The Young Talented actor Hikash Nair is one of the rare actor who entered bollywood with screen play and direction than turned actor. His First Hindi Album As screenplay writer and director was Yeh Dooriyan which was well appreciated by everyone. During the shoot of this album Hikash made up his mind to become an actor. He worked for many short films in an important roles were Ek Badlav, Witchman, Nazariya etc.
Hikash Nair has fair complexion and is ready to accept any challenging roles whether is lead role negative role or any Friendly appearance role.
His coming films and albums include one Devotional video album, Bhojpuri Album and many add shoots for Print and Media Publicity.
He can be contact thru his PR Rajeev Dutta On his mobile No. 9819060436
Some of His working stills
पंजाब के दिलो की धङकन कहे जाने वाले मशहूर पंजाबी गायक दिल संधु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”रेडी टू रॉक” को लेकर चर्चा में हैं i फिल्म की बात करे तो फिल्मो में आने के पहले वे अपने गानो से दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं i बात करे ”रेडी टू रॉक ” की तो उनकी यह पहली मूवी हैं i इस बात पर दिल संधु का कहना हैं की इस फिल्म में उनका मुख्य किरदार हैं i और फिल्मो में गाने भी उन्होंने ही गाया हैं, और इस फिल्म में दर्शकों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा जिसमे गाने के बोल को एक नये अंदाज में पेश किया गया हैं i इस फिल्म को लेकर संधु बहुत उत्साहित हैं और उनका कहना हैं की वे जिस तरह से उनके गानो को दर्शकों ने प्यार दिया हैं उसी तरह एक एक्टर के किरदार में भी दर्शकों का का भरपूर प्यार उन्हें मिलेगा जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी !
बॉलीवुड में इंट्री की राह में बड़ा कदम रखते हुए मशहूर फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एक हिंदी अल्बम के लिए गाना शूट किया है । माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानने वाली रानी ने हाल फिलहाल मे सारेगामा फेम विजेता प्रशांत चौहान का एक हिंदी वीडियो अल्बम चोरी चोरी शूट की हैं जिनमे रानी के ऊपर एक गाना फिल्माया गया है और इस पुरे गाने का थीम ही रानी के ऊपर है । रानी चटर्जी ने बताया की वे बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर हिंदी सिनेमा में भी बड़ी दमदार भूमिका में उतरने वाली हैं जिसके लिए बात काफी जोर शोर से चल रही है और नतीज़ा सकारात्मक रहने पर वे बहुत ही जल्द उस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी भी शुरू करेंगी ।
भोजपुरी फिल्म जगत में गिनी चुनी लेकिन तथ्यात्मक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक ब्रज भूषण ने अपने आगामी भोजपुरी फिल्म ” मोहब्बत के सौगात की उद्घोषणा मुम्बई में एक सादे समारोह में किया । पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर के अधीन बनने वाली फिल्म मोहब्बत के सौगात की निर्मात्री हैं पल्लवी प्रकाश । फिल्म से सम्बंधित बाकी की जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी ।
निर्माता और चरिसमा स्पा के मालिक ने अपने जन्मदिन पर फिल्म टीवी और कॉर्पोरेट जगत से जुड़े अपने दोस्तों को आमंत्रित किया जुहू के नोवोटेल होटल में। क्रिकेटर श्रीशांत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ आये ,वहीँ किरण ज़ंजानी अपनी पत्नी ऋतू के साथ आये। साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह,सोनू कक्कर ,टोनी कक्कर ,अनिरुद्ध ,प्रत्युषा बनर्जी ,राहुल सिंह ,फ़िरोज़ ,ब्राईट के योगेश लखानी ,चंदू पटेल ,चेस्टा भगत ,संगीतकार राजकिरण ,डी जे शेजवूड और कई लोग पार्टी में आये। पार्टी देर रात तक चली जहाँ माणिक सोनी ने एक बड़ा केक काटा और खूब डांस और संगीत चला।