”होगी प्यार की जीत” का फर्स्ट लुक जारी

फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज प्रा ली के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘होगी प्यार की जीत’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया .और यह फ़िल्म 9 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है.निर्माता राहुल कपूर द्वारा निर्माण की गई इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबड़ा मुख्य भूमिका में है.इस फ़िल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी द्वारा किया गया है जिन्होंने एक धमाकेदार एक्शन फ़िल्म बनायीं है जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे.

इस फ़िल्म का लेखन अशलम शेख ने किया है .जिन्होंने एक बेहतरीन कहानी इस फ़िल्म की दी है.फ़िल्म के गानो की बात करे तो फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत घुंघुरू और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह द्वारा दिया गया है.फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन दिलीप यादव द्वारा दिए गए है और कैमरामैन है नीतू इक़बाल सिंह.

hogi Pyaar Ki jeet

फ़िल्म में खेसारी लाल यादव,स्वीटी छाबड़ा, अवधेश मिश्रा, राजन मोदी, बृजेश त्रिपाठी, अयाज़ खान, अनूप अरोड़ा, मनोज टाइगर, किरण यादव, कृष्णा कुमार, उज़ैर ख़ान, पल्लवी कोली, नीलम पाण्डेय,

इला पाण्डेय, अपर्णा पाठक, संतोष श्रीवास्तव, महेश आचार्य, इरफ़ान, पंकज तिवारी, संतोष पहलवान, प्रमोद गोस्वामी सहित अन्य कई जाने माने कलाकार है.इस फ़िल्म के प्रचार प्रसार जाने माने पी आर ओ संजय भूषण पटियाला कर रहे है.

“एक रजाई तीन लुगाई”

एक्शन स्टार यश कुमार आज कल बिहार में डायनमिक डायरेक्टर मंजुल ठाकुर की भोजपुरी फिल्म “एक रजाई तीन लुगाई” की शूटिंग में बिजी है ! यह फिल्म पूरी तरह कॉमेडी ,रोमांस और एक्शन से भरपूर है ! यश कुमार इस बार तीन खूबसूरत हसीनाएं अनु उपाध्याय,शुभ्रा घोष,दिया सिंह के साथ यश कुमार बिजी “एक रजाई तीन लुगाई” की शूटिंग में के साथ रोमांस करते बड़े पर्दे नजर आने वाले है ! ये तीनो खूबसूरत हसीनाएं भोजपुरी इंडस्टरी में नई है ,तीनो को खूब हसते है रोमांस करते है ! इस फिल्म की शूटिंग आज कल बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में चल रही है ! हॉल में प्रदर्शित यश कुमार की फिल्म ”इच्छाधारी” बिहार झारखण्ड में सुपर हिट होने के बाद अब मुंबई में ५ ऑगस्ट को रिलीज़ किया

ek Rajai teen lugai

रवि किशन ने लिया कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से बदला

कलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में कुछ हफ़्तों पहले भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन,मनोज तिवारी,दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव गेस्ट बनकर गए थे जहा कॉमेडी नाइट्स बचाओ की टीम ने बहुत मजाक उड़ाया था,और अब उसी का जवाब देने वापस एक बार फिर इसी शो में पहुचे रवि किशन ,मनोज तिवारी और निरहुआ ने इस शो के सभी कॉमेडियनों का भरकर मजाक उड़ाया और बदला लिया.सुपरस्टार रवि किशन ने ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की जम कर मजाक उड़ाई.

31 जुलाई रविवार को यह शो टेलीकास्ट होने वाला है जिसमे रवि किशन कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को उनके शुरुवाती कैरियर के दिनों की भी याद करायी जहा रवि किशन ने ना बोलने वाले फिल्मो में कृष्णा ने काम किया था .और भी कई मस्ती मजाक और धमाल होने वाला है इस रविवार जिसे देखने के लिए सभी है काफी बेकरार.

Ravi-kishen

सुपरस्टार रवि किशन की हाल ही में ‘ये है मोहब्बते’ रिलीज़ हुई है और बहुत जल्द ‘धर्म के सौदागर’ प्रदर्शित होने वाली है .अगस्त से रवि किशन फ़िल्म ‘परिवार के बाबू’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

दिल फेक निक्कमे’ से आर्यन पटेल की धमाकेदार एंट्री !

सूरज शुक्ला फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘दिल फेक निक्कमे’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है अभिनेता आर्यन पटेल जो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्तशाहित है.फॅमिली ड्रामा और कॉमेडी के भरपूर इस फ़िल्म से दर्शक काफी एंटरटेन होने वाले है.

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहनेवाले आर्यन पटेल को 11 वर्ष की उम्र में ही अभिनय करने का चस्का लग गया था .पढाई पूरी करने के बाद एक्टिंग सिखने और थिएटर में एक्टिंग करने के लिये आर्यन अहमदाबाद आये और वहा से उनका एक्टिंग सफ़र शुरू हुआ.

aryan Patel

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आर्यन पटेल ने फ़िल्म के शुरु होने से पहले काफी कुछ सीखा क्योंकि यह एक कॉमेडी फ़िल्म है और आर्यन का मानना है की लोगो को हसाना काफी मुश्किल का काम है इसलिए उन्होंने काफी मेहनत की और फ़िल्म में अपना पूरा योगदान बड़े अच्छी तरह से दिया.कई साल से एक अच्छी फ़िल्म की तलाश के बाद इस फ़िल्म में काम करने के बाद अब आर्यन को इस फ़िल्म को लेकर काफी उम्मीद है.

‘बाग़ी इश्क’ का धूम धाम से ट्रेलर लांच किया गया

फ़िल्मो में कई अलग अलग तरह की लव स्टोरी अब तक दर्शको ने देखा है लेकिन पहली बार बड़े परदे पर बागी इश्क़ दर्शको को देखने मिलेगी.निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म ‘बाग़ी इश्क़’ जिसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर लांच पिछले दिनों मुंबई के मीरा रोड स्तिथ और नामचीन होटल में बड़े ही धूम धाम से किया गया.इस अवसर पर फ़िल्म से जुड़े सभी लोग उपस्तिथ थे.इस फ़िल्म का निर्माण हेमंत गुप्ता और मनोज गुप्ता द्वरा किया गया है .इस अवसर के निर्माता हेमंत गुप्ता के बेट आदित्य गुप्ताे का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया और ट्रेलर लांच के साथ साथ जन्मदिन की पार्टी में भी सभी ने पार्टी को बहुत एन्जॉय किया.

Bagi Ishq

मनोज पाण्डेय द्वारा लिखी गई इस फ़िल्म में संदीप सिंह राजपूत,प्रियंका पंडित ,अवधेश मिश्रा,मनोज सिंह टाइगर,सुजान सिंह,प्रीती सिंह,प्रेरणा सुषमा ,राकेश त्रिपाठी,माहि गुप्ता,कनक पाण्डेय,यादवेन्द्र यादव जैसे जाने माने कलाकार नजर आएँगे.फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है राजेश मिश्रा और मुन्ना दुबे ने.फ़िल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.