www.routledge.com

‘तोहरा ठुमका पर दोहा क़तर हिलेला ‘ का मुहूर्त सम्पन ।

‘तोहरा ठुमका पर दोहा क़तर हिलेला ‘ का मुहूर्त सम्पन ।

भोजपुरी इंडस्ट्री में आये दिन कई म्यूजिक एल्बम का निर्माण होते आया है लेकिन पहली बार एक ऐसे एल्बम का निर्माण किया जा रहा है जिसमे दर्शको के मनोरंजन का भरपूर मसाला होगा.चित्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस एल्बम का निर्माण सचिन यादव और सूरज राज के द्वारा किया जा रहा है और इस फिल्म का निर्देशन करेंगे सचिन यादव.इस एल्बम के सह निर्माता चन्दन पाल है .इस एल्बम के गाने के गीत लिखे है विजय राज यादव ,राकेश सिंह और माइकल बिहारी ने वही संगीत अनुज तिवारी द्वारा दिया है,इन गीतों को अपने स्वर दिया है विजय राज एवं प्रदीप चौबे.इस एल्बम के मुख्य कलाकार है परनिका चंडोक, जोया शेख़, ज्योति ओझा, विजय राज,सचीन यादव , सूरज राज प्रदीप चौबे ,चन्दन पाल,इस एल्बम को जल्द दर्शको के मनोरंजन के लिए रिलीज़ किया जाएगा.

Comments are closed.