Rupesh R. Babu Busy With Short Film Deewangi Ek Pagalpan Hai

शॉर्ट फिल्‍म ‘दीवानगी एक पागलपन है’ की शूटिंग में व्यस्त रूपेश आर बाबू

सिनेमा के बदलते दौर में आज कल शॉर्ट फिल्‍मों का चलन भी काफी बढ़ गया है। खासकर डिजिटलाइजेशन के बाद जहां एक ओर फुल लेंग्‍थ फिल्‍मों पर भी उसका असर है, वहीं, मेन स्‍ट्रीम फिल्‍म मेकर भी शॉर्ट फिल्‍में बनाने में रूची ले रहे हैं। शॉर्ट फिल्‍म बनाने वाले ऐसे ही लोगों में अब एक और नाम जुड़ गया है लोकप्रिय अभिनेता रूपेश आर बाबू का। रूपेश आर बाबू इन दिनों मोतिहारी में अपनी शॉर्ट फिल्‍म ‘दीवानगी एक पागलपन है’ की शूटिंग कर रहे हैं। विद्याश्री प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही इस फिल्‍म के निर्माता वी डी मिश्रा व रंजन यादव और निर्देशक राहुल श्रीवास्‍तव हैं।

शॉर्ट फिल्‍म ‘दीवानगी एक पागलपन है’ को लेकर उत्‍साहित अभिनेता रूपेश आर बाबू ने कहा कि समय की कमी और जिंदगी की भागदौर में सिनेमा के इतिहास में शॉर्ट फिल्‍म की विद्या का जन्‍म हुआ, जो काफी हद तक सिनेमा में बदलाव के लिए सकारात्‍मक रूझान है। नए फिल्‍म मेकरों के अलावा बड़े – बड़े अभिनेता और फिल्‍मकार शॉर्ट फिल्‍में बना रहे हैं और उनके प्रयास को दर्शकों का प्‍यार भी मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि इसलिए मैंने जमाने के साथ चलना जरूरी समझा और आज मैं यह फिल्‍म कर रहा हूं। उम्‍मीद है दर्शकों को ये फिल्‍म पसंद आयेगी।

मोतिहारी में अपनी फिल्‍म की शूटिंग कर रहे रूपेश आर बाबू ने बिहार में बाढ़ की भीषण तबाही पर भी दुख जाहिर किया और कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं होता है। मगर उससे बचाव और बाढ़ पीडि़तों की मदद को हम आगे आ सकते हैं। इस आफत के समय उन्‍हें मानसिक और आर्थिक सपोर्ट कर सकते हैं और मैं करता भी हूं। साथ ही मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि बिहार में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की मदद को सबको आगे आना चाहिए। खास कर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों से मेरा ये आग्रह है कि कम से कम वे पहल करें, ताकि उनकी मदद का जूनून और लोगों में बढ़ सके। यह सब जानकारी रूपेश आर बाबू के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी !

Actress Neha Bansal Celebrates Ganpati Utsav

एक्ट्रेस नेहा बंसल ने ख़ुशी- खुसी बिदा किया गणपति बाबा को
अभिनेत्री व प्रोड्यूसर नेहा बंसल ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर अपने फैंस और चाहने वालों को बधाई दी और कहा कि गणपति जी हमारे दिल के करीब हैं। वे हर साल आते हैं और हमारे सारे दुखो का हर लेते हैं। वे हमारे बीच शांति, भाईचारा और प्रेम का संदेश लेकर आते हैं और हमें खुशियां दे जाते हैं। हमें उनका हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्ट्रेस नेहा बंसल ने ख़ुशी- खुसी बिदा किया गणपति बाबा को नेक्स्ट साल फिर से जल्दी से आएंगे गणपति बाप्पा !
नेहा बंसल ने कहा कि गणेश जी ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता हैं। प्रत्येक नया कार्य शुरू करने से पहले उनकी पूजा की जाती है, इसलिए वे और भी खास हैं। नेहा बंसल ने भगवान गणेश से बिहार के बाढ़ पीडि़तों को संकट की इस घड़ी से निकालने के लिए प्रार्थना की और कहा कि हम भी बिहार के लोगों के साथ हैं। जो हम से मदद बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं। भगवन गणेश अब आये हैं, तो वही सारे विघ्‍न दूर करेंगे। मुंबई में आई भरी बारिश के कारन जो तबाही आई है उस से जल्दी निजात दिलाएंगे गणपति बाबा घबड़ाने की जरुरत नही है !


नेहा बंसल ने कहा कि बप्‍पा की कृपा इंडस्‍ट्री पर हमेशा से रही है, जिसके वजह से आज न सिर्फ यह इंडस्‍ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, बल्कि दूसरी इंडस्‍ट्री के फिल्‍म मेकरों और कलाकारों को भी आकर्षित कर रही है। हम उम्‍मीद करते हैं कि बप्‍पा की कृपा ऐसे ही इंडस्‍ट्री और कलाकारों पर बनी रहे। जल्द ही मेरी कई हिंदी फिल्मे रिलीज़ होने होने वाली है !

Trailer Launch – Rachna No Dabbo featuring Freddy Daruwala

Love Stories have always enthralled the audiences and *Rachna no Dabbo* is here to present a different take. Rachna No Dabbo is a Gujarati movie which is a light hearted Love Story. The movie is set in today’s time and among today’s youth dealing with the everyday things the youth of today face. *Freddy Daruwala* and *Shalini Pandey* play Rachna and Dabbu, a very much in love couple.  The film is a fresh new take on Love Stories and also depicts the inner conflicts faced by the youth today.

Rachna No Dabbo revolves around the couple’s lives and also includes the lives of their families creating a very fun setting to the Film’s story. The film touches a lot of everyday nuances which couples today can relate to and go through every single day. This also adds to the connection with audiences as the audiences will find the characters of Rachna No Dabbo very relatable, real and closer to their own lives and their story.

The onscreen chemistry between the lead couple is to be seen and is very real with nuances taken from real life. The USP of the film is the fresh approach of the team, be it in the way the story is narrated to the audiences, the Stunning visuals of the film or the execution. The approach of the team was to present a beautiful film for the audiences.

The film is Produced by *Saptarishi Cinevision and Suryamaan Productions in Association with Veronica Productions Ltd. and distributed worldwide by Purple Bull Entertainment.*

The film is directed by Rajan Joynar.

Producer-Kshitij Bhardwaj, Sushil K. Pandey,

Co-Producer – Hitesh Rupareliya

Creative Producer Sanjeev Kumar

Associate Producer – Sarita Singh

DOP-Kishor Raut

Executive Producer-Rahul Pandey

Line Producer-Gaurav Babbar

Music – Vipin Patwa, Parth Thakkar

Lyrics – Dilip Rawal.

For more updates on Rachna No Dabbo you can connect with us on our social networks;

https://www.facebook.com/RachnaNoDabbo

https://twitter.com/RachnaNoDabbo

https://www.instagram.com/RachnaNoDabbo/

Ravi Kishen As Sanki Daroga A Bhojpuri film

अब सनकी दारोगा के रूप में रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन जल्द ही एक ऐसे लुक में दिखेंगे , जिन्हें देखने की चाहत उनके फैन्स में बरसों से थी । मंगलवार को भोजपुरी फ़िल्म जगत एक ऐसे कार्यक्रम का गवाह बना जो  इस इंडस्ट्रीज में अब तक नही हुआ है । आम तौर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत में किसी फिल्म का मुहूर्त या तो पार्टी  के साथ या भी गाने की रिकॉर्डिंग के साथ होती है लेकिन डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फिल्म  सनकी दरोगा की शुरुआत फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रवि किशन के किरदार को दर्शाते हुए एक टीजर की लॉन्चिंग और गणपति बप्पा की आराधना करते हुए फ़िल्म की यूनिट को फिल्मा कर किया गया ।

चूंकि सोशल मीडिया पर सुबह से ही फ़िल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया था इसीलिए फ़िल्म को लेकर उत्सुकता भी काफी देखी गई और कई वितरक भी इस मौके पर पहुचे और उनमें फ़िल्म को लेकर उत्सुकता देखी गई ।उल्लेखनीय है कि सनकी दरोगा का निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा और प्रेम गोरागांधी द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया और तेजल शाह । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के  प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है । सनकी दरोगा में मेगा स्टार रवि किशन के साथ हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है । रवि किशन ने इस मौके पर कहा कि सनकी दरोगा के लिए वे खास तैयारी कर रहे हैं क्योंकि सब्जेक्ट के हिसाब से खुद को वे किरदार में ढालना चाहते हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Actress Anjana Singh To Perform  Again In Doha On Bakri Eid

दोहा में फिर लगेगा अंजना सिंह का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल अंजना सिंह का ठुमका इस बकरीद पर एक बार फिर कतार की राजधानी दोहा में लगने जा रहा है । अंजना सिंह सुपर स्टार पवन सिंह  , बताशा चाचा मनोज टाईगर , डांसिंग क्वीन संभावना सेठ , रिंकू घोष , स्वीटी छावड़ा के साथ एशियाई टाऊन एम्फी थियेटर सनाया में भोजपुरी धमाका बकरीद शो का हिस्सा बनेगी ।

अंजना सिंह ने बताया कि दोहा में भोजपुरी दर्शको को भरपुर प्यार मिलता है । दोहा रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि दोहा में यह उनका पांचवा ट्रीप है । शो का आयोजन विजन ग्रुप द्वारा किया जा रहा है ।  ———Uday Bhagat (PRO)