Day Two – Aura Fashion Week
The sequence were directed by renowned show director Kapil Gauhri and Styled by Nishankh Sainani.
The grand opening was done by Rina Dhaka who has been closely working with the fashion& film industry over the years. Her classy and elegant collection made everyone’s head turn. The beautiful mix of white, gold and some bight evening shades were sight for eyes.
The fashion show saw ethereal designs by Rina Dhaka, Ashfaque Ahmad, Salil Kapoor, Mukesh Dubey, Akash Rajput , Anjini Sharma along with Dipti and Pallavi.
Colorz n Style Presented Pallavi and Dipti presented a perfect summer ready collection with prints that was inspired by nature. On the other hand Mukesh Dubey’s collection was all about sustainable fashion. Ashfaque Ahmad showcased his collection which reflected rich fabric with surface ornamentation. Anjini Sharma’s ensembles were Aphrodite like and gave message of rediscovery and self love. Label house of Salil Kapoor presents an ethnic fusion collection for the modern Indian Groom.
Collection by Akash Rajput and by his Label Aham denotes the state of supreme self awareness and boundless consciousness. Chand bari by Sajan Rupani showcased beautiful collection of ethnic wear in dreamy set up.
Founder Piyush Agarwal said we were super excited to do this event as it was like a breath of fresh air for all fashion enthusiast in Delhi and NCR.
While Ms Meenkashi said it is lovely to have fashion lovers coming in and joining us at our physical event.
The show was Co-powered by Patanjali, Patanjali paridhan and Lapcrae. Associate Partner was Oxnineer and supported by Colour and Style, Adata, Gem mines, Hype, Meraki group, Digitly, Gaurav Sharma, Prag Hospitality. Model by 57 milestone.
Sunrix solar and oxineer packaged drinking water are leading brands who sponsored the event. Sunrix aims to build “Green India” through harnessing abundant solar radiation and to achieve energy security for the country. Oxineer is a solution for drinking water supply in PAN India.
द्वापरयुग से कलयुग तक परंपरा निभाने वाले पांचाल नरेश के इर्दगिर्द घूमती है फ़िल्म चल झुट्ठा
भोजपुरी सिनेमा के बदलते परिवेश में जहां भोजपुरी सिनेमा का चौथा दौर लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ है और एक बार फिर संपूर्ण पारिवारिक फिल्मों के निर्माण का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग भव्य पैमाने पर यूनिक स्टोरी के साथ शूटिंग पूर्ण कर ली गई है। इस फ़िल्म में आज के माहौल को देखते हुए फिल्म की कथानक में मनोरंजन के साथ-साथ सिनेप्रेमियों के लिए संदेश भी दिया जा रहा है।
फिल्म के लेखक-निर्देशक विकास दास ने कहा कि हर कोई फ़िल्म निर्देशक कहता है कि हमारी फिल्म की कहानी सबसे यूनिक है। परन्तु होती नहीं क्योंकि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों का कथा पटकथा का ताना-बाना घर-परिवार और समाज को लेकर बुना जाता है, किन्तु हमारी फिल्म चल झुट्ठा की कथा-पटकथा की रचना द्वापरयुग में महाभारत काल के पांचाल नरेश राजा द्रुपद और उनकी सुपुत्री द्रोपदी के स्वयंवर को मूल आधार बनाकर किया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि पांचाल नरेश के वंशज इस काल के समय कलयुग में भी उनकी स्वयंवर प्रथा को बरकरार रखे हुए हैं। उनके घर में कन्याओं की शादी तभी होगी, जब कोई नवयुवक स्वयंवर में जीत हासिल करेगा। आगे निर्देशक ने कहा कि अब स्वयंवर में शर्त क्या है? स्वयंवर जीतने की शर्त क्या है? किस तरह स्वयंवर की रचना की गई है? क्या पांचाल नरेश के वंशज अपनी कन्याओं की शादी कर पाते हैं? ये सब आपको फ़िल्म देखकर ही पता चल पाएगा। इसके अलावा आज की सबसे बड़ी समस्या दहेज प्रथा, जो दानव का रूप लेकर मानव के अंदर समाहित है और लड़कियों की शादी के में लड़के वालों की तरफ से अच्छा खासा दहेज मांगा जाता है। उस पर किस तरह से यह फिल्म कुठाराघात कर पाएगी? ये भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा।
एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के तीनों नवयुवक अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल और अमित राजभर की कहानी है, इन्होंने बताया कि हम तीनों ही झूठ के सहारे अपनी इमारत बुलंद करना चाहते हैं। फिर हम किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है? कितना हास-परिहास होता है, हमारा कितना मनोबल टूटता और बढ़ता है? ये सब फ़िल्म के कई ऐसे दिलचस्प मोड़ हैं। जो दर्शकों को खुद से कनेक्ट करने में आसानी होगी।
राजा पंचाल के वंशज के किरदार में मंझे हुए अभिनेता पप्पू यादव हैं, जो आज भी अपने आपको राजा मानते हैं, उनका सामना वे तीनों युवक किस तरह से कर पाते हैं? किस तरह से स्वयंवर में शामिल होकर के हार या जीत हासिल करते हैं। इसी तरह से कई दिलचस्प कथानक को आत्मसात किए हुए फिल्म चल झुट्ठा बनाई जा रही है, जो वाकई दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन की करेगी। इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। जोकि संपूर्ण पारिवारिक सिनेमा है।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के कस्बा मुंगरा बादशाहपुर में राधेश्याम पैलेस, द्विवेदी पैराडाइज कॉलेज, ग्राम सराय फत्तू, रैचन्दा सहित आसपास के कई ग्रामीण रमणीय क्षेत्रों में की गई है। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक विकास दास, संगीतकार अनुज तिवारी, डीओपी इनायत अली, फाइट मास्टर जय विष्ठा, कला निर्देशक पवन शर्मा, ईपी विजय यादव, प्रोडक्शन कण्ट्रोलर शिवशंकर यादव और फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, अरविन्द मौर्या हैं।
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल, अमित राजभर, निशा सिंह, अनन्दिता गिरी, रिया सारीवान, पप्पू यादव, बृजेश कुमार पांडेय सोनू, रमजान शाह, चन्दन सिंह, राम विश्वकर्मा, दीपक पंडित, फूल चन्द्र, मनोज प्रियतम इत्यादि हैं।
दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की आर्मी का मुम्बई में भव्य मुहूर्त संपन्न
निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी आर्मी का शुभारंभ, शूटिंग शुरू
“आज मोदी सरकार की पूरी दुनिया को खुली चेतावनी है कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, वो जीवित नही बचेगा। जब से मोदी सरकार आई है, उन्होंने अपनी आर्मी को दुश्मन को मारने की पूरी छूट दी है। अतीत में हमारे जवानों को सरकार की तरफ से आदेश नही मिलता था, मगर मोदी सरकार ने हमारी आर्मी के जवानों को पूरी छूट दी है कि बॉर्डर पर निगाह डालने वाले दुश्मनों को दौड़ा कर मारें, उनके घर मे घुसकर मारें।” यह जोश भरी बातें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। दरअसल निरहुआ आर्मी नाम की एक फ़िल्म कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग देश के बॉर्डर पर की जाएगी।
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म आर्मी का भव्य मुहूर्त करके मुम्बई के तुलसी बिहार में शूटिंग शुरू की गई। मुरली लालवानी कृत इस शानदार फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जबकि लेखक मुरली लालवानी हैं। ईगल होम एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म आर्मी के मुहूर्त के साथ आज इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। निरहुआ और ऋतु सिंह पर आज एक रोमांटिक गीत शूट किया गया, मगर यह फ़िल्म एक्शन पैक्ड होगी जिसमें बॉर्डर पर शूटिंग से लेकर हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि आर्मी में जाऊं। कोलकाता में पढ़ाई के दौरान मैंने एनसीसी में आर्मी की ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन हाइट कम होने की वजह से मेरा सेलेक्शन नही हो पाया। फिल्मो में आने के बाद भी मेरा सपना था कि आर्मी के ऊपर कोई फ़िल्म करूँ। मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि आर्मी फ़िल्म में काम कर रहा हूँ।
निरहुआ ने आगे बताया कि फ़िल्म आर्मी में मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी है। बहुत रिसर्च और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना पड़ रहा है। मेरा मानना है कि आर्मी के जवान ही रियल हीरो होते हैं। यह फ़िल्म तमाम जवानों को समर्पित है। इस फ़िल्म में हम यह बता रहे है कि हर नागरिक की जिम्मेदारी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने की होती है।
ऋतु सिंह ने यहां मीडिया से बताया कि इस फ़िल्म आर्मी में वह दिनेश लाल यादव की पत्नी का रोल कर रही हैं जो बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है।
फ़िल्म के लेखक निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक्शन से भरपूर एक शानदार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव और ऋतु सिंह की जोड़ी कमाल करने जा रही है। हम रियल लोकेशंस पर इसे शूट करेंगे और फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक सन्देश भी देगी।
पवन सिंह की भोजपुरिया राजा, सत्या, वांटेड, क्रेक फाईटर आदि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह देशभक्ति के जज़्बे से भरी एक फ़िल्म है और आर्मी की अहमियत को दर्शाने वाला सिनेमा है।
फ़िल्म के लेखक मुरली लालवानी हैं, जिन्होंने सधे हुए संवाद और किसी हुई पटकथा लिखा है। मधुर संगीत बनाया है संगीतकार ओम झा ने। छायांकन मनोज कुमार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर सन्नी शाह हैं। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू) और निर्माण नियंत्रक कमल यादव हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, ऋतु सिंह, जय सिंह, आदित्य शुक्ला, नीरज शर्मा, बाल कलाकार माही मिश्रा, रितेश कुमार आदि हैं।
SITI Networks Limited announces Next-Gen Set Top Box with Superior Entertainment Experience
19, March 2021, Kolkata: The SITI PlayTop Magic, androidtv certified 4K HDR Set-Top Box, can make any TV smart by enabling customers to use all Android TV features along with their SITI Digital Cable TV using a single remote on their existing TV. Customers will be able to access Google’s Android TV Play Store for downloading apps and games of their choice.
The remote, which will control both the SITI PlayTop Magic STB and customer’s TV, will be voice-enabled with Google Assistant built-in; so no more moving through channels, press the microphone on the remote and ask what you want to see. Customers will also be able to cast from their mobile phones/tablets onto their TV screens using the SITI PlayTop Magic STB, which has Chromecast built-in. The STB will also enable bringing customers closer with their loved ones by allowing Google Duo-based video calling directly from their living room’s comfort using their TV. This next-generation Android TV Set-Top Box, launched by SITI NETWORKS, will also work with Google Home and bring home automationfeatures.
SITI PlayTop Magic STB will also enable customers to record linear TV using just a pen drive. The STB also come pre-loaded with Amazon Prime Video. Amazon Prime offers unlimited streaming of the latest and exclusive movies, TV shows, stand-up comedy, Amazon Originals, and much more, all with the ease of finding what customers love to watch in one place. One of the SITI PlayTop Magic STB’s unique features is that it can work with any ISP or even a mobile Hotspot, with the latter ensuring thatcustomers will be able to watch their favourite OTT shows and play games on their TV screen even through their mobile 4G connection.
SITI PlayTop Magic STB uses NAGRA’s card-less content security solution. The SITI PlayTop Magic STB is built on Realtek’s most advanced high-performance chip, making it most suitable for a superior entertainment experience.
Apart from the SITI PlayTop Magic Set-Top Box, SITI NETWORKS LTD. also announced the SITI PlayTop Magic mobile app’s launch. This app, available on both iOS and Android platforms, brings a single subscription for multiple OTT apps like Hungama Play, Shemaroo Me and Adda Times in customers palms. This app will allow customers not to miss their favourite entertainment and selected live channels even when they are not in front of their televisions. Like Cable TV, the App subscriptions too may be recharged online or through their existing local cable operators.The entire OTT solution was developed by Claysol Media Labs, which leverages Appear TV next generation transcoding and origin solution integrated with Amazon AWS Cloud Services features, CDN and the latest content framework.
Mr. Suresh Sethiya, Director of Indian Cable Net Company Limited (ICNCL), a Joint Venture partner of SITI Networks Limited, mentioned:
“We are delighted to bring SITI PlayTop Magic Set-Top Box and Apps to our customers. With the launch of SITI PlayTop Magic STB, customers now need not buy a Smart TV.Connecting the SITI PlayTop Magic STB will enable customers to get all Android TV features, including Voice Remote, Google Assistant, Google Home, and even calling their loved ones directly from their living rooms’ comfort through Google Duo.
The SITI PlayTop Magic app enables a single subscription for multiple OTT apps apart from linear television channels in customers’ palms.Customers using the SITI PlayTop MagicSTB or the app will be able to recharge online or through their local cable operators.
The SITI PlayTop MagicAndroid TV Set-Top Box and our iOS/Android apps will provide a next-generation, superior entertainment experience for our customers. I would want to congratulate our Technology, Infrastructure& Apppartners for seamlessly coming together in the launch and rollout of the SITI PlayTop MagicSTB and App.”
While launching the SITI PlayTop Magic Android Set-Top Box and iOS/Android Apps, Mr. Anil Malhotra, CEO of SITI Networks Limited, mentioned:
“We are excited to bring our Next Gen SITI PlayTop Magic Android TV Set Top Box and iOS/Android Apps to our customers. SITI has been at the forefront of delighting our customers with the latest technology. The launch of SITI PlayTop is another step in our commitment to bring Superior Entertainment Experience to our customers. This box will make any TV Smart while bringing SITI HD+ Digital Cable Television’s ultimate viewing experience with a DVR facility. I would welcome our customers also to experience our apps available on both Apple App Store and Android Play Store.”
The SITI PlayTop Magic Set-Top Box will be available to SITI Networks Ltd. customers in stages, with the immediate launch in India’s eastern states, who wish to upgrade to a Superior Entertainment Experience. The SITI PlayTop Magic app is available on Apple App Store and Android Play Store for mobile and tablet phones across India. To login to the app, SITI customers will need to authenticate their SITI Virtual Card Numbers and mobile numbers through an OTP.
योगेश कुमार के बर्थडे पर किम्मी शर्मा के सांग “लंबी जुदाई” की सक्सेस पार्टी भी मनाई गई
वाई के सीरीज से रिलिज लंबी जुदाई गाने को मिले हैं एक मिलियन se jayada व्यूज, नेक्स्ट प्रोजेक्ट रश्के कमर का भी एलान
मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में संगीतकार और वीडियो डायरेक्टर योगेश कुमार का बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया गया। यहां उनके आने वाले प्रोजेक्ट रश्के कमर का एनाउंसमेंट भी किया गया जिसे योगेश कुमार ने रिक्रिएट किया है। इसमें किम्मी शर्मा ने आवाज़ दी है और वही इसके वीडियो में भी नजर आएंगी। इस song ka music recreate or वीडियो योगेश कुमार ने डायरेक्ट किया है जो जल्द रिलीज होने वाला है।
सिंगर किम्मी शर्मा का सांग “लंबी जुदाई” के व्यूज एक मिलियन से ज़्यादा हो गए हैं उसका सेलेब्रेशन भी योगेश कुमार के जन्मदिन समारोह में मनाया गया। लंबी जुदाई गीत को योगेश कुमार ने रिक्रिएट किया है जबकि वीडियो भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है। इस वीडियो में किम्मी शर्मा नजर आ रही हैं। ये गीत वाई के सीरीज से रिलीज़ हुआ है और रश्के कमर भी इसी म्युज़िक कम्पनी से रिलीज होगा।
आपको बता दें कि सिंगर और परफॉर्मर किम्मी शर्मा पिछले 15 वर्षों से एक प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर काम कर रही हैं और playback singing 2017 se shuru ki hai inka pehla गीत टी सीरीज से release 2017 main huva tha. लंबी जुदाई का वीडियो मुम्बई में वाई के स्टुडियो में शूट किया गया था, जिसे वन मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल गए हैं और इस वजह से पूरी टीम उत्साहित है।
आपको बता दें कि योगेश कुमार pichle 17 वर्षो से sangeet se jude hai, pichle kuch salon se म्यूज़िक इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। हाल ही में इनका “भोले हैं शम्भू” गीत रिलीज हुआ था। Jisko Madhya Pradesh k शिवधाम Omkareshwar , Maheshwar, jaam gate, or mumbai में यह शूट किया गया था। जिसको योगेश कुमार ने gaya, likha, music actor and डायरेक्ट किया था. यह गाना भी वाई के सीरीज से जारी हुआ था जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
अब सबकी निगाहें रश्के कमर गीत पर हैं जो जल्द रिलीज होने वाला है। संगीतकार योगेश कुमार ने बताया कि मैं अपने सभी चाहने वालो का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे बर्थडे विश किया। हम सब आगे भी अच्छे अच्छे गाने बनाते रहेंगे, यह हमारा वादा है।