प्रियंका सिंह का नीलम गिरी स्टारर वीडियो सांग परदेसिया रिलीज होते ही हुआ वायरल
ब्लॉकबस्टर हिट गाना छलकत हमरो जवानियाँ फेम पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह का गाया हुआ नया भोजपुरी गीत परदेसिया वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है। जिसमें प्रियंका सिंह अपनी आवाज का जो जादू बिखेरा है वो सुनते ही बनता है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हिन्दी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से भी रिलीज किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रेंडिंग गर्ल का खिताब पाने वाली भोजपुरी की नई सेंसेशन ट्रेंडिंग गर्ल ऐक्ट्रेस नीलम गिरि ने परदेसिया वीडियो सांग में अपनी मोहक अदा का जलवा बिखेर रही हैं। उनके साथ अमरदीप फोगट भी दिखाई दे रहें हैं। जो एक सुप्रसिद्ध मॉडल और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो का जाना माना चेहरा हैं। इस बेहतरीन विडियो सांग में नीलम गिरि का लुक, उनका कॉस्ट्यूम्स और उनकी परफॉर्मेंस कमाल की लग रही है। अमरदीप फोगट के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लाजवाब है। इस म्यूज़िक वीडियो की लोकेशन भी बड़ी अद्भुत है। फेमस सिंगर प्रियंका सिंह की शानदार आवाज़ में गाए गए इस गीत परदेसिया के विडियो में नीलम गिरि का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। नीलम गिरि ने इस सांग में एक विरहन प्रेमिका के विरह का दर्द को बखूबी बयां किया है। इस सॉंग में नीलम अपने महबूब अमरदीप की बेवाफई में अपनी जन दे देती हैं। वे गाने में सिर्फ और सिर्फ अमरदीप की यादों में जी रही है। मगर अमर अपनी प्रेमिका की वजह किसी और की बाहों में है।
गौरतलब है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शानदार वीडियो सांग परदेसिया के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी हैं, जबकि इसका संगीत तैयार किया है स्वर्गीय संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। इसके कोरियोग्राफर साहिल मसीह, डीओपी समीर श्रीवास्तव हैं। वीडियो डायरेक्टर विनीत भारद्वाज हैं, जबकि परिकल्पना सुमित भारद्वाज का है। विडियो सांग “परदेसिया” में नीलम गिरी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली अदा लोगों को दीवाना बना रही है। उनका क्यूट सा अंदाज़ और उनकी अदायगी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। नीलम गिरि के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस विडियो का बड़ा ही खूबसूरत फिल्मांकन किया गया है। नीलम गिरि की कातिलाना अदाओं ने इस गीत को बेमिसाल बना दिया है। इस गीत के विडियो में नीलम गिरि ने अपने अलग से अभिनय, डांस और लुक से सबको अपना फैन बना लिया है। नीलम गिरी की परफॉर्मेंस और उनकी एक्टिंग एबिलिटी ने इस गीत को खास बना दिया है।
छोटे बाबा बसही का बतौर सिंगर ऐक्टर फर्स्ट म्यूज़िक वीडियो “लालटेन 2.0” हुआ रिलीज़
अनोखे म्यूज़िक वीडियो “लालटेन 2.0” से चमक रहे हैं छोटे बाबा बसही
संगीतकार छोटे बाबा बसही अब बने परफॉर्मर, पहले म्यूज़िक वीडियो में विदेशी मॉडल्स के साथ नज़र आ रहे हैं
भोजपुरी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट फिल्मों में मधुर संगीत दे चुके सुप्रसिद्ध संगीतकार छोटे बाबा अब सिंगर के साथ-साथ ऐक्टर भी बन गए हैं। जी हां भोजपुरी संगीतकार छोटे बाबा बसही ने अब एक नई पहल किया है और वह अपना पहला म्यूज़िक विडियो “लालटेन 2.0” लेकर आ गए हैं। जिसे उन्होंने खुद गाया भी गई और एक्टिंग भी की है। म्यूज़िक टोन द्वारा यह गाना रिलीज किया गया है। इस गाने की विशेषता यह है कि इसमें छोटे बाबा बसही तीन विदेशी मॉडल्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को ये गाना रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
आज के युवा दर्शकों के लिए छोटे बाबा बसही का यह एलबम एक शानदार गिफ्ट है, जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। संगीतकार, गायक से एक्टर बने छोटे बाबा बसही के इस लैवेश सांग को डायरेक्ट किया है विभांशु तिवारी ने, जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं। इस स्पेशल सांग के बारे में विडियो डायरेक्टर कहते हैं “इस गाने की खासियत यह है कि इसमें एक भोजपुरी लोक गीत को वेस्टर्न टच दिया गया है। छोटे बाबा ने इसे गाया है और वह पहली बार किसी विडियो में परफॉर्म भी कर रहे हैं। अब वह परफॉर्मेंस के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। इस वीडियो की शूटिंग दिल्ली में की गई है। इसमें साउथ अफ्रीका की मॉडल एलीना ने छोटे बाबा के साथ परफॉर्म किया है। इसमें दो रशियन मॉडल्स एनीका, गेलीना भी नजर आ रही हैं। इसको बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शूट किया गया है। पंजाबी एलबम्स के बड़े डीओपी शाकिर अली ने इस गाने का फिल्मांकन किया है। कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं, जो ढेर सारे पंजाबी म्यूज़िक वीडियो कोरियोग्राफ कर चुके हैं। छोटे बाबा की स्टाइलिस्ट दीक्षा त्रिपाठी हैं, वह भी पंजाब की मशहूर स्टाइलिस्ट हैं। विडियो के प्रोडक्शन की जिममेदारियां मित्रों प्रोडक्शन ने बखूबी निभाई हैं।”
लालटेन 2.0 के निर्देशक विभांशु तिवारी ने बताया कि शूटिंग के समय ऐसा नहीं लग रहा था कि छोटे बाबा पहली बार विडियो में काम कर रहे हैं क्योंकि वह वर्षो से संगीत जगत में सक्रिय हैं। इनके साथ हम आगे भी कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि भोजपुरी के लोक गीतों को वेस्टर्न स्टाइल में दर्शको के रूबरू क़िया जाए। खेसारी लाल यादव का कई साल पहले आया एक गीत लालटेन काफी हिट हुआ था, छोटे बाबा ने उसी गीत का रीमेक क़िया है जिसका नाम रखा गया है लालटेन 2.0″।
अब तक लगभग 20 से ज़्यादा पंजाबी म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट कर चुके विभांशु तिवारी बताते हैं कि एक रात को 12 बजे उनके पास छोटे बाबा का फोन आया कि वह इस तरह का एक विडियो बनाना चाहते हैं। इसके म्यूज़िक प्रोग्रामर पंजाब के विख्यात प्रोग्रामर और रैपर जे डी हैं जिन्होंने इसमें रैप भी किया है। एक बात आपको बताऊं कि छोटे बाबा के इस एलबम में पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ी कई प्रतिभाओं ने काम किया है लेकिन दिलचस्प पहलू यह है कि वे सारे लोग यूपी बिहार के ही हैं जो पंजाबी म्यूज़िक वीडियो के लिए काम करते आ रहे हैं।
इस सांग को गाया है छोटे बाबा (बसही) और विनी उपाध्याय ने जबकि लिरिक्स आज़ाद सिंह के है और इनके री लिरिक्स लिखे हैं सुमित चंद्रवंशी ने। इसका मिक्स मास्टर सागर भाटिया ने किया है। म्यूज़िक प्रोड्युसर और रैपर जयदीप वर्मा जे डी हैं। इस एलबम का कांसेप्ट और डायरेक्शन विभांशु तिवारी का है। इस शानदार विडियो में छोटे बाबा एक रॉक स्टार और रैपर के लुक मेे दिखाई दे रहे हैं। नए गाने के बोल बहुत प्यारे हैं।
While everyone loves to play Garba at the holy festival of Navratri, Dj Kimi released her song “Pari Hoon Main”, it was liked by everyone.
The special thing about this song is that it has been made keeping in mind both Indian and Western music, this song has been shot in Dubai.
Kimi explained that the title of the song “Pari Hoon Main” will inspire all girls because every girl is a fairy to her family.
Kimi belongs to a musical family. Her father, the late Harish Hingu, has been a famous comedian in the Gujarati film industry, since childhood Kimi has loved singing and has also made a good mark in Gujarati people and performed in different cities of India. Also performed in Africa, London, Bangkok, Singapore, Dubai, Bahrain. She considers Dj Mitzi of Baroda as her mentor, and it is from her that Kimi learned to play Dj.
Dj Kimi settled in Dubai. Although Kimi had to stay away from music due to some problems in the beginning, Kimi did not give up and remembered that without music, my life was incomplete and today Dj Kimi became Dubai’s number 1 female Dj. Singing was a gift given by God, says kimi’
Kimi got her identity through music. She is one of the top Bollywood’s Female Dj and has got millions of fans.
To express her love for her fans and Hindustan and to meet her people, Dj Kimi is coming to India in Navratri to promote his songs.
Pari Hoon Main – This song is sung by Kimi herself, and is directed by Kenny. This Navratri her fans will get to hear her live.
Promotional tour in India is being organized through Tamanna Events.
———Wasim Siddique (Fame Media)
Dj किमी – का गाना “परी हूँ मैं” हुआ रिलीज़ ।
नवरात्री के पावन पर्व में जहां सभी गरबा खेलना पसंद करते हैं वहीं Dj किमी ने अपना गाना “परी हूँ मैं” रिलीज़ किया ,जो बहुत पसंद किया जा रहा है
इस गाने की खास बात ये है कि इसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही म्यूजिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,इस गाने की शूटिंग दुबई में की गयी है ।
Kimi ने बताया कि इस गाने का शीर्षक “परी हूँ मैं” सभी लड़कियों को प्रेरित करेगा क्योंकि हर एक लड़की अपने परिवार के लिए परी होती है ।
किमी एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है। उनके पिता स्वर्गीय हरीश हिंगु गुजराती फ़िल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं ,बचपन से ही किमी ने सिंगिंग को पसंद किया और गुजराती लोगों में अपनी अच्छी पहचान भी बनाई और इंडिया के अलग अलग शहरों में परफॉर्म भी किया। साथ ही आफ्रिका ,लंदन ,बैंकाक,सिंगापुर,दुबई,बहरीन, में भी शो किये । बड़ोदा के Dj मितज़ी को वो अपना गुरु मानती हैं,और उनसे ही Kimi ने Dj प्ले करना सीखा
इसके बाद क्या था Dj किमी दुबई में जाकर बस गयीं। हालांकि शुरुआत के दौर में कुछ परेशानियों के चलते किमी को म्यूजिक से दूर रहना पड़ा लेकिन किमी ने हार न माना और इस बात को याद रखा की बिना म्यूजिक मेरा जीवन ही नही और आज Dj किमी दुबई की नंबर 1फीमेल Dj बन गयी। गायकी तो भगवान का दिया हुआ उपहार था ही उनके पास तो कभी अपनी गायकी तो कभी नाचने पे मजबूर करने वाला Dj
किमी की पहचान बन गई ।बॉलीवुड की टॉप फीमेल Dj में भी उनका नाम लिया जाता है और इस तरह बन गए किमी के लाखों चाहने वाले ।
अपने फैन्स और हिंदुस्तान के प्रति प्रेम को ज़ाहिर करने और अपने लोगों से मिलने Dj किमी अपने गाने का प्रमोशन करने नवरात्रि में भारत आने वाली हैं। *
परी हूँ मैं*- इस गाने को खुद किमी ने गाया और म्यूजिक भी दिया है ,और इसके डायरेक्टर केनी हैं ।इस नवरात्रि किमी के फैंस किमी को भारत में लाइव सुन पाएंगे ।
इंडिया में प्रमोशनल टूर तमन्ना इवेंट्स के द्वारा किया जा रहा है ।।
Celebrities Come Together To Honour Women With “Heart And Soul Women Rising Awards” In Mumbai
Celebrities from Bollywood and Tv fraternity joined Sanjay Mittal the founder of Heart and Soul Foundation in Mumbai to felicitate and honour women from different field for their outstanding work in their specific sectors.
मुम्बई: फ़िल्म एन्ड टेलिविज़न सेलेब्रिटीज़ !ऑफ हार्ट एंड सोल वीमेन एम्पॉवरमेंट अवार्ड 2019 ! गुरुवार की शाम रंगशारदा बान्द्रा में ! दिप प्रज्ज्वलित कर सुभारम्भ किया गया ! इस अवसर पर संजय मित्तल,माला मनसुखानी,पूजा माथुर, रोहिल्ला राव, मृनाल देशराज, प्रियंका नेगी व तमाम सेलेब्रिटीज़ और फैशन जगत की हस्तियां मैजूद रही,
आपको बता दे कि महिलाओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ! महिलाओं के उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया ! आज हम उन नारी शक्ति की बात करेंगे जिन्होंने अलग अलग छेत्र में अपना पच्छम लराया है ! वो चाहे कल्पना चावला हो या मेरी कॉम,इंद्रा गांधी हो या लतमंगेशकर,उन्होंने अपने दम पर ये उपलब्धि हासील की है
आज हम आपको एक ऎसे शख्शियत से मिलवाने जा रहे है ! जो किसी पहचान की मोहताज नही है ! जी हा हम बात कर रहे है पूजा माथुर की ! जिनको आज हार्ट एंड सोल अवार्ड से सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर पूजा माथुर का क्या कहना था आइये सुनवाते है आपको
Everybody has a past, no matter bitter or sweet. Director Raajeev Walia brings you an emotional single Hone De Ishq Shuru featuring gorgeous Mishti Chakravarty and Ruslaan Mumtaz. The song compells you to let go the past and embrace the present.
The single beautifully showcases the journey of a newly wed couple where the girl is trying to forget her bitter past and fall in love all over again with her husband. Producer Dhavan Kodrani and Kamlesh Thakkar along with director Raajeev Walia and lead actress Mishti Chakravarty launch the music video on Thursday afternoon.
Elated director Raajeev Walia says, “My music videos always have a story and I like to choreograph my own videos. My producer Dhavan supported me a lot throughout but it was tough to find the leading girl for it. Me and Dhavan saw around 70-80 portfolios and we finalised Mishti in the end. She is an intelligent artist and a complete director’s actor. I am happy that the video has come out really well.”
Actress Mishti Chakravarty shares, “I had a great time shooting this video with my co-actors Ruslaan and Ranbir. My director instructed me and I just followed him.”
When asked Mishti about love, she funnily replies, “I am single but I like someone and he doesn’t know about it. I don’t care about the looks but a stubble on a guy looks really nice.”
Hone De Ishq Shuru is streaming exclusively on Zee Music Company.
Alok Shrivastava welknown producer director’s Hindi film END COUNTER is releasing on 8th Feb 2019 all over. The films trailer and songs are trending on social media. Music and trailer has been released by Zee Music Company.
Glimpses of Music Launch At Nashik
Cast N Crew
END COUNTER.
Banner- AJ Digital entertainment & Gold Coin Entertainment
Producers –Alok Shrivastava & Jatin Upadhyay
Starring – Prashant Naraynan, Abhimanyu Singh, Anupam Shyam , Mrinmai Kolwalkar , Vrajesh Hirji, Eshaan Qureshi, Vijay Bharadwaj, Satyamvada Singh, Satyashil Naik , Ranjeet and Udai Tikekar
Story , Screenplay , Dialogues & Direction – Alok Shrivastava
DOP – Ashok Jamuar
Music – Rahul Jain
Singers – Jointa Gandhi & Rahul Jain
Lyrics – Kunal Verma & Rahul Jain
Action – Darshan Singh Mahal
Art – Tushar Gupte
Background – Nikhil Kamath
Synopsis
All’s well that ends well is the basic line of thought behind the novel END COUNTER. Renu Sahay, a fiction novelist, her previous work includes a novel about Live in Relationship. She’s the author of the novel END COUNTER. She is herself into a Live in Relationship with Sameer Deshmukh, an encounter cop & it’s her own story.
Once Sameer was an honest cop, but his childhood friend Datta Salvi, corrupted him & Sameer lured by wealth & riches joined hands with him. Datta, a known offender in the police files has the hands of Vishambhar Dayal Sharma a.k.a Guru ji, a proclaimed spiritual Guru above him. Thus he’s protected. Guru ji himself is into various social activities. Honey, his lady love & his partner in crime helps Guru ji run his syndicate on the city.
But things change when Dutta’s girlfriend Anjana, a crime reporter finds out about Dutta’s vices. But on confronting him she’s met with insults & the rage of Dutta. Devastated she reaches out to Renu & tells her about Dutta & Sameer’s alliance. On confrontation Sameer assures Renu that he’ll stay away from all of this & Dutta himself.
While everything’s fine between Renu & Sameer, same cannot be said about Guru ji & Dutta. With ongoing police enquires there’s internal turmoil in their camp. But with the abduction & murder of Rahul, Renu’s ex-husband starts the blame game, Both Dutta and Sameer suspect each other unaware of the fact that it was all orchestrated by Guru ji &
Honey. But by the time the mystery is solved it is too late.