Producer Director Alok Shrivastava’s Film END COUNTER Releasing on 8th February 2019 All Over

निर्देशक अलोक श्रीवास्तव की फिल्म ‘एंड काउंटर’ 8 फरवरी को होगी रिलीज

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अपराधियों के सफाये को लेकर चलाया गया एनकाउंटर अभियान इन दिनों काफी सुर्खियों में रही है। मगर, अब आगरा (उत्तर प्रदेश) से ताल्‍लुक रखने वाले लेखक – निर्देशक आलोक श्रीवास्‍तव अपनी बॉलीवुड फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ लेकर तैयार हैं, जो देशभर में 8 फरवरी को रिलीज हो रही है। मूलत: यह फिल्‍म शहरों में क्रिमिनल्‍स के हो रहे एनकाउंटर पर रोक लगाने और कई अलग व्‍यवस्‍था होने के थीम पर बेस्‍ड है। फिल्‍म पूरी तरह से कमर्सियल है और इसमें पुलिस और क्रिमिनल्‍स की कहानी के साथ – साथ एक खूबसूरत सी लव स्‍टोरी भी चलती है। फिल्‍म में मर्डर 2 फेम अभिनेता प्रशांत नारायणन, अभिमन्‍यु सिंह, मृनमई कोल्‍वालकर, सज्‍जन सिंह, एहसान कुरैशी लीड रोल में हैं।

फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ के प्रोड्यूसर आलोक श्रीवास्‍तव और जतिन उपाध्‍याय हैं, जिन्‍हें फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। इनकी मानें तो बॉलीवुड में कॉप, क्राइम और एनकाउंटर को लेकर कई सारी फिल्‍में आईं, मगर यह बॉलीवुड की पहली फिल्‍म होगी, जो एनकाउंटर का एंड करने का मैसेज दे रही है। क्‍योंकि कई बार देखा गया है कि एनकाउंटर में निर्दोष लोग भी मारे जाते हैं। अक्‍सर शहरों में एनकाउंटर के नाम पर किसी को भी गोली मार दी जाती है। यह गलत है। देश में न्‍यायालय है और बेहतर कानून व्‍यवस्‍था है। इसलिए फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ के जरिये एनकांउटर को बंद कर एक वैकल्पिक व्‍यवस्‍था का संदेश दिया गया है। इस कहानी में ड्रामा के साथ लोकल टच दिया गया है और नार्थ के परिवेश को बखूबी दिखाया है। अब यह फिल्‍म रिलीज को तैयार है और 8 फरवरी से सिनेमाघरों में भी होगी।

नवजीवन हिंग प्रस्‍तुत एजी डिजिटल इंटरटेंमेंट की फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ का एसोसिएशन गोल्‍ड क्‍वाइन इंटरटेंमेंट के साथ है। इस फिल्‍म की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले खुद आलोक श्रीवास्‍तव ने लिखी है। फिल्‍म में तीन गाने हैं, जिसका लिरिक्‍स सोहन लाल भाटिया, कुणाल वर्मा और राहुल जैन ने तैयार किया है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर राहुल जैन हैं और राहुल जैन के साथ जोनिता गांधी व सोहम नाइक हैं। एक्‍शन दर्शन सिंह महल का है !

————Sanjay Bhushan Patiyala

RAKESH SAWANT’s Amavasai Tamil Movie Releasing on 12th October

Producer-director  Rakesh Sawant of  Jaya’s Films And Music will release the Tamil version of AMAVASYA on 12th  October in 150 cinemas of Chennai from Jaya’s Film Distribution . He  had  recently picturised a seductive item number on Raakhi Sawant amd Ejaz Khan recently for his trilingual film ( also in Telugu and Hindi).  It was choregraphed by Bobby Khan.   Jaya’s Music have tied up with Hungama.com for the audio marketing and over 400 digital channels will be promoting the music of the film.   The film is co-produced by Naresh Kumar(of Delhi)., Siddharth Chand Ram, Bhupender Singh Tomar of Dharam Productions and Lalit Verma.

The  Tamil  version has already been passed by the censors with an A certificate.  Jai Akash ( of South ),  Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan  fame ) alongwith  Mumaith Khan in a seductive dance number are in the main cast of the film.

Amavasai Tamil Movie Trailer Film Releasing On 12 October 2018 All Over Tamilnadu

Jaya Films and Musics’  Amavasai  is a Tamil movie releasing 12th October All over TAMILNADU. Starring Jai Akash, Kota Srinivas, Mumait Khan, Rakhi Sawant, Ajaz Khan and Nupur Mehta. Directed and Produced by Rakesh Sawant and co-produced by Siddharth Chand Ram of Dharam Productions.

  

Horror movie AMAVASAI is bilingual film made in Tamil and Hindi Language. Cast : Jai Akash ( of South ),  Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Rakhi Sawant, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan  fame and also this film will be the last film of Rajesh Vivek) alongwith sensational and sexy Mumaith Khan in a seductive dance number.

India’s New Kissing Sensation Jaey Gajera Is Emraan Hashmi Part Duos!

Actor Jaey Gajera features in the latest new musical video backed up by Zee. He has established himself as latest kissing sensation of Bollywood after Emraan Hashmi with this video.

Jaey Gajera has once again brought to the forefront the Emraan Hashmi’s era and style of hot and sultry passionate romance in Zee Music’s latest musical video “Zindagi” with European actress Vitaliia Pustovit. This video has been directed by Babulal Gajera and sung by Luv Poddar.  Actor Jaey Gajera also had featured in Zee Music’s sensuously hot and hit single “Zariya” in last year in 2017.

  

Talking about Zindagi, it has 14 smooches and liplocking hot scenes. It actually matches up with Emraan Hashmi’s passionate romance.

After Emraan Hashmi, India has actually found it’s new kissing sensation in actor Jaey Gajera.

Zee Music Company and Babulal Gajera Films Presents ZINDAGI Starring JAEY GAJERA

Out Now :

Directed by Babulal Gajera.

Follow Jaey Gajera On Instagram

https://www.instagram.com/JaeyGajera/

Kahar Bhojpuri Film Releasing On 28th Sept 2018 In Bihar & Jharkhand

28 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में भव्य प्रदर्शित की जायेगी गौरव झा की कहर

भोजपुरी सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निर्मित की गई सिनेस्टार गौरव झा स्टारर बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन 28 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में किया जायेगा। यह फुल इंटरटेनिंग फ़िल्म है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का बहुत मनोरंजन करने वाली है।

इस फिल्म का वितरण बिहार, झारखंड में खुशी फिल्म्स के सुबोध कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके पहले फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें नायक का रौद्र रूप दिख रहा है। साथ ही सभी कलाकारों को अलग-अलग लुक में दिखाया गया है, जो काफी सस्पेंस पैदा कर रहा है। कहर का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है, जिसपे जबरदस्त डायलाग के साथ फाडू एक्शन भी दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।

फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं। कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं।

——Ramchandra Yadav(PRO)

Khesarilal Yadav Starrer Balamji Love You Bhojpuri Film Trailer Gets Viral On Social Media

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच खेसारीलाल यादव की ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर हुआ वायरल , पहली बार भोजपुरी में एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमजी लव यू’ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कपंनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच किया फिल्‍म का ट्रेलर को मात्र एक ही दिन में 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। किसी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को एक ही दिन में इतना बड़ा हिट मिलना वाकई नया रिकॉर्ड है। 

उल्लेखनीय है कि श्री रामा प्रोडक्‍शन हाउस प्रस्‍तुत फिल्‍म ‘बलम जी लव यू’ के जरिये भोजपुरी के रुपहले परदे पर बहुत समय के बाद दंगल देखने को मिलेगा। खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड खलअभिनेता अशोक समर्थ अखाड़े में धोबिया पछाड़ कुश्ती लड़ते हुए नजर आयेंगे, जो फिल्‍म के ट्रेलर में भी देखने को मिल रहा है। नायिका काजल राघवानी भी आकर्षण लुक में नज़र आ रही हैं। फिल्‍म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर रज्जू अंसारी हैं। गीतकार प्‍यारेलाल यादव कवि, श्‍याम देहाती व आजाद सिंह के लिखे गीतों को संगीतकार ओम ओझा ने मधुर संगीत से सजाया है। नृत्य कानू मुखर्जी व रिकी गुप्‍ता, मारधाड़ अंदलीब पठान है। कार्यकारी निर्माता आरपी बल हैं। छायांकन सरफराज खान, कला निर्देशक नजीर शेख, संकलन जितेन्द्र सिंह जीतू का है। फिल्‍म के मुख्य खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्‍मृति सिन्‍हा, संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे, किरण यादव भी नजर आने वाली हैं। 


विदित हो कि फिल्‍म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि ‘बलम जी लव यू’ पूरी तरह अलग है। इसमें भोजपुरी का दंगल दिखेगा, जिसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लगाया जा सकता है। फिल्‍म को पूरी तरह‍ से बॉलीवुड के स्‍तर पर बनाया गया है, जिसके गाने और संवाद लोगों को सिनेमाघरों में खींच लायेंगे। हमने फिल्‍म में कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्‍म के सिक्‍वेंस को और पुख्‍ता करते हैं।
ट्रेलर लांच के बाद फिल्‍म की निर्मात्री सीमा देवी रूंगटा और निर्माता आनंद कुमार रूंगटा ने बताया कि फिल्‍म ‘बलम जी लव यू’ इस दशहरा रिलीज होगी। फिल्‍म से हमें काफी उम्‍मीदें है, जिसको तरह मूविंग टीजर के बाद अब ट्रेलर को लोगों का रिस्‍पांस मिल रहा है। वह फिल्‍म के लिए सकारात्‍मक संकेत हैं।

——Ramchandra Yadav(PRO)