www.routledge.com

अविनाश शाही की ‘इश्कवाले का मुहूर्त धूम-धाम से सम्पन।

अविनाश शाही की ‘इश्कवाले का मुहूर्त धूम-धाम से सम्पन।

खुसबू फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘इश्कवाले ‘का मुहूर्त हाल ही में मुम्बई में बड़े ही धूम धाम से और फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया .’इश्कवाले ‘ इस फिल्म के निर्माता मोहम्मद समीम, निर्देशक प्रदीप आर शर्मा है और फिल्म का लेखन सोम भूषण द्वारा किया गया है .यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है जिसमे भरपूर एक्शन भी देखने मिलेगा.इस फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में अविनाश शाही ,समीर खान,शिखा मिश्र ,कोमल ढिल्लों ,उमेश सिंह,जीतू शुक्ल,गोपाल राय,आनंद मोहन,संदीप मिश्रा,गुड्डू यादव,हसीन अरशद अहमद ,सलीम शैख़ ,अली अंसारी और राज किशोर जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने कलाकार नजर आएँगे.

इस फिल्म के गाने भी काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मुन्ना दुबे द्वारा दिया गया है.इस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गयी है.इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई उत्तर प्रदेश  के सुन्दर लोकेशनो पर शूट की जाएगी.दर्शको के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर मसाला दर्शको को देखने मिलेगा.

Comments are closed.