www.routledge.com

ग्यारह केक काटकर मना निर्देशक शम्मी तिवारी का जन्मदिन 

ग्यारह केक काटकर मना निर्देशक शम्मी तिवारी का जन्मदिन 

इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल की फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले निर्देशक शम्मी तिवारी का इस साल का जन्मदिन यादगार हो गया क्योंकि उन्होंने एक दो नहीं कुल 11 केक काटे । इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल के कार्यालय में साकेत गिरी, प्रसूल यादव, डी के शर्मा , सन्नी सिंह, प्रिया शर्मा , दिनेश जी , रवि सिंह राजपूत, राजू सिंह माही, संजय सिंह राजपूत, मुन्ना सिंह और संतोष सिंह ने अलग अलग केक ख़ास शम्मी तिवारी के लिए मंगवाया था पर इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी । उनके कार्यालय आते कार्यालय जन्मदिन समारोह में तब्दील हो गया ।

अपने जन्मदिन से अभिभूत शम्मी तिवारी ने कहा कि इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल ने उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया ।

Comments are closed.