Rachna’s Ghazal Album – Aahista Aahista  Launched In Mumbai By Padmashree Soma Ghosh

रचना की गज़ल एलबम ‘ अहिस्ता अहिस्ता ’ का विमोचन

दिलीप म्यूज़िक सर्कल द्वारा प्रस्तुत रचना की गज़ल एलबम ‘ अहिस्ता अहिस्ता ’ का विमोचन पद्मश्री सोमा घोष ने मुंबई में दिग्गज़ सिने हस्तियों के बीच किया।

गज़ल गायकी में अनेक महिला फनकारों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। बेगम अख्तर, मुन्नी देवी, चित्रा सिंह, मिताली, इंद्राणी रिजवी, शोभा गुर्टू, शोभा गांगुली, पिनाज़ मसानी और सोमा घोष जैसी गायिकाओं ने गजल के जरिए अपनी पहचान बनाई। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है गज़ल गायिका रचना का पहला गज़ल एलबम ‘ अहिस्ता अहिस्ता ‘ का विमोचन हुवा अल्बम में पांच गीत हैं जिसमें संगीत दिया है दिलीप दत्ता ने। गीतकार हैं असद अजमेरी, डॉक्टर ज़मील साद और वाहिद शेख। सभी गीतों का म्यूज़िक वीडियो बनाया गया है. इसमे तीन गानो का कोरियाग्राफ किया है अनीश खान ने। खूबसूरत लोकेशन्स हिमाचल प्रदेश के अलावा मुंबई की हैं। एलबम के कार्यकारी निर्माता हैं राज दत्ता है ।

  

रचना के बारे में बता दें कि हाउस वाइफ होते हुए भी संगीत के प्रति इनका पैशन इन्हें संगीत जगत में खींच लाया और अहिस्ता अहिस्ता के जरिए अपनी मखमली और कोमल आवाज़ का ऐसा जादू चलाया कि कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं पर मदहोशी छा गई। रचना कहती हैं कि लोगों से मिले स्नेह को भी मैं अपनी प्रेरणा शक्ति मानती हूं। इसी ने मुझे गज़ल गाने के लिए तैयार किया है। रचना सच्ची मोहब्बत करती है तो सिर्फ गज़ल से। वो कहती है कि गायन में मौलिकता व परिवर्तनशीलता होनी चाहिए। एलबम के संगीतकार दिलीप दत्ता 1973 से संगीत की दुनिया में अपना अभूतपूर्व योगदान देते आ रहे हैं। इन्होंने कई युवा गायकों को निशुल्क सिखाया है जिनकी बदौलत आज उनका संगीत जगत में नाम है। इस मौके पर अल्बम के प्रचारक रमाकांत मुंडे, अंकुर वर्मा, शिवा, बॉबी वत्स, राजू निगम, सोनम, सीमला, हीनल बी और एजाज़ खान, अभिषेक बच्चन, राजेश श्रीवास्तव, के रवी मौजूद थे।  —-Munde Publicity

Rachna’s Ghazal Album – Aahista Aahista  Launched In Mumbai By Padmashree Soma Ghosh

रचना की गज़ल एलबम ‘ अहिस्ता अहिस्ता ’ का विमोचन

दिलीप म्यूज़िक सर्कल द्वारा प्रस्तुत रचना की गज़ल एलबम ‘ अहिस्ता अहिस्ता ’ का विमोचन पद्मश्री सोमा घोष ने मुंबई में दिग्गज़ सिने हस्तियों के बीच किया।

गज़ल गायकी में अनेक महिला फनकारों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। बेगम अख्तर, मुन्नी देवी, चित्रा सिंह, मिताली, इंद्राणी रिजवी, शोभा गुर्टू, शोभा गांगुली, पिनाज़ मसानी और सोमा घोष जैसी गायिकाओं ने गजल के जरिए अपनी पहचान बनाई। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है गज़ल गायिका रचना का पहला गज़ल एलबम ‘ अहिस्ता अहिस्ता ‘ का विमोचन हुवा अल्बम में पांच गीत हैं जिसमें संगीत दिया है दिलीप दत्ता ने। गीतकार हैं असद अजमेरी, डॉक्टर ज़मील साद और वाहिद शेख। सभी गीतों का म्यूज़िक वीडियो बनाया गया है. इसमे तीन गानो का कोरियाग्राफ किया है अनीश खान ने। खूबसूरत लोकेशन्स हिमाचल प्रदेश के अलावा मुंबई की हैं। एलबम के कार्यकारी निर्माता हैं राज दत्ता है ।

  

रचना के बारे में बता दें कि हाउस वाइफ होते हुए भी संगीत के प्रति इनका पैशन इन्हें संगीत जगत में खींच लाया और अहिस्ता अहिस्ता के जरिए अपनी मखमली और कोमल आवाज़ का ऐसा जादू चलाया कि कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं पर मदहोशी छा गई। रचना कहती हैं कि लोगों से मिले स्नेह को भी मैं अपनी प्रेरणा शक्ति मानती हूं। इसी ने मुझे गज़ल गाने के लिए तैयार किया है। रचना सच्ची मोहब्बत करती है तो सिर्फ गज़ल से। वो कहती है कि गायन में मौलिकता व परिवर्तनशीलता होनी चाहिए। एलबम के संगीतकार दिलीप दत्ता 1973 से संगीत की दुनिया में अपना अभूतपूर्व योगदान देते आ रहे हैं। इन्होंने कई युवा गायकों को निशुल्क सिखाया है जिनकी बदौलत आज उनका संगीत जगत में नाम है। इस मौके पर अल्बम के प्रचारक रमाकांत मुंडे, अंकुर वर्मा, शिवा, बॉबी वत्स, राजू निगम, सोनम, सीमला, हीनल बी और एजाज़ खान, अभिषेक बच्चन, राजेश श्रीवास्तव, के रवी मौजूद थे।  —-Munde Publicity

Mrinmai Kolwalkar at the Pearl Talent Management Anniversary Event

Ms. Mrinmai Kolwalkar actress made her presence felt at the Pearl Talent Management Anniversary Event recently.

Ms Mrinmai Kolwar is poular star of Hindi,  Marathi Films and is Brand Ambasodor for many corporate houses.

Her Recent Pics

मेरिका में यू पी असोसिएशन ने किया रवि किशन का सम्मान 

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन का अमेरिका के शिकागो शहर में यू पी एसोशिएशन द्वारा ना सिर्फ भव्य सम्मान किया गया बल्कि उनके स्वागत में उत्तर प्रदेश व बिहार से ताल्लुक रखने वालों का एक गेट टूगेदर भी रखा गया । रवि किशन इन दिनों अमेरिका के विभिन्न शहरों में अपनी तेलगु फ़िल्म लाई की शूटिंग कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी भारी तादात में बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बसे हैं जो डॉक्टर , इंजीनियर या सफल बिजनेसमैन हैं । यही नही अधिकतर परिवार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के कार्यकाल से वहां हैं ।

वहां बसे उत्तर भारतीय समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे के सुख दुख में शरीक होते हैं । रवि किशन ने बताया कि भले ही वे अपनो से दूर हैं पर इंटरनेट के माध्यम से उनका वास्ता अपने देश की हर गतिविधियों पर रहता है । यही नही वे लोग भोजपुरी फ़िल्म भी इंटरनेट के माध्यम से देखते हैं । अपने सम्मान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रवि किशन ने कहा कि विदेश में अपने लोगो से मिले सम्मान व स्नेह से वे काफी अभिभूत हैं । आपको बता दें कि रवि किशन की पूरी फैमिली उनके साथ छूटियाँ मनाने अमेरिका में ही है ।    —–Uday Bhagat(PRO)

प्रोमोशन में व्यस्त हैं निरहुआ आम्रपाली 

भोजपुरी फिल्मो की सुपर हिट जोड़ी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व सुपर स्टार अदाकारा आम्रपाली दुबे इन दिनों इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के प्रोमोशन में व्यस्त हैं । उल्लेखनीय है कि 12 मई को बिहार में रिलीज़ हुई निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का गुबार अभी तक थमा नही है और लगातार तीसरे सप्ताह में भी यह फ़िल्म दर्शको के दिलो पर राज कर रही है । सबसे मजे की बात तो यह है कि दर्शक इसे दोबारा देखने आ रहे हैं जिसमे महिलाओं की तादाद काफी ज्यादा है । रिलीज़ से पहले निरहुआ और आम्रपाली ने सोशल मीडिया के द्वारा दर्शको से वादा किया था कि फ़िल्म हिट होने पर वे खुद उनसे सिनेमा हॉल में मिलने आएंगे ।

इसी वादे को पूरा करने के लिए भोजपुरिया दर्शको के दिलो पर राज करने वाली यह हिट जोड़ी बिहार के सिनेमा घरों में जाकर दर्शको के साथ फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं । उनके आने की खबर से सिनेमा घरों के आस पास के इलाकों में भीड़ उमड़ रही है । दर्शक अपने चहेते सितारों को देखने के लिए गर्मी की परवाह किये बिना घंटो इंतज़ार करते नज़र आ रहे हैं । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की यह सुपर हिट जोड़ी प्रोमोशन के बाद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी ।   —–Uday Bhagat(PRO)