5 जुलाई से पूर्वांचल टाकीज की सौगंध
कम समय मे ही भोजपुरी पटल पर अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुकी फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म सौगंध की शूटिंग आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी । निर्माता विकास कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सौगंध के निर्देशक हैं विशाल वर्मा जबकि जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में होंगे । अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , किरण यादव आदि शामिल हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
उल्लेखनीय है कि सौगंध पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म होगी । इसके पूर्व खेसारी लाल यादव के साथ साजन चले ससुराल 2 और निरहुआ के साथ बेटा और जिगर का निर्माण पूर्वांचल टाकीज कर चुकी है । जिगर ने इसी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है जिसे दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया है । फ़िल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है । —-Uday Bhagat (PRO)
Leave a Reply