होली पर दिखेगा यंग पावर स्टार विशाल सिंह के एक्शन का रंग
इस होली भोजपुरी स्क्रीन पर एक्शन का रंग छाया रहेगा, क्योंकि इस बार भोजपुरिया यंग पावर स्टार विशाल सिंह की फिल्म ‘गदर – 2’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विशाल के एक्शन का रंग भोजपुरिया दर्शकों पर चढ़ेगा। बता दें कि विशाल सिंह फिल्म ‘ले आईब दुलहनिया पाकिस्तान’ से रातों रात सुपर स्टार बन गए थे। इस फिल्म ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। उसके बाद जब फिल्म ‘गदर – 2’ में विशाल को साइन किया गया, तब से उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि म्यूजिक कंपनी वीनस के यू-ट्यूब पर रिलीज फिल्म ‘गदर – 2’ के ट्रेलर को अब 555,559 बार देखा गया है।
इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म ‘गदर – 2’ के निर्माता संजय राजपूत ने कहा कि फिल्म के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं गई है। हम फिल्म को होली के दिन 2 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। एक बार फिर से इस फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त समागम देखने को मिलेगा। फिल्म में विशाल के अलावा माही खान, किशन राज, सन्नी सिंह, काजल मिश्रा, निशा दुबे, इशिता पांडेय, राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी रोमांच से भरपूर है और इसका थीम भी पाकिस्तान बेस्ड है। इसमें विशाल ने एक्शन के नये तकनीक पर पूरी तरह से काम किया है, जिससे उनके स्टाइल में नयापन देखने को मिलेगा। इसके गाने भी कर्णप्रिय है।
फिल्म के निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं, जिन्होंने भोजपुरी में कई हिट फिल्में दी हैं। अब वे ‘गदर – 2’ के जरिये विशाल सिंह के साथ काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि विशाल सिंह काफी युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता है। उनमें अभी बहुत संभावनाएं हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘गदर – 2’ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही रिलीज होना था, मगर सेंसर बोर्ड की अनुमति नहीं मिलने की वजह से यह अब होली पर रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। लिरिक्स अशोक कुमार दीप, प्यारे लाल यादव कवि जी, विनय बिहारी और पवन पांडेय ने लिखा है, जिसमें संगीत खुद निर्देशक रामाकांत प्रसाद ने दिया है।
——–SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)
मनोज का जन्मदिन समारोह
भोजपुरी फिल्मो की मार्केटिंग , ब्रांड प्लेसमेंट , इन फ़िल्म ब्रांडिंग और प्रोमोशन से जुड़े मनोज कुमार ने अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया ।
जोगेश्वरी के पाटलिपुत्र नगर में निर्माता अभिनेता अनिल सम्राट के कार्यालय में उन्होंने जन्मदिन का केक काटा । इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालो में अनिल सम्राट के अलावा प्रचारक उदय भगत , अभिनेता विजय यादव , राज , पप्पू किशोर राम आदि प्रमुख थे । ————–Uday Bhagat (PRO)
होली में बॉक्स ऑफिस पर घमासान
इस साल होली के अवसर पर यानी दो मार्च को भोजपुरी की तीन तीन फिल्मे बॉक्स आफिस पर दस्तक दे रही है । पूर्वांचल टॉकीज की सौगंध जहां सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी , वहीं ड्रीम कैचर प्रोडक्शन की सुनो ससुर जी बिहार झारखंड के अलावा मुम्बई और गुजरात मे भी रिलीज होगी । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल की ग़दर 2 सिर्फ बिहार और झारखंड में रिलीज होगी । भोजपुरी की सबसे बड़ी टेरिटरी बिहार में तीन तीन फिल्मो के रिलीज होने का खामियाजा कुछ ना कुछ तीनो ही फिल्मो को उठाना पड़ेगा । भोजपुरी के चर्चित पी आर ओ उदय भगत इन तीनो ही फिल्मो के पी आर ओ हैं । उन्होंने बताया कि होली पर फिल्मो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिलती है इसीलिए निर्माताओं की इच्छा रहती है कि इस मौके पर उनकी फिल्मे रिलीज हो । उन्होंने बताया कि तीनों ही फिल्मो को अच्छी ओपनिंग मिलना तय है ।
सौगंध
पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की फ़िल्म सौगंध होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि बिहार झारखण्ड , यू पी दिल्ली , मुम्बई गुजरात के अलावा फिल्म नेपाल में भी होली के अवसर पर ही रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।
ग़दर 2
इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2 होली के अवसर पर बिहार और झारखंड में रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , किशन राय , माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।
सुनो ससुर जी
ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन असोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सुनो ससुरजी होली के अवसर पर बिहार झारखंड के अलावा मुम्बई और गुजरात मे भी रिलीज हो रही है । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को जहां प्रवीण कुमार रिलीज करेंगे वहीं मुम्बई में इसे पप्पू राजेश द्वारा रिलीज किया जा रहा है । निर्माता शनाया मकानी और इकबाल मकानी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सुब्बा राव । एसोसिएट निर्माता राजकुमार जैन है। सुनो ससुर जी मे ऋषभ कश्यप गोलू , ऋचा दीक्षित , अवधेश मिश्रा, हैरी जोश, कीरण यादव , तेज बहादुर , सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत व रंजन सिन्हा, मार्केटिंग हेड विजय यादव, और डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया कर रही है। ————–Uday Bhagat (PRO)
Amritsar (Punjab),February 27, 2017: Looking for a place to stay in the “Golden Temple City” of Amritsar? Then, look no further than reputed real estate developers Horizon Buildcon Group.
Horizon Buildcon has begun a construction project of super luxury apartments/flats in three categories equi-distant from key and popular locations in Amritsar such as the Golden Temple and the Durgiana Sahib shrine (2.8 kilometers), Jallianwala Bagh (2.7 kilometers) and Gurudwara Shaeedan Sahib (1.9 kilometers). The Amritsar Airport is conveniently just 1.4 kilometers from the project site, while the railway station is located at a distance of 4.6 kilometers.
“This real estate project will soon be a self-sustaining, ready-to-move-in township, having several options such as academic and healthcare facilities, hotels, access to transit hubs, access to Amritsar’s largest mall and others,” said Mr. Jeevesh Sabharwal, Managing Director of the Horizon Group.
Mr Naresh Sabharwal, Chairman, Horizon Group, said, “We are delighted to announce the launch of our uber-rich luxury residential project. This project is one of the best offerings from the group. Customer satisfaction is one of the main aspects of our group and we are committed to deliver beyond customer satisfaction.”
In terms of comfort and security, Horizon Buildcon is offering corner facing two BR, four BR and four BR Penthouse accommodations for optimum ventilation and sunlight, 24×7 security, fire fighting systems, power back up and a well-designed and equipped club house. A two BR accommodation is currently price at Rs.2498000/- and is expected to cost Rs.33380600/- by March 2019. The four BR flat can be currently purchased for Rs.4698000/- and will cost Rs.6331932/- by March 2019, while the four BR Penthouse is currently costing Rs.10998000/- and will cost Rs.16102172/- by March 2019.
Aspiring buyers/investors can pay Rs.100000/- if they want covered parking and Rs.50, 000/- if they opt for open parking. There will be additional parking level charges as per a resident’s requirement. Any one of these parking options is mandatory as per building plan.
A two BR flat will have two bedrooms (13×11 feet), living and dining room (20.6 x11 feet), a kitchen (11×6.8 feet), two toilets (8×5 feet each) and three balconies (11×4, 7×4 and 5×4 feet respectively).
A four BR flat will have two bedrooms (13×11 feet),a third bedroom (17×13 feet) and a fourth bedroom (16.7×11 feet), ), living and dining room (27.6 x11 feet), ), a kitchen (11×6.8 feet), toilets 1×3 (8×5 feet each), toilet with dresser (13×10 feet) and three balconies (11×4, 7×4 and 5×4 feet respectively).
Horizon Buildcon has committed to provide state-of-the-art internal specifications, including vitrified tiles with borders, laminated wooden flooring in bedrooms, walls with acrylic or emulsion paint finishing, OBD with designer highlight wall, flush doors with melamine wooden polish or designer paint finish, anti-skid ceramic tiling for toilets and kitchen flooring, MARC bathroom fittings, modular electric fittings, lift, lobby and stairs.
2018 New Created (Hindi Cover Song) Chalo Ek Baar Phir Se Singer By R.D 2018
Avdhesh Dubey (2018) सुपर हिट होली गीत – Khatiya Tuti Jai Holi Me – Bhojpuri Holi Song
Nisha Dubey Super Hit Song/Mistri Milal Ba Piya Ankit Mishra सुपर हिट सांग मिस्त्री मिलल बा पिया
सुपर हिट सांग आप सब एक बार जरुर सुने अंकित मिश्रा और सुपर स्टार गायिका निशा दुबे जी के आवाज़ में एल्बम नाम मिस्त्री मिलल बा पिया और अच्छा लगे तो शेयर करे और इस चैनल को सबस्क्राईब करे