Worldwide Records Punjabi Will Be Releasing Rimmy’s Marriage Song Soon

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से जल्द आएगा रिम्मी का मैरिज सांग

सिंगर रिम्मी का जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से ‘मैरिज’ सांग रिलीज होने जा रहा है। ये सांग 29 जून सुबह 9 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है। सांग का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में सिंगर-एक्टर रिम्मी और एक्ट्रेस याशिका आनंद शादी के जोड़ा पहने नजर आ रहे हैं।

बात दें कि रिम्मी की संगीत यात्रा 12 साल की छोटी उम्र में शुरू हुई थी, जब उन्होंने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में कव्वाली गाई थी। यही वो क्षण था जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ की उनकी रुचि संगीत में हैं और उन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने औपचारिक प्रशिक्षण लिया है और वे गैरी संधू और देबी मखसूसपुरी से प्रेरित हैं तथा वे उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। वे भविष्य में संगीत की सभी विधाओं में काम करना चाहते हैं। वे संगीत के हर सुर पर काम कर रहे हैं।

रिम्मी का नया सांग ‘मैरिज’ एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी द्वारा प्रस्तुत सांग ‘मैरिज’ के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। गाने की कल्पना सुमित भारद्वाज ने की है। गीत के लेखक जग्गी बैंस है और संगीत ड्रीमबॉय का है। निर्देशक विनीत भारद्वाज द्वारा निर्देशित गाने में रिम्मी के साथ कदम से कदम मिलती नजर आएंगी अभिनेत्री याशिका आनंद है। एडिट एंड ग्रेड पवन कुमार(एडीफ्रामेज़),कोरियोग्राफर बूंटी वन टेकरस हैं। इस सांग के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के पास हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि रिम्मी बहुत ही प्रतिभाशाली गायक होने के साथ-साथ बहुत ही होनहार हैं। उनकी आवाज में एक युवा अपील है। रिम्मी द्वारा गाया सांग ‘मैरिज’ 29 जून 2021 को केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पंजाबी आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है। जिसमें उनकी आवाज का जादू सुनने को मिलेगा।

Worldwide Records Punjabi Will Be Releasing Rimmi’s Marriage Song Soon

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से जल्द आएगा रिम्मी का मैरिज सांग

सिंगर रिम्मी का जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी से ‘मैरिज’ सांग रिलीज होने जा रहा है। ये सांग 29 जून सुबह 9 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है। सांग का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में सिंगर-एक्टर रिम्मी और एक्ट्रेस याशिका आनंद शादी के जोड़ा पहने नजर आ रहे हैं।

बात दें कि रिम्मी की संगीत यात्रा 12 साल की छोटी उम्र में शुरू हुई थी, जब उन्होंने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में कव्वाली गाई थी। यही वो क्षण था जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ की उनकी रुचि संगीत में हैं और उन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने औपचारिक प्रशिक्षण लिया है और वे गैरी संधू और देबी मखसूसपुरी से प्रेरित हैं तथा वे उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। वे भविष्य में संगीत की सभी विधाओं में काम करना चाहते हैं। वे संगीत के हर सुर पर काम कर रहे हैं।

रिम्मी का नया सांग ‘मैरिज’ एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी द्वारा प्रस्तुत सांग ‘मैरिज’ के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। गाने की कल्पना सुमित भारद्वाज ने की है। गीत के लेखक जग्गी बैंस है और संगीत ड्रीमबॉय का है। निर्देशक विनीत भारद्वाज द्वारा निर्देशित गाने में रिम्मी के साथ कदम से कदम मिलती नजर आएंगी अभिनेत्री याशिका आनंद है। एडिट एंड ग्रेड पवन कुमार(एडीफ्रामेज़),कोरियोग्राफर बूंटी वन टेकरस हैं। इस सांग के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के पास हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पंजाबी के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि रिम्मी बहुत ही प्रतिभाशाली गायक होने के साथ-साथ बहुत ही होनहार हैं। उनकी आवाज में एक युवा अपील है। रिम्मी द्वारा गाया सांग ‘मैरिज’ 29 जून 2021 को केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पंजाबी आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है। जिसमें उनकी आवाज का जादू सुनने को मिलेगा।

First Look Of Rahul-Reshma’s Film Tu Hi Yaar Mera Out Poster Going Viral On Social Media

राहुल-रेशमा की फ़िल्म “तू ही यार मेरा” का फर्स्ट लुक हुआ आउट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर

एम बी एंटरटेनमेंट और श्री मित्तल मूवीज के बैनर तले निर्मित फिल्म तू ही यार मेरा का फर्स्ट लुक लांच करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फ़िल्म के जरिये केंद्रीय भूमिका में रैबल हीरो राहुल सिंह और ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख एक बार फिर फुल टू धमाल मचाने आ रहे हैं। फ़िल्म की निर्मात्री मधु लता मित्तल, मदीना बानो और सह निर्माता साहिल कुरेशी हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर मंजूर अली कुरैशी ने किया है, जिन्होंने अपने अमेजिंग डायरेक्शन से बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग की है।

गौरतलब है कि फ़िल्म “तू ही यार मेरा” का फर्स्ट लुक काफी यूनिक और कलरफ़ुल है। फ़िल्म के हीरो राहुल सिंह इसमें बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं हीरोइन रेशमा शेख बहुत सारे आभूषण पहने दुल्हन के लुक में दिख रही हैं। पोस्टर में अयाज़ खान एक अलग लुक में दिख रहे हैं। फ़िल्म में एक बच्चे की भी महत्वपूर्ण भूमिका प्रतीत हो रही है क्योंकि फर्स्ट लुक में चाइल्ड आर्टिस्ट की एक झलक भी नजर आ रही है। पोस्टर के बैकग्राउंड में भव्य महल और मंदिर भी दिखाई दे रहे हैं। चूंकि पूरी फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर राजस्थान में की गई है इसलिए वहां की भव्य लोकेशन्स भी फ़िल्म में देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि राहुल रेशमा की रोमांटिक जोड़ी सुपरहिट फ़िल्म प्लेटफॉर्म नं. 2 से हिट चली आ रही है। ऐसे में इस फ़िल्म को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं। फ़िल्म से सबको ढेर सारी उम्मीद हैं कि रिलीज के साथ ही यह फ़िल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाएगी।

फिलहाल इसका पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह फ़िल्म रोमांटिक होते हुए भी एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। यह भोजपुरी फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर हैं। फिल्म के क्रिएटिव हेड मुकेश तिवारी हैं। लेखक शुऐब अंसारी, संगीतकार सावन कुमार हैं। सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, अल्का झा, ममता राउत, शिल्पी राज इत्यादि हैं। डीओपी हितेश बेलदार, परेश पटेल, फाइट मास्टर राजू महबूब, डांस मास्टर दीपक तुरी, ड्रेस डिज़ाइनर रिज़वाना बानो, मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ हैं।

फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, अयाज खान, मंजूर अली कुरेशी, तौहीद कुरेशी, अनूप, जय यादव, सतीश कुमार, कैलाश सोनी, अंजुम खान, अनुपम, निशा इत्यादि हैं।

Producer Aditya Sharma Sad song star Prashant Bhatt Kriti Verma Swapna Pati directed by Vikas Phadnis

Whenever we feel low, we often want to listen to sad songs. Hindi sad songs make us feel associated instantly and give us a sense of belongingness too. These Hindi sad songs are evergreen and we feel like singing and humming them every now and then. Some of the famous Bollywood Hindi sad songs are our instant favourites. Adinic Action Films & Music world Pvt. Ltd. is coming up with another sad song “SAWARE” directed by Vikas Phadnis. Adinic films owned by Nicky and Aditya Sharma. Saware the beautiful lyrics penned by young producer R.K Sharma known as Aditya Sharma. Director Vikas Phadnis roped Actor Prashant Bhatt and two beautiful actresses Kriti Verma, Swapna Pati for song which is soon to be released. The beautiful song sung and Music Directed by Pankaj Saini.

While talking to the media Young producer and Lyricist Aditya Sharma said, “Its great pleasure for me I have started my production house. Now I’m producing First song Saware and shooting has been finished in Mumbai. I’m also working on some other project under the banner of Adinic Action Films & Music World Pvt. Ltd.. The production house will open the doors for new talents, writers, director and technician with the help of them I’m planning to come up with something creative and big project”.

Vikas Phadnis is a director and producer, known for Khel Toh Ab Shuru Hoga (2016) and Veerat Veer Maratha. “It was great collaborating with Prashant and a Bollywood beautiful girl. They are extremely dedicated to their craft. They did not even bother about the late-night routine and skipped their lunch and concentrated on giving their best to the one-day shoot. They were full of energy and enthusiasm all the time. I would like to thanks Adity Sharma for his dedication and trust.”

Sometimes in life one just needs to cry it out. In these situations, nothing helps like music and nothing helps as much as the top sad songs of Bollywood saware would be the best song of the year.

Adv.Mrs. Rubina Akhtar Hasan Rizvi believes that Mumbai Police are COVID-Warriors of purest form Announces Vaccine drive to the Police families

Empowered and ambitious Entrepreneur and Criminal lawyer Adv.Mrs. Rubina Akhtar Hasan Rizvi, believes that Mumbai Police are COVID-Warriors of purest form and with her Vaccine drive to the Police families, she is trying to pay back for the selfless kindness shown by them throughout the pandemic and still continues.

Director of Rizvi Builders, Rizvi Education Society, Dr. Akhtar Rizvi Educational Trust and Founder of Help Yourself Foundation – Adv.Mrs. Rubina Akhtar Hasan Rizvi through her Philanthropic and Social work, earlier helped people during the Pandemic by donating dry ration,medical supplies, masks, PPE kits, blankets, wheelchairs, free santization drives to rural pockets  and more to people in need. She has also started a cardiac ambulance service for the needy in society and now plans to start a Vaccine Drive for Mumbai Police families and Community People.

Talking about her initiative, Adv. Mrs. Rubina Akhtar Rizvi said, “There is so much to be grateful for, Mumbai Police  who have protected, supported and provided help for everyone during pandemic. Some even lost their lives serving others. When people were cosily tucked-away in the comfort of their homes, Mumbai Police took the control of situation and saved million of life”

“This is something I wanted to do ever since the launch of vaccine, but only now I got the opportunity to pay back for the kindness showed to entire state. I am super-fan of Mumbai Police and I think we ought to look after them better” added Adv.Mrs.Rubina Akhtar Rizvi.

With Women Achiever Award, Indian Education Award, The Pride of Maharashtra Award, The Shiksha Gaurav Puraskar, Women Empowerment Award and more, Adv. Mrs. Rubina still believes humanity and bravery is the eye of storm is bigger than any award.

“Serving with Humanity and bravery in the eye of storm is something only Mumbai Police can show.