Jantantrik  Lokhit Party Celebrates Sardar Patel’s Birthday as Ekta Divas who built the country in the form of unity : Anil Kumar

जनतांत्रिक लोकहित पार्टी ने एकता दिवस के रूप में मनाया सरदार पटेल की जयंती देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले बेजोड़ शिल्‍पी थे सरदार पटेल : अनिल कुमार

5 नवंबर 2017: देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को स्‍मृतिशेष आज जनतांत्रिक लोकहित पार्टी (जलोपा) ने उनकी जन्‍म जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान पार्टी के संस्‍थापक सह प्रदेश अध्‍यक्ष श्री अनिल कुमार ने दिनारा उच्‍च विद्यालय, रोहतास में आयोजित भव्‍य समारोह में सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले बेजोड शिल्‍प कार थे, जिन्‍होंने अखंड भारत का सपना देखा और उसे पूरा किया। उनमें विस्‍मार्क जैसी संगठन क्षमता, कौटिल्‍य जैसी राजनीतिक सूझबूझ और अब्राहम लिंकन जैसी राष्‍ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्‍ठा थी। उन्‍होंने देश को बिना खून – खराबे के करीब छह सौ अलग – अलग देशी रियासतों को विलय करा कर एक झंडे के नीचे लाया। ऐसे महापुरूष को जलोपा नमन करती है।

उन्‍होंने सरदार पटेल के व्‍यक्तित्‍व और कृतित्‍व की चर्चा करते हुए कहा कि वे समकालीन नेताओं में सबसे ज्‍यादा दूरदर्शी थे। तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उनकी सलाहों को विश्‍व नेता की अपनी छवि बनाने के चक्‍कर में अगर नहीं ठुकराया होता तो आज न चीन हमारे हजारों वर्गमील भू – भाग पर कब्‍जा करता और न अरूणाचल पर पर्दा ठोंकता रहता। कश्‍मीर समस्‍या भी पैदा नहीं होती। सैनिकों को रोज अपने जानों की आहूति नहीं देनी पड़ती। उन्‍होंने कहा कि सरकार पटेल, प्रधानमंत्री बन गए होते तो देश के किसानों, मजदूरों और युवकों को दुर्दिन का समाना नहीं करना पड़ता। भारत इतना संपन्‍न और शक्तिशाली होता कि दूसरों को इसकी ओर आंख उठाकर देखने की हिम्‍मत होती।

श्री कुमार ने देश की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश की स्थिति अत्‍यंत भयावह है। राजनेताओं की करतूत के कारण समाज के विभिन्‍न वर्गों के बीच अविश्‍वास बढ़ रहा है। लोग नेताओं को शक की निगाह से देखने लगे हैं। गरीबी और अमीरी के बीच की खाई बढती जा रही है। किसान कर्ज तले आत्‍म हत्‍या करने को मजबूर हैं। युवा रोजगार के अभाव में गलत रास्‍ता चुनने को मजबूर हें। सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्‍य की लोगों को मूलभूत सुविधायें रोटी, कपडा और मकान उपलब्‍ध कराने के बजाय स्‍वार्थ सिद्धि के लिए उनमें जातीय एवं सांप्रदायिक भावना भड़का रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि ऐसी घोर निराशा की घड़ी में सरदार पटेल साहब के आदर्श और विचार अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उनको आत्‍म सात कर उनपर चलने से ही निराशा का अंधेरा दूर होगा। इस अवसर पर जलोपा के वरीय उपाध्‍यक्ष संजय मंडल, महिला अध्‍यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, उपाध्‍यक्ष सुखदेव यादव, सुनिल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के बद्री विशाल सिंह, रोहतास जिला अध्‍यक्ष जगत नारायण सिंह, बक्‍सर महिला जिला प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष कुशावती देवी व पटेल विचार मंच के लोगों ने भी लौह पुरूष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्‍मसात करने पर बल दिया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में मौजूद लोगों ने सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्‍प लिया।

WO MAIN NAHIN IS COMPLETE

The entire shooting of Manju Films Productions maiden venture WO MAIN NAHIN, a romantic,musical-murder-mystery  has been completed in a non-stop 20-day shooting stint recently in Bhilwara ,Mandalgarh and Jaipur locales in Rajasthan. Editing of the film is in progress in Mumbai. The film is produced by Manju Hazra and  written and directed by Ranjeet Bhattacharya. Cast: Sadiq Sheikh, Lalit Gaur, Priya Gupta, Preeti Ghosalia, Dr. Trivedi and others. DoP: Vinod Sahu. Music: Kalyan Bardhan.  Singers: Vinti Sharma,Bunty Neerav (Saregama fame),Preeti and others. Dances: Sadiq. Editor: Amit Khasera.

HASEENA  Due In October

The entire post-production work of    Harsh Dream Ventures and  Khushi Films’ HASEENA  has  been completed and the first digital print is also out. The film will be shown to the censors shortly  and the film is due for October release all over. The film is produced by Jeetendra B. Vaghadia and Vicky Ranawat and is directed by Vicky Ranawat. Co-producers: Saral Ranawat ,Chetan B. Vaghadia.   Cast:  Mohit Arora, Ankur Verma, Arpit Soni, Inayat Sharma( as Haseena), newfind Khyati Sharma, Garima Agarwal, Moushumi Malik, Gopal Chauhan, Mushtaq Khan, Anita Rawat, Manjeet Singh Bittoo(Bunty) and Master Sujal .  Writer-lyricist: Rishi Aazad..DoP: B.N. Mishra. Lyrics- Music:Shahid Bawa (U.K.), Vishnu Narayan,D.Harmony. Dances: Lollypop,Ricky Gupta. Editors: Kukku Sharma,Vinayak Solanki.  E.P.: Vinod Kumar Moolchandani. Production Manager: Meher Sethi.

MAGICAL LOVE Launched With Songs

Saima Film Productions’ MAGICAL LOVE(in Hindi) was launched on 23rd August at Crystalite Recording Studios,Mira Road with the recording of two songs. They were penned by Bunty Hooda and Abarao Hivrade and rendered by Mita Jaiswara and Neeladhari. Music was provided by Kalyan Bardhan. Three more songs will be recorded shortly for the film which is being produced by Mustafa Sheikh,Mubarak Sheikh,Sudarshan Pawar and Mahendra Warekar.Writer: R.K. Jha. Director: Sumedh Umale. Cast: Rano Joy,Azeem Khan,Vaibhav Rathod,Priya Gupta,Dilip Gorewar and Archie Vankar. Pther cast and credits of the film are being finalised. A 20-day shooting stint for the film will be held in Bikaner locales from mid-September.

Mira Bhayander Municipal Corporation Election Results 2017

Mira Bhayander Municipal Corporation Election Results 2017: BJP Wins 61 Seats, Shiv Sena 22, Congress 10 Ind. 2.

The ruling Bharatiya Janata Party (BJP) swept Mira Bhayander Municipal Corporation election by winning 61 out of the 95 seats. Shiv Sena came at a distant second with 22 seats in its bag, while the Congress lagged behind by winning 10 seats. The NCP that had won 27 seats in 2012 failed to open its account. Two independent candidates also won the election.

Polling for the 94 of the 95 seats of Mira Bhayander Municipal Corporation took place amid heavy rains on Sunday.

Light-Camera-Action On Strike  Film & TV Industrys 2.5 Lakh Members To Go On Indefinite Strike For Their Demands From 14 August Night 2017

लाइट ,कैमरा, एक्शन बन्द! फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के २.५० लाख लोग कल से हड़ताल पर

मुंबई : फिल्म और टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग के दौैरान सुनाई देने वाला लाइट ,कैमरा, एक्शन  की आवाज मुंबई में कल १४ अगस्त की रात १२ बजे से अनिश्चितकालीन समय के लिये बंद हो जायेगी।  दरअसल, फिल्म  और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने वाले २.५० लाख लोग १४ अगस्त की रात १२ बजे से हड़ताल पर जाने वाले हैं।

फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज  ने १४ अगस्त की रात १२ बजे से  अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा है। खास बात यह है कि इस सगठन को २२ यूनियनों ने हड़ताल में समर्थन  दिया है।  फिल्म और टेलीविजन शो निमार्ताओं की वायदा खिलाफी के विरोध में  फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज  की तरफ से  १४ अगस्त की रात १२ बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है.इसके जिसके अंतर्गत कामगारों की २२ अलग-अलग संस्थाएं आती हैं।  इस हड़ताल में फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्रीज के सभी कामगार, टेक्निशियन और कलाकार शामिल हो रहे हैं।  फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाईज के प्रेसिडेंट श्री बीएन तिवारी  और जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा के मुताबिक १४ अगस्त की रात से मुंबई के किसी भी स्टुडियो में साउंड, कैमरा और एक्शन की आवाज सुनायी नहीं देगी।

श्री तिवारी और पिठवा के मुताबिक फेडरेशन की इस अनिश्चित कालीनहड़ताल के पीछे उद्धेश्य है कि फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्रीज के सभी कामगारों , टैक्निशियनों और कलाकारों के साथ जो बरसों से वायदाखिलाफी और नाइंसाफी हो रही है उसको हमेशा के लिये समाप्त किया जाये। फेडरेशन लंबे समय से मांग करता रहा है कि आठ घंटे की शिफ्ट होे और हर अतिरिक्त घंटे के लिये डबल पेमेंट हो। हर क्राफ्ट के सभी कामगारों , टैक्निशियनों और कलाकारों आदि की चाहे वह मंथली हो या डेलीपैड, पारिश्रमिक में तत्काल वाजिब बढ़ेत्तरी, बिना एग्रीमेंट के काम पर रोक, मिनीमम रेट से कम पर एग्रीमेंट नहीं माना जायेगा। साथ ही जॉब सुरक्षा , उत्तम खानपान और सरकार द्वारा अनुमोदित सारी सुविधायें और ट्रेड यूनियन के प्रावधान हमारी प्रमुख मांग है। मगर निर्माता हमारी मांग को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज  के प्रेसिडेंट श्री बीएन तिवारी  और  जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा के मुताबिक १५ अगस्त से प्रस्तावित इस हड़ताल के बावत फेडरेशन की तरफ से फिल्म और टेलीविजन शो निर्माताओंं की संस्थायें इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर असोसिएशन, द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्युसर गिल्ड आॅफ इंडिया लिमिटेड , इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्युसर काउंसिल, वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर्स असोसिएशन को भी मंगलवार १ अगस्त को हÞड़ताल की लिखित सूचना दे दी गयी है।बॉलीवुड में काम कर रहे ये कामगार अपना नया एमओयू साइन करवाना चाहते हैं, जिसकी मियाद पिछली फरवरी में खत्म हो चुकी है। ये एमओयू  हर ५ साल में साइन होता है।इस बार नए एग्रीमेंट में कामगारों की मांगों में उनका मेहनताना, सुरक्षा, समय पर भुगतान, काम करने की समय सीमा और बीमा शामिल हैं। इनके मुताबिक, इनका मेहनताना ३ से ६ महीने बाद मिलता है। १८-१८ घंटे काम करवाया जाता है।  फेडरेशन में जो २२ यूनियन शामिल हैं उसमें द साउंड एशोसिएशन आॅफ इंडिया, कैमरा एशोसिएशन , डायरेक्टर एशोसिएशन , आर्ट्स डायरेक्टर एशोसिएशन, स्टिल फोटोग्राफर एशोसिएशन, म्यूजिक डायरेक्टर एशोसिएशन, म्यूजिशियन एशोसिएशन , सिंगर एशोसिएशन, वाइसिंग एशोसिएशन, डांस मास्टर एशोसिएशन, डांसर एशोसिएशन, फाइटर एशोसिएशन , डमी एशोसिएशन , राइटर एशोसिएशन , प्रोडक्शन एशोसिएशन, एडिटर एशोसिएशन , जूनियर आर्टिस्ट एशोसिएशन, महिला कलाकार एशोसिएशन , मेकअप और ड्रेस डिपार्टमेंट एशोसिएशन, एलाइड मजदूर एशोसिएशन और जूनियर आर्टिस्ट सप्लायर एशोसिएशन प्रमुख है।  माना जारहा है कि इस हड़ताल के कारण कई धारावाहिकोें के नये एपिसोड का प्रसारण भी खटाई में पड़ेगा और लोगो को अपने टीवी स्क्रीन पर पुराना एपिसोड ही देखने को मजबूर होना पड़ सकता है। इस हड़ताल से कई फिल्मों की शूटिंग पर भी असर पड़ेगा। — शशिकांत सिंह