Categories
News

करेक्टर ट्री अवार्ड 2025 में असलम लश्करिया को मिला सम्मान

पंकज त्रिपाठी और राज बब्बर के हाथों हुआ सम्मानित, 1984 में माँ से ₹10,000 लेकर शुरू किया था सफ़र

मुंबई, 13 सितम्बर 2025 मुंबई की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़े नाम, प्रसिद्ध बिल्डर और समाजसेवी असलम लश्करिया को इस वर्ष के प्रतिष्ठित “करेक्टर ट्री अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें समाज सेवा, रियल एस्टेट क्षेत्र में योगदान और उनकी ईमानदार एवं संघर्षपूर्ण यात्रा के लिए प्रदान किया गया।

भव्य समारोह में सितारों की मौजूदगी

मुंबई में आयोजित इस अवार्ड समारोह में बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियाँ मौजूद रहीं।

मंच पर वरिष्ठ अभिनेता व नेता राज बब्बर और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अस्लम लश्करिया को सम्मानित किया। इस दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उपस्थित लोगों ने उनके सफर की सराहना की।

संघर्ष से सफलता तक का सफर

* अस्लम लश्करिया की कहानी मेहनत, संघर्ष और विश्वास की कहानी है।

* वर्ष 1984 में उन्होंने अपनी माँ से मात्र ₹10,000 रुपये लेकर शुरुआत की थी।

* आज वे लश्करिया ग्रुप के माध्यम से मुंबई के प्रतिष्ठित बिल्डरों में गिने जाते हैं।

* उनके नाम पर विश्वास और ईमानदारी की पहचान जुड़ी हुई है।

समाज सेवा में अग्रणी

अस्लम लश्करिया सिर्फ रियल एस्टेट तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे लगातार समाज सेवा में भी सक्रिय रहते हैं।

*  गरीब और ज़रूरतमंदों की मदद,

* शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग,

* धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में योगदान,

*  इन कार्यों ने उन्हें समाज का अपना नेता और मार्गदर्शक बना दिया है।

असलम लश्करिया का संदेश

सम्मान प्राप्त करते हुए भावुक होते हुए असलम लश्करिया ने कहा –

“यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जिन्होंने मेरी यात्रा में मुझ पर भरोसा किया। मेरी माँ का आशीर्वाद और जनता का विश्वास ही मेरी असली पूँजी है। मैं वादा करता हूँ कि आगे भी समाज और देश की सेवा करता रहूँगा।”

समारोह की झलकियाँ

कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं। सितारों और राजनीतिक हस्तियों ने उनके काम की खुलकर तारीफ की। कार्यक्रम के बाद असलम लश्करिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया

 

करेक्टर ट्री अवार्ड 2025 में असलम लश्करिया को मिला सम्मान

Categories
News

पंजाब बाढ़ त्रासदी में मेघाश्रेय संस्था बनी सहारा

राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने 150 सदस्यीय टीम के साथ संभाला मोर्चा

मुंबई। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों परिवारों का जीवन तहस-नहस कर दिया है। इस आपदा के बीच देश की जानी-मानी समाजसेविका और मेघाश्रेय संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी संस्था ने पंजाब के अलग-अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समर्पित भावना के साथ मदद का अभियान छेड़ दिया है।

राहत सामग्री घर-घर पहुँचाई जा रही

संस्था की टीम अब तक हजारों परिवारों तक खाने-पीने की सामग्री, दूध, चाय, नाश्ता, दवाइयाँ, कंबल, चादर और ज़रूरी घरेलू सामान पहुँचा चुकी है। संस्था के स्वयंसेवक घर-घर जाकर बाढ़ पीड़ितों की हर ज़रूरत का ध्यान रख रहे हैं।

150 कार्यकर्ता जुटे सेवा में

पंजाब के अलग-अलग जिलों में संस्था की 150 सदस्यीय टीम तैनात है। यह टीमें लगातार राहत सामग्री पहुँचाने और लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं।

सीमा सिंह : नारी शक्ति और सेवा की मिसाल

सीमा सिंह का नाम देशभर में समाजसेवा और मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है। वे मेघाश्रेय संस्था की संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, अनाथ बच्चों की देखभाल और प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य जैसे अनेक क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दिया है।

सीमा सिंह ने हमेशा समाज के वंचित वर्ग और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए काम किया है।

उनकी संस्था ने समय-समय पर अनाथालय, वृद्धाश्रम, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल की है।

सीमा सिंह का मानना है कि “सच्ची सेवा वही है, जिसमें न कोई स्वार्थ हो और न कोई दिखावा, केवल मानवता का भाव हो।”

“मानवता और भाईचारे को चरितार्थ करना ही लक्ष्य” – सीमा सिंह

संस्था की संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि “मेघाश्रेय का उद्देश्य केवल मदद करना ही नहीं बल्कि इस कठिन समय में मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश करना है। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, हमारी संस्था पंजाब के लोगों की सेवा में समर्पित रहेगी।”

बाढ़ पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण

स्थानीय लोगों ने मेघाश्रेय संस्था की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में संस्था का सहयोग उनके लिए बहुत बड़ी राहत है। पंजाब में जगह-जगह पानी भरा हुआ है और लोग बेघर हो चुके हैं, लेकिन संस्था की पहल से पीड़ित परिवारों को नई उम्मीद मिली है।

  

राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सिंह ने 150 सदस्यीय टीम के साथ संभाला मोर्चा

Categories
News

Asian Law College Opens Session 2025 With Inspiring Inauguration By Hon. MP Smt. Maneka Gandhi At Marwah Studios Complex

Noida: The Asian Law College (ALC), a premier institution under the Asian Education Group, ushered in its New Academic Session 2025 with great zeal and celebration at the iconic Marwah Studios Complex II, Film City Noida. The grand inauguration was graced by the presence of Hon. Member of Lok Sabha, Smt. Maneka Gandhi—an eminent parliamentarian, celebrated author, animal rights crusader, and one of India’s most respected voices for social change.

In her address to the young aspiring lawyers, Smt. Maneka Gandhi emphasized the transformative power of law in building an equitable society. She urged students to uphold justice with courage, compassion, and unwavering integrity. Her words resonated deeply with the audience, igniting a strong sense of purpose among the new batch.

Dr. Sandeep Marwah, President of Asian Education Group and Chancellor of AAFT University, warmly welcomed the distinguished guest and the incoming students. In his inspiring remarks, he highlighted ALC’s vision to nurture leaders in law who are not only knowledgeable professionals but also socially responsible citizens. He expressed pride in ALC’s legacy of academic excellence and global outlook.

The inaugural ceremony was marked by energy, enthusiasm, and inspiration, leaving the students with a sense of pride and motivation as they embark on their journey to become the next generation of legal luminaries.

  

Asian Law College Opens Session 2025 With Inspiring Inauguration By Hon. MP Smt. Maneka Gandhi At Marwah Studios Complex

Categories
Digital News

बिपिन मिश्रा: उत्कृष्ट परोपकारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी डॉ. बिपिन बिहारी मिश्रा एक राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित परोपकारी और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। 61 वर्षीय डॉ. मिश्रा का जन्म उड़ीसा के क्योंझर जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था। डॉ. मिश्रा की शिक्षा मुंबई में हुई और वे वहीं बस गए। वे और उनकी प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी डॉ. सुकांति मिश्रा भी असहाय कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण रहे हैं।

एक बहुमुखी व्यक्तित्व होने के नाते, डॉ. बिपिन बिहारी मिश्रा एक असाधारण सामाजिक नेता, समर्पित सामुदायिक विकासकर्ता, शीर्ष सामाजिक Influencer, उत्कृष्ट आयोजक, विद्वान संपादक, अद्भुत जमीनी स्तर के संचारक, गरीब-हितैषी नीति निर्माता, बेहतरीन जन-आंदोलनकर्ता और सबसे बढ़कर वह लोगों के प्यारे व्यक्ति रहे हैं।

“ज़रूरतमंदों और समाज की सेवा उन लोगों में स्वाभाविक रूप से होती है जो वास्तव में लोगों की सेवा करना चाहते हैं। यह एक निस्वार्थ जुनून है और नौसेना में मेरे अनुभव ने मुझे कई सबक सिखाए,” डॉ. मिश्रा ने कहा, जिन्हें बॉम्बे उडिया महासंघ के अध्यक्ष, लायंस क्लब भुवनेश्वर के अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष, विश्व उड़ीसा सोसाइटी के भारत चैप्टर के अध्यक्ष, भ्रष्टाचार निरोधक खुफिया समिति के राष्ट्रीय सचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य, साप्ताहिक समाचार पत्र मुंबई उडिया समाज के संपादक और शोध पत्रिका इको-कनेक्ट के मुख्य संपादक जैसे कई प्रतिष्ठित पदों पर रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सूर्यक्षेत्र फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और अपनी प्रतिष्ठित पत्नी डॉ. सुकांति मिश्रा के साथ, दोनों दंपत्ति ज़रूरतमंद कैंसर रोगियों के उपचार, किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार करने, स्थायी आजीविका प्राप्त करने, जल प्रबंधन को सुगम बनाने, वनीकरण को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण और देश भर में आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।

“हमारे जल बचाओ अभियान ने पानी के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति व्यापक जागरूकता और बदलाव लाया है। जल संरक्षण के उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप जल प्रदूषण कम हुआ है, पर्याप्त पानी उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है, खाद्य सुरक्षा में सुधार हुआ है, जल जनित रोगों में कमी आई है, और पौधों और जानवरों के लिए पानी सुलभ बनाकर जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा मिला है,” डॉ. मिश्रा ने प्रेरणादायी भाव से बताया।

इस दंपति की एनजीओ गतिविधियों में राज्य और केंद्र सरकार का सहयोग कैसा है?

“अब तक सब अच्छा है। हम स्वच्छ पर्यावरण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और कैंसर रोगियों की मदद कर रहे हैं, जिनके लिए हम एक सर्व-सुविधायुक्त बड़ा आश्रय गृह बनाने की भी योजना बना रहे हैं,” डॉ. बिपिन और सुकांति ने एक स्वर में कहा, जिन्होंने शुरुआत में तमाम मुश्किलों का सामना किया, लेकिन इस मुकाम तक पहुँचने के लिए अपना हौसला बुलंद रखा।

डॉ. मिश्रा से जब पूछा गया कि इतने सारे सामाजिक कार्यों में शामिल होने के बाद उन्हें कैसा सुकून मिलता है, तो उन्होंने विनम्रता से कहा, “इतने सारे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने से बेहतर सुकून और संतुष्टि और कुछ नहीं हो सकती।”

अनुकरणीय समर्पण और शून्य स्वार्थ वाले इस प्यारे जोड़े को ढेर सारी शक्ति मिले..!!

बिपिन मिश्रा: उत्कृष्ट परोपकारी

Categories
Popular News

Dr Kalu Shekh – An Inspiring Ayurvedic Doctor Bringing Hope To Infertility Patients

Kolkata, West Bengal – Dr. Kalu Shekh, S/o Shri Muktar Shekh, residing at 77/2/3 Sadhona Aushadhalaya Road, P.O. Sreebhumi, Kolkata, North 24 Parganas, West Bengal (Pin – 700048), has emerged as a renowned name in the field of Ayurveda, especially in the treatment of Infertility.

A B.A.M.S. Doctor of Ayurveda, Dr. Shekh has been treating patients suffering from infertility for the past 8 years and continues to run his medical practice successfully. With dedication and deep knowledge of Ayurvedic science, he has helped many couples experience the joy of parenthood.

His outstanding work and commitment towards society have earned him several prestigious awards and recognitions, including:

*  Certificate of Excellence

*  Bharat Pratibha Sammaan

*  Rashtriy Seva Samman

*  Indian Book of Records

*  Prestigious Book of World Records

*  Poshan Abhiyaan recognition

Dr. Kalu Shekh’s journey is a true inspiration, proving that Ayurveda holds immense potential in solving modern health challenges. His vision is to spread the benefits of Ayurvedic treatment and continue serving patients with compassion and dedication.

  

Dr Kalu Shekh – An Inspiring Ayurvedic Doctor Bringing Hope To Infertility Patients

Categories
Popular News

डॉ. कालू शेख – आयुर्वेदिक चिकित्सक जो निःसंतान दंपतियों को दे रहे हैं नई उम्मीद

कोलकाता, पश्चिम बंगाल – डॉ. कालू शेख, पिता श्री मुक्तार शेख, निवासी 77/2/3 साधोना औषधालय रोड, पी.ओ. श्रीभूमि, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल (पिन – 700048), आज आयुर्वेद के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुके हैं, विशेषकर निःसंतानता (Infertility) के इलाज में।

बी.ए.एम.एस. (B.A.M.S.) आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ. शेख पिछले 8 वर्षों से निःसंतानता से पीड़ित मरीजों का सफल इलाज कर रहे हैं। उनकी निष्ठा और गहन आयुर्वेदिक ज्ञान के कारण अनेक दंपतियों ने संतान सुख प्राप्त किया है।

उनकी उल्लेखनीय सेवाओं और समाज के प्रति योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें शामिल हैं –

Certificate of Excellence

*  भारत प्रतिभा सम्मान

*  राष्ट्रीय सेवा सम्मान

*  इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

*  प्रेस्टीजियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

*  पोषण अभियान सम्मान

डॉ. कालू शेख की उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि आयुर्वेद आज भी आधुनिक समस्याओं का समाधान है। उनका उद्देश्य है कि आयुर्वेद का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और वे मरीजों की सेवा पूरी निष्ठा और करुणा से करते रहें।

डॉ. कालू शेख – आयुर्वेदिक चिकित्सक जो निःसंतान दंपतियों को दे रहे हैं नई उम्मीद

Categories
Popular News

Anuradha Deepak Karwa: A Journey Dedicated To Children’s Growths

“Jai Shri Krishna.”

Anuradha Deepak Karwa, a well-known educator and social contributor from Barshi, has been passionate about dance and drama since childhood. At the young age of 10, she began teaching dance and skits to school children free of cost for annual functions.

She holds degrees in B. Ecommerce and D.T.L., along with a certification in Handwriting Analysis (Graphology). During her college days, she achieved a Gold Medal and the Chairman’s Award at the All India National Level Competition in drama and Indian dance (Jogwa).

With a vision to nurture children’s talents, she founded Smiley Kids Club, Barshi in April 2014. During the lockdown (2019-21), she joined the Geeta Parivar and memorized all 18 chapters of the Bhagavad Gita, securing the first rank in the Geetavrati and Sringeri Matha examinations, along with a certificate and a cash award of ₹21,000. She also completed a Diploma and Master’s degree in Sanskrit during this period.

Her remarkable contributions have been recognized with several honors, including the National Artisan Award by Rotary Club of Barshi, the Rising Star Award from Shraddha Institute, the Ganit Guru Ratna Award by Skill Education, and the prestigious Bharatiya Gaurav Award. She also established the first Vedic Mathematics branch in Barshi.

Currently, she teaches children Sanskrit, Bhagavad Gita, Stotras, Shlokas, Abacus, Vedic Mathematics, Yoga, Laughter Yoga, Lathikathi, Gandhari Vidya, Phoenix, and even school syllabus subjects — combining academics with cultural and value-based learning.

Smiley Kids Club, Barshi today stands as a unique platform, bringing all forms of learning and art under one roof for children’s holistic development.

 

Anuradha Deepak Karwa: A Journey Dedicated To Children’s Growths

Categories
Popular News

अनुराधा दीपक करवा : बच्चों के लिए समर्पित जीवन

जय श्री कृष्ण।

बार्शी की सुप्रसिद्ध समाजसेविका और शिक्षिका अनुराधा दीपक करवा बचपन से ही नृत्य और नाटिका के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। मात्र 10 वर्ष की आयु से ही उन्होंने विद्यालय के वार्षिक समारोह हेतु बच्चों को नृत्य और नाटिका सिखाने का कार्य नि:शुल्क प्रारंभ किया।

उन्होंने B. Ecommerce तथा D.T.L. की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ हैंडराइटिंग एनालिसिस (ग्राफोलॉजी) का कोर्स भी पूरा किया। कॉलेज जीवन में उन्होंने भारतीय नृत्य (जोगवा) और नाटिका में ऑल इंडिया नेशनल लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और चेयरमैन पुरस्कार प्राप्त कर अपने कौशल का परिचय दिया।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उन्होंने अप्रैल 2014 में स्माईली किड्स क्लब, बार्शी की स्थापना की। लॉकडाउन (2019-21) के दौरान उन्होंने गीता परिवार से जुड़कर भगवद्गीता के 18 अध्याय कंठस्थ किए और गीताव्रती परीक्षा व श्रृंगेरी मठ की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही ₹21,000 की राशि और प्रमाणपत्र भी हासिल किया। इसी दौरान उन्होंने संस्कृत में डिप्लोमा और M.A. की शिक्षा प्राप्त की।

अनुराधा जी को रोटरी क्लब ऑफ बार्शी द्वारा राष्ट्रीय शिल्पकार पुरस्कार, श्रद्धा इंस्टीट्यूट से राइजिंग स्टार पुरस्कार, स्किल एजुकेशन की ओर से गणित गुरु रत्न सम्मान और भारतीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बार्शी में वैदिक गणित की पहली शाखा भी शुरू की।

वर्तमान में वे बच्चों को संस्कृत, गीता, स्तोत्र, श्लोक, अबैकस, वैदिक गणित, योग, हास्ययोग, लाठीकाठी, फिनिक्स, गांधारी विद्या और स्कूल सिलेबस के साथ-साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा भी दे रही हैं।

स्माईली किड्स क्लब, बार्शी बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी कलाएं सीखाने का अद्वितीय प्रयास है।

अनुराधा दीपक करवा : बच्चों के लिए समर्पित जीवन

Categories
Popular News

देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे

सर्वेश कश्यप को टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के साथ सर्वेश कश्यप का नाम 2025 के देश के टॉप 50 आइकॉन पर्सनालिटी में शामिल हो चुका है। पटना,बिहार के हैं निवासी कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर बतौर रणनीतिकार कर रहे हैं कार्य ।

सर्वेश कश्यप लगभग 8 वर्षो से देश के कई चर्चित कलाकार, क्षेत्रीय व हिंदी फिल्में,फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट कंपनियां,नेता और राजनीतिक पार्टियों के लिए बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर व रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले 8 सालों में सर्वेश कश्यप ने 112 क्षेत्रीय भाषा और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों के लिए भी काम किया है। अभी हाल ही में हुए विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए बतौर मीडिया रणनीतिकार कार्य कर देश भर में सुर्खियां बटोरी है।

अपने कुशल मीडिया प्रबंधन के बदौलत सर्वेश ने कई फिल्मी सितारें,राजनैतिक पार्टियां व राजनेताओं के करियर को ऊंचाई प्रदान की है। वर्तमान में सर्वेश देश के चर्चित मीडिया रणनीतिकार के रूप जाने जाते हैं। अपने काम करने के एक अनोखे अंदाज व कुशल रणनीतिक प्रबंधन ने सर्वेश को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 में जगह बनाने में मदद किया। इस सम्मान के साथ ही देश के टॉप 50 आइकॉन की लिस्ट में सर्वेश का नाम में शामिल हो गया है।

सर्वेश कश्यप ने बताया कि मैं तो बस अपने काम मे लगा रहा पता नही कब देशभर के लोग जुड़ते चले गयें। समाज व माता-पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं। जिनलोगों ने भी मुझपर भरोसा कर मुझे जिम्मेदारी सौंपी तथा अभी तक के सफर में मेरा साथ देने वाले तमाम व्यक्तियों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। खास कर अपने सगे सम्बंधियों का जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। खुशी के साथ जिम्मेदारी का एहसास भी हो रहा है। अभी तो बस शुरुआत है और भी मेहनत करनी है। अपने क्षेत्र व देश का नाम रौशन करना है। जनसंपर्क व स्ट्रैटजिक एडवाइजर के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आयें। देश में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं।

वर्तमान में देश के चर्चित व उत्तर भारत के बेस्ट रणनीतिकार के रूप में उभरे सर्वेश इससे पूर्व ग्लोरी ऑफ इंडिया, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान, फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पीआरओ, लन्दन बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स व कई अन्य सम्मानों से भी नवाजे जा चुके हैं।

सर्वेश कश्यप ने हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा स्टारर हिंदी फिल्म का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। कुछ फिल्मो के निर्माण सहित भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं।

जदयू,वीआईपी पार्टी,हिन्द सेना राजनैतिक पार्टियों के अलावे मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 – 2025,मिस टीन अर्थ,मिस टीन इंटरनेशनल 2025 सहित प्रसिद्ध कलाकार सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आशुतोष राणा, यशपाल शर्मा, राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना, बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा,मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा, विक्रांत सिंह, प्रकाश झा प्रोडक्शन, आनंद कुमार प्रोडक्शन, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट फिल्म्स के लिए भी सर्वेश काम कर चुके हैं।

बहुप्रतीक्षित टॉप 50 आइकॉन अवार्ड के जरिये हर वर्ष 50 लोगो को चयनित कर सम्मानित किया जाता है। यह अवार्ड देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कर उनके बेहतरीन योगदान हेतु सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम अपने भव्य आयोजन के लिए देशभर में प्रसिध्द है और हर वर्ष इस कार्यक्रम में देश के कई नामचीन चेहरे हिस्सा लेते हैं । बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 अपने भव्य पाँचवें संस्करण के साथ पूरी तरह तैयार है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 16 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के जुहू स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। गायक देबोजित साहा, हास्य कलाकार सुनील पॉल, प्रसिद्ध गायिका तृप्ति साक्या, इन्फ्लुएंसर मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री डॉनी कपूर,निर्माता प्रीति चटर्जी,संगीतकार अंजन भट्टाचार्य,अभिनेत्री उल्का गुप्ता इत्यादि भी किये जायेंगे सम्मानित।

 

देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे

Categories
Popular News

देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे

सर्वेश कश्यप को टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के साथ सर्वेश कश्यप का नाम 2025 के देश के टॉप 50 आइकॉन पर्सनालिटी में शामिल हो चुका है। पटना,बिहार के हैं निवासी कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर बतौर रणनीतिकार कर रहे हैं कार्य ।

सर्वेश कश्यप लगभग 8 वर्षो से देश के कई चर्चित कलाकार, क्षेत्रीय व हिंदी फिल्में,फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट कंपनियां,नेता और राजनीतिक पार्टियों के लिए बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर व रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले 8 सालों में सर्वेश कश्यप ने 112 क्षेत्रीय भाषा और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों के लिए भी काम किया है। अभी हाल ही में हुए विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए बतौर मीडिया रणनीतिकार कार्य कर देश भर में सुर्खियां बटोरी है।

अपने कुशल मीडिया प्रबंधन के बदौलत सर्वेश ने कई फिल्मी सितारें,राजनैतिक पार्टियां व राजनेताओं के करियर को ऊंचाई प्रदान की है। वर्तमान में सर्वेश देश के चर्चित मीडिया रणनीतिकार के रूप जाने जाते हैं। अपने काम करने के एक अनोखे अंदाज व कुशल रणनीतिक प्रबंधन ने सर्वेश को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 में जगह बनाने में मदद किया। इस सम्मान के साथ ही देश के टॉप 50 आइकॉन की लिस्ट में सर्वेश का नाम में शामिल हो गया है।

सर्वेश कश्यप ने बताया कि मैं तो बस अपने काम मे लगा रहा पता नही कब देशभर के लोग जुड़ते चले गयें। समाज व माता-पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं। जिनलोगों ने भी मुझपर भरोसा कर मुझे जिम्मेदारी सौंपी तथा अभी तक के सफर में मेरा साथ देने वाले तमाम व्यक्तियों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। खास कर अपने सगे सम्बंधियों का जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। खुशी के साथ जिम्मेदारी का एहसास भी हो रहा है। अभी तो बस शुरुआत है और भी मेहनत करनी है। अपने क्षेत्र व देश का नाम रौशन करना है। जनसंपर्क व स्ट्रैटजिक एडवाइजर के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आयें। देश में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं।

वर्तमान में देश के चर्चित व उत्तर भारत के बेस्ट रणनीतिकार के रूप में उभरे सर्वेश इससे पूर्व ग्लोरी ऑफ इंडिया, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान, फ़िल्म बंधु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट पीआरओ, लन्दन बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स व कई अन्य सम्मानों से भी नवाजे जा चुके हैं।

सर्वेश कश्यप ने हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है। वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा स्टारर हिंदी फिल्म का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। कुछ फिल्मो के निर्माण सहित भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं।

जदयू,वीआईपी पार्टी,हिन्द सेना राजनैतिक पार्टियों के अलावे मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 – 2025,मिस टीन अर्थ,मिस टीन इंटरनेशनल 2025 सहित प्रसिद्ध कलाकार सुनील शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आशुतोष राणा, यशपाल शर्मा, राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना, बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, मिस इंडिया यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा,मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मणिका विश्वकर्मा, विक्रांत सिंह, प्रकाश झा प्रोडक्शन, आनंद कुमार प्रोडक्शन, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट फिल्म्स के लिए भी सर्वेश काम कर चुके हैं।

बहुप्रतीक्षित टॉप 50 आइकॉन अवार्ड के जरिये हर वर्ष 50 लोगो को चयनित कर सम्मानित किया जाता है। यह अवार्ड देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कर उनके बेहतरीन योगदान हेतु सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम अपने भव्य आयोजन के लिए देशभर में प्रसिध्द है और हर वर्ष इस कार्यक्रम में देश के कई नामचीन चेहरे हिस्सा लेते हैं । बॉलीवुड फिल्म निर्माता दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 अपने भव्य पाँचवें संस्करण के साथ पूरी तरह तैयार है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 16 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के जुहू स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। गायक देबोजित साहा, हास्य कलाकार सुनील पॉल, प्रसिद्ध गायिका तृप्ति साक्या, इन्फ्लुएंसर मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री डॉनी कपूर,निर्माता प्रीति चटर्जी,संगीतकार अंजन भट्टाचार्य,अभिनेत्री उल्का गुप्ता इत्यादि भी किये जायेंगे सम्मानित।

देश के टॉप 50 आइकॉन में शामिल हुए सर्वेश कश्यप मुम्बई के भव्य कार्यक्रम में टॉप 50 आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित होंगे