Categories
24x7 News

अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी

78वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफ आई ए पी एफ ) से संबद्ध इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व किया। वे एफ आई एफ पी एफ  के उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर उनके साथ इम्पा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणी, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य एवं फिल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्ज्वल मौजूद रहे।

फेस्टिवल निदेशक मार्कस डुफ़नर, आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नज्जारो और एफ आई ए पी एफ  के मैनेजिंग डायरेक्टर बेनोआ जिनिस्टी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में मनोरंजन और फिल्म उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक की मुख्य झलक थी फेस्टिवल का विशेष कार्यक्रम ‘फर्स्ट लुक’, जिसके तहत हर साल चुने गए छह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज की  फीचर फिल्मों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है। यहां प्रभावशाली खरीदार, सेल्स एजेंट्स और जूरी सदस्य इन फिल्मों का मूल्यांकन करते हैं और पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। इस पहल के तहत किसी एक देश को विशेष महत्व दिया जाता है। भारत को वर्ष 2027 या उसके बाद ‘फर्स्ट लुक’ का विशेष देश बनाने पर चर्चा जारी है, जिसमें एन एफ डी सी  के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

इम्पा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप जियोना ए. नज्जारो को एक मोमेंटो भेंट किया और स्विट्जरलैंड-भारत के बीच सिनेमा संस्कृति व सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की। यह नई साझेदारी दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के लिए मार्केटिंग और प्रोडक्शन में नए अवसर खोलेगी।

अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी

Categories
24x7 News

बिहार के समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को जीवंत करेगी फोक स्टार बिहार : अनिल बालानी

शनिवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर निर्माता अनिल बालानी के अथक प्रयासों से फोक स्टार बिहार की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य पर पटना में प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। प्रेस वार्ता सम्मेलन के दौरान आईपीएस विकास वैभव,निर्माता अनिल बालानी,निर्देशक ऋतु श्रीवास्तव व जज सतेंद्र संगीत,मनीषा श्रीवास्तव व अभिषेक मिश्रा ने  मीडिया को संबोधन किया।

आईपीएस विकास वैभव ने कहा Folk Star Bihar  का उद्देश्य बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को संरक्षित करना, उसका सम्मान बढ़ाना और उसे नई पहचान देने के । हमारे यहाँ गांव-गांव में ऐसे बेहतरीन कलाकार हैं जिनकी आवाज़ में मिट्टी की महक है, पर उन्हें मंच और मौके नहीं मिलते। यह सिर्फ एक रिएलिटी शो नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है—जिसके ज़रिए हम बिहार की लोक-आवाज़ों को दुनिया तक पहुँचाना चाहते हैं और उन्हें वह पहचान दिलाना चाहते हैं जिसके वे असली हक़दार हैं।”

निर्माता अनिल बालानी के अनुसार बसे बड़ी खासियत  यह है कि यह शो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी भाषाओं में गाए जा रहे लोकगीतों को एक आधुनिक मंच पर प्रस्तुत करता है, जिससे इन भाषाओं और संस्कृतियों को नया जीवन मिलता है। यह शो सिर्फ एक टैलेंट हंट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो गांव-गांव की आवाज़ को पहचान दिलाने और बिहार की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है।

बिहार का लोक संगीत इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतिबिंब है, जो यहाँ के लोगों के दैनिक जीवन, भावनाओं और परंपराओं में गहराई से रचा-बसा है। इसकी विशेषता इसकी सहज प्रामाणिकता और विविधता में है — जिसमें भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी अनोखी शैलियाँ शामिल हैं, जो प्रेम, संघर्ष, भक्ति और उत्सव की कहानियाँ सुनाती हैं। ये गीत पीढ़ियों से चलते आ रहे हैं और अक्सर त्योहारों, विवाहों, फसल कटाई और धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर गाए जाते हैं, जिससे ये परंपराएँ आज भी जीवित हैं और अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं। इस संगीत में एक आत्मा से जुड़ी सरलता होती है, जिसकी मिट्टी से जुड़ी धुनें और प्रभावशाली बोल समय और समुदायों की सीमाओं को पार कर जाते हैं।

Folk Star Bihar एक सशक्त अवसर प्रदान करता है बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को पुनर्जीवित करने और उसका उत्सव मनाने का। यह राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से अनछुए, अनजाने प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करेगा। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले सकता है, जो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी स्थानीय भाषाओं और परंपराओं पर गर्व की भावना को प्रोत्साहित करेगा। यह शो क्षेत्रीय गायकों के लिए एक ऐतिहासिक मंच बन सकता है, जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, संगीत उद्योग में अवसर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रास्ते खोल सकता है। ब्रांड्स और प्रायोजकों के लिए यह कार्यक्रम जनमानस, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों से भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बन सकता है, जो दीर्घकालिक विश्वास और दृश्यता प्रदान करेगा।

चुनौतियाँ

निर्माता अनिल बालानी ने आगे कहा हालांकि, Folk Star Bihar को क्रियान्वित करना कई चुनौतियों के साथ आता है — जैसे कि दूरदराज़ क्षेत्रों में ऑडिशन आयोजित करने की लॉजिस्टिक जटिलताएँ, विभिन्न बोलियों और क्षेत्रों का समान और समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना। स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास बनाना, भाषाई विविधता को संभालना, और प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्शन को सुनिश्चित करना एक संतुलित दृष्टिकोण की मांग करता है। इसके अलावा, एक क्षेत्रीय प्रारूप के लिए मुख्यधारा मीडिया का ध्यान आकर्षित करना और व्यावसायिक प्रायोजन प्राप्त करना भी एक निरंतर प्रयास और रणनीतिक ब्रांडिंग की आवश्यकता होगी।

बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

बिहार के समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को जीवंत करेगी फोक स्टार बिहार : अनिल बालानी

Categories
24x7 News

बिहार के समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को जीवंत करेगी फोक स्टार बिहार : अनिल बालानी

शनिवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर निर्माता अनिल बालानी के अथक प्रयासों से फोक स्टार बिहार की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य पर पटना में प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। प्रेस वार्ता सम्मेलन के दौरान आईपीएस विकास वैभव,निर्माता अनिल बालानी,निर्देशक ऋतु श्रीवास्तव व जज सतेंद्र संगीत,मनीषा श्रीवास्तव व अभिषेक मिश्रा ने  मीडिया को संबोधन किया।

आईपीएस विकास वैभव ने कहा Folk Star Bihar  का उद्देश्य बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को संरक्षित करना, उसका सम्मान बढ़ाना और उसे नई पहचान देने के । हमारे यहाँ गांव-गांव में ऐसे बेहतरीन कलाकार हैं जिनकी आवाज़ में मिट्टी की महक है, पर उन्हें मंच और मौके नहीं मिलते। यह सिर्फ एक रिएलिटी शो नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है—जिसके ज़रिए हम बिहार की लोक-आवाज़ों को दुनिया तक पहुँचाना चाहते हैं और उन्हें वह पहचान दिलाना चाहते हैं जिसके वे असली हक़दार हैं।”

निर्माता अनिल बालानी के अनुसार बसे बड़ी खासियत  यह है कि यह शो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी भाषाओं में गाए जा रहे लोकगीतों को एक आधुनिक मंच पर प्रस्तुत करता है, जिससे इन भाषाओं और संस्कृतियों को नया जीवन मिलता है। यह शो सिर्फ एक टैलेंट हंट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो गांव-गांव की आवाज़ को पहचान दिलाने और बिहार की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है।

बिहार का लोक संगीत इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतिबिंब है, जो यहाँ के लोगों के दैनिक जीवन, भावनाओं और परंपराओं में गहराई से रचा-बसा है। इसकी विशेषता इसकी सहज प्रामाणिकता और विविधता में है — जिसमें भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी अनोखी शैलियाँ शामिल हैं, जो प्रेम, संघर्ष, भक्ति और उत्सव की कहानियाँ सुनाती हैं। ये गीत पीढ़ियों से चलते आ रहे हैं और अक्सर त्योहारों, विवाहों, फसल कटाई और धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर गाए जाते हैं, जिससे ये परंपराएँ आज भी जीवित हैं और अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं। इस संगीत में एक आत्मा से जुड़ी सरलता होती है, जिसकी मिट्टी से जुड़ी धुनें और प्रभावशाली बोल समय और समुदायों की सीमाओं को पार कर जाते हैं।

Folk Star Bihar एक सशक्त अवसर प्रदान करता है बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को पुनर्जीवित करने और उसका उत्सव मनाने का। यह राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से अनछुए, अनजाने प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करेगा। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले सकता है, जो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी स्थानीय भाषाओं और परंपराओं पर गर्व की भावना को प्रोत्साहित करेगा। यह शो क्षेत्रीय गायकों के लिए एक ऐतिहासिक मंच बन सकता है, जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, संगीत उद्योग में अवसर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रास्ते खोल सकता है। ब्रांड्स और प्रायोजकों के लिए यह कार्यक्रम जनमानस, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों से भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बन सकता है, जो दीर्घकालिक विश्वास और दृश्यता प्रदान करेगा।

चुनौतियाँ

निर्माता अनिल बालानी ने आगे कहा हालांकि, Folk Star Bihar को क्रियान्वित करना कई चुनौतियों के साथ आता है — जैसे कि दूरदराज़ क्षेत्रों में ऑडिशन आयोजित करने की लॉजिस्टिक जटिलताएँ, विभिन्न बोलियों और क्षेत्रों का समान और समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना। स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास बनाना, भाषाई विविधता को संभालना, और प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्शन को सुनिश्चित करना एक संतुलित दृष्टिकोण की मांग करता है। इसके अलावा, एक क्षेत्रीय प्रारूप के लिए मुख्यधारा मीडिया का ध्यान आकर्षित करना और व्यावसायिक प्रायोजन प्राप्त करना भी एक निरंतर प्रयास और रणनीतिक ब्रांडिंग की आवश्यकता होगी।

बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

बिहार के समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को जीवंत करेगी फोक स्टार बिहार : अनिल बालानी

Categories
24x7 News

Producer Sanjay Gupta Launches Shri Radhe Krishna Entertainment Films Roped Sajan Agrawal For Music Video NEELI NEELI AANKHEN

Marking a powerful and visionary entry into the entertainment industry, business tycoon-turned-producer Sanjay Gupta has launched his production banner, Shri Radhe Krishna Entertainment Films, with ambitious plans to back a series of high-quality music videos and feature films. Known for his sharp business acumen and deep-rooted passion for creative storytelling, Gupta’s entry into the film and music space is already generating buzz across industry circles. Actor Zakir Hussain was seen as a guest at the event.

The banner’s debut project is the romantic music video “Neeli Neeli Aankhen”, directed by the critically acclaimed Sajan Agrawal. The music for the track was recorded today in Mumbai with celebrated playback singer Shahid Mallya, setting the stage for a heart-touching visual experience. The video shoot is scheduled to begin next week.

Sanjay Gupta, a highly respected figure in the corporate world, has led several successful ventures across industries. With Shri Radhe Krishna Entertainment Films, he now brings his entrepreneurial excellence and visionary leadership to cinema. Speaking about his new journey, Gupta said, “With this banner, I aim to support soulful content that blends aesthetics with emotion. I’ve always believed that storytelling has the power to inspire, and what better way to begin than with a beautiful song like ‘Neeli Neeli Aankhen’ under the direction of Sajan Agrawal.”

Sajan Agrawal, a respected name in the creative world—known for his work as a writer, lyricist, and director said, “This is a passion project,” Agrawal shared. “Shahid Mallya’s voice brought life to the lyrics, and we’ve crafted a story that will connect with every listener. It’s an honor to collaborate with a visionary like Sanjay Gupta, whose support of creative expression is truly empowering.”

The song has been composed by VirDurgesh, with lyrics by VirDurgesh and Afroz K. The track is expected to resonate with listeners for its haunting melody and emotional lyrics. Starring Rohit Varma and Shrishti Munka, the video captures the intensity of modern love through rich visuals and heartfelt performances.

With Neeli Neeli Aankhen, Shri Radhe Krishna Entertainment Films signals the arrival of a new powerhouse in the entertainment space—backed by vision, integrity, and a deep commitment to quality content.

Producer Sanjay Gupta Launches Shri Radhe Krishna Entertainment Films Roped Sajan Agrawal For Music Video NEELI NEELI AANKHEN

Categories
24x7 News

Producer Sanjay Gupta Launches Shri Radhe Krishna Entertainment Films Roped Sajan Agrawal For Music Video NEELI NEELI AANKHEN

Marking a powerful and visionary entry into the entertainment industry, business tycoon-turned-producer Sanjay Gupta has launched his production banner, Shri Radhe Krishna Entertainment Films, with ambitious plans to back a series of high-quality music videos and feature films. Known for his sharp business acumen and deep-rooted passion for creative storytelling, Gupta’s entry into the film and music space is already generating buzz across industry circles. Actor Zakir Hussain was seen as a guest at the event.

The banner’s debut project is the romantic music video “Neeli Neeli Aankhen”, directed by the critically acclaimed Sajan Agrawal. The music for the track was recorded today in Mumbai with celebrated playback singer Shahid Mallya, setting the stage for a heart-touching visual experience. The video shoot is scheduled to begin next week.

Sanjay Gupta, a highly respected figure in the corporate world, has led several successful ventures across industries. With Shri Radhe Krishna Entertainment Films, he now brings his entrepreneurial excellence and visionary leadership to cinema. Speaking about his new journey, Gupta said, “With this banner, I aim to support soulful content that blends aesthetics with emotion. I’ve always believed that storytelling has the power to inspire, and what better way to begin than with a beautiful song like ‘Neeli Neeli Aankhen’ under the direction of Sajan Agrawal.”

Sajan Agrawal, a respected name in the creative world—known for his work as a writer, lyricist, and director said, “This is a passion project,” Agrawal shared. “Shahid Mallya’s voice brought life to the lyrics, and we’ve crafted a story that will connect with every listener. It’s an honor to collaborate with a visionary like Sanjay Gupta, whose support of creative expression is truly empowering.”

The song has been composed by VirDurgesh, with lyrics by VirDurgesh and Afroz K. The track is expected to resonate with listeners for its haunting melody and emotional lyrics. Starring Rohit Varma and Shrishti Munka, the video captures the intensity of modern love through rich visuals and heartfelt performances.

With Neeli Neeli Aankhen, Shri Radhe Krishna Entertainment Films signals the arrival of a new powerhouse in the entertainment space—backed by vision, integrity, and a deep commitment to quality content.

Producer Sanjay Gupta Launches Shri Radhe Krishna Entertainment Films Roped Sajan Agrawal For Music Video NEELI NEELI AANKHEN

Categories
24x7 News

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’ की शूटिंग शुरू

लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। ये फ़िल्म टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में की जा रही है। बता दें कि सावन माह के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर ए स्टेज ओरिजिनल प्रस्तुत केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना, आरती करके किया गया।

इस शुभ अवसर पर कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक धीरू यादव, फिल्म लेखक व  स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म निर्माता केशव माहेश्वरी एवं उनके माता-पिता, फिल्म के नायक नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय, दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा, कोरियोग्राफर व अभिनेता महेश आचार्य, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव सहित बहुत से गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। शंखनाद और आरती के साथ जैसे ही फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न हुआ तो हर हर महादेव की गूँज के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई और फिल्म की पूरी यूनिट ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ में केंद्रीय भूमिका में नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर धीरू यादव ने कहा कि ‘ये फ़िल्म युवा पीढ़ी को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म के नायक और नायिका कॉलेज गोइंग एज के कलाकार हैं। इनकी वजह से यूथ ऑडियंस भोजपुरी सिनेमा से कनेक्ट होगी, जिससे युवा वर्ग के दर्शक भी ओटीटी पर और मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखेंगे। इस फ़िल्म के युवा निर्माता केशव माहेश्वरी हैं, जिनकी सोच है भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाना है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्टेज ओरिजनल ओटीटी को, जो भोजपुरी में अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को तवज्जो दे रही है। उनकी इस पहल से भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग में बड़ा बदलाव आएगा।’

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’  की शूटिंग शुरू

Categories
24x7 News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण

रिलीज होते ही गाना हो रहा वायरल,निर्माता -गीतकार आशुतोष पाण्डे के गीत को श्रोता बता रहे सराहनीय कदम

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक जोशीला गीत तैयार किया गया है। इस गीत के जरिये आशुतोष पांडे न सिर्फ सेना व देशवासियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि  पाकिस्तान व भारत के दुश्मनों को सीधी चेतावनी है कि भारत का बुरा सोचने वालो को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

ये  21वीं  सदी का  भारत  है जवाब देना अच्छे से जानती है। गीत में देशभक्ति व राष्ट्रसेवा का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शनिवार को  इस बेहतरीन गीत को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा लांच किया गया।  मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने  आशुतोष पाण्डेय एवम गीत से जुड़े तमाम लोगो को बधाई दी है व अपने संबोधन में कहा कि ये हमारे शहीदों व आतंकियों द्वारा मारे निर्दोष भारतीयों को सच्ची श्रद्धांजलि है।………..

गीत बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य

गीत के निर्माता व गीतकार हैं आशुतोष पांडे ने प्रेस वार्ता में मीडियो को संबोधित करते हुए कहा की पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर ने मुझे अन्दर तक प्रभावित किया जिसके फलस्वरूप अपनी भावनाओं को उजागर करते मैंने अपनी भावना को एक गीत में तब्दील कर दिया व  इस गीत को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना है,लोगों में देश प्रेम जगाना है और पाकिस्तान तक आवाज पहुंचना है, ताकि वह यह जान ले कि अब भारत पहले का भारत नहीं रहा अब हम घर में घुसके मारते हैं.

पाकिस्तान को चेताया है कि अब अपनी हरकतों से बाज आ जाए. बॉर्डर पर सेना के जवानों पर आम नागरिकों पर हमला करने की कायराना हरकते बंद कर ले। इस गाने के संगीतकार अमित शरद त्रिवेदी हैं व गायक सुर संग्राम विजेता तथा पार्श्व गायक अरुण देव यादव |

अलका याज्ञनिक के मुंबई स्थित स्टूडियो ए बी साउंड में  रिकॉर्ड की गई इस गाने का निर्माण  S2DO 705 के बैनर तले किया गया है। गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना गाने के सह-निर्माता हैं गणेश कुमार मेहता। आशुतोष पाण्डेय द्वारा निर्देशित इस गाने का वीडियो AI द्वारा बनाया गया है जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध चेहरा मनमोहन शेट्टी की कंपनी क्यू लैब मुंबई द्वारा  बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा रिलीज किये गए इस गीत को यू ट्यूब के F&B Musicwala चैनल सहित करीबन 150 से भी ज्यादा ऑडियो स्ट्रीमिंग चैनलों पर देखा और सुना जा रहा है | जो श्रोताओं की पहली पसंद बनती जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण

Categories
24x7 News

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर प्रियांशु पांडेय ने अपनी गम भरी आवाज में सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ गाकर एक बार फिर से संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस गाने में प्रियांशु का साथ लोकप्रिय सिंगर पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने दिया है। साथ ही साथ इस सैड सांग के वीडियो में सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय का साथ पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने दिया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ऑडियंस का को बहुत लुभा रहा है। यह सैड सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का फिल्मांकन रमणीय पहाड़ी वादियों, मनोरम नदी तट एवं दर्शनीय स्थलों पर किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही मनोहारी दिख रहा है। इस गाने का सिचुएशन और पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है। इस गाने में प्रियांशु पांडेय माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस भी किया है। सिंगर प्रियंका सिंह की मधुर आवाज सबका दिल जीत रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर सिंगर प्रियांशु पांडेय कभी एक दूसरे से प्रेम किया करते थे, मगर अब वे दोनों जुदा हो गए हैं। मगर एक दूसरे को अलग होकर भी भुला नहीं पा रहे हैं। नदी तट पर बनी सीढ़ियों पर जब कुछ गिफ्ट माही को मिलता है तो उसे प्रियांशु की याद आ जाती है, जिसे वह दर्द भरी आवाज में बयाँ करते हुए कहती हैं कि…

‘बा आखिरी मुलाकात ये हो सनम, कइला ना कुछ बात ये हो सनम…’

तब प्रियांशु पांडेय दुःखी मन से कहते हैं कि…

‘हमरे ला ये हो जान मेहमान हो गइलू, एक पल में ये जान अनजान हो गइलू…’

इस गाने को लेकर सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय ने कहा कि ‘यह सैड सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा सांग बनाया है। उन्होंने मुझे नया प्लेटफॉर्म दिया है, ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। एक बार फिर माही श्रीवास्तव के साथ परफॉर्मेंस करके बहुत अच्छा लगा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।’

माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सैड सांग में परफॉर्म करने का अपना एक अलग ही मजा है। यह सैड सांग काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय और फेमस प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने के गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Categories
24x7 News

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering

DJ Chaahat is a rising and rare star in the world of music. She began her journey at a very young age and has already made a mark. Currently 22 years old, she has been working professionally as a DJ for the past seven years. As one of the youngest female DJs in the country, she has become a trailblazer and a role model for many women.

Chaahat shares that she is a professionally trained DJ and has earned a diploma in DJing. She firmly believes that one should never give up on their dreams, but instead pursue them with consistent effort and dedication.

According to her, “Work should not feel like a burden — it should bring joy. Keep enhancing your skills and talents, and turn your dreams into reality. The times have changed; don’t waste your precious life stuck in a single job. If you work hard and stay focused on your goal, you will not only be happy but also improve your financial well-being.”

Chaahat explains that being a DJ is not an easy task. A DJ’s job is not just to entertain the crowd but also to understand their emotions.

“For instance,” she says, “if an emotional, slow song is playing and the audience becomes sentimental, you need to continue in that same emotional wave. You can’t abruptly switch to a high-energy rock or party track. Similarly, if the vibe is fun and upbeat, you can’t suddenly jump to a different genre. DJing is live — a small mistake can disrupt the audience’s mood. That’s why emotional intelligence and quick decision-making are crucial. Glamour is a part of this industry, but real skill and presence of mind define success.”

Chaahat is skilled in music mixing, playlist creation, DJ machine handling, and mastering. She is proficient in playing various genres such as Bollytech, techno, Punjabi, and Bollywood. To create one perfect track, she often has to listen to thousands of songs — analyzing, arranging, and presenting them in a musical flow. It usually takes 3–4 hours of preparation before a single performance. Precision in instruments, beats, and DJ machines is vital, and experience plays a huge role — something Chaahat already possesses in abundance.

Additionally, she plays instruments like the guitar and darbuka with great finesse. Her singing abilities are also commendable. She is passionate about yoga, fitness, and listening to music. DJ Chaahat performs both in India and abroad. This work is very close to her heart, and she regularly performs at parties, clubs, hotels, weddings, and various other events.

Sharing one memorable moment, Chaahat recalls a time when she arrived early for an event in Indore. Since the arrangements were still underway, she started playing music in the hotel to pass time and for her own enjoyment. However, her spontaneous performance quickly attracted attention. A crowd gathered, and the hotel management, impressed by her talent, not only appreciated her but also paid her willingly. She describes it as a proud and unforgettable moment in her career.

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering

Categories
24x7 News

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering

DJ Chaahat is a rising and rare star in the world of music. She began her journey at a very young age and has already made a mark. Currently 22 years old, she has been working professionally as a DJ for the past seven years. As one of the youngest female DJs in the country, she has become a trailblazer and a role model for many women.

Chaahat shares that she is a professionally trained DJ and has earned a diploma in DJing. She firmly believes that one should never give up on their dreams, but instead pursue them with consistent effort and dedication.

According to her, “Work should not feel like a burden — it should bring joy. Keep enhancing your skills and talents, and turn your dreams into reality. The times have changed; don’t waste your precious life stuck in a single job. If you work hard and stay focused on your goal, you will not only be happy but also improve your financial well-being.”

Chaahat explains that being a DJ is not an easy task. A DJ’s job is not just to entertain the crowd but also to understand their emotions.

“For instance,” she says, “if an emotional, slow song is playing and the audience becomes sentimental, you need to continue in that same emotional wave. You can’t abruptly switch to a high-energy rock or party track. Similarly, if the vibe is fun and upbeat, you can’t suddenly jump to a different genre. DJing is live — a small mistake can disrupt the audience’s mood. That’s why emotional intelligence and quick decision-making are crucial. Glamour is a part of this industry, but real skill and presence of mind define success.”

Chaahat is skilled in music mixing, playlist creation, DJ machine handling, and mastering. She is proficient in playing various genres such as Bollytech, techno, Punjabi, and Bollywood. To create one perfect track, she often has to listen to thousands of songs — analyzing, arranging, and presenting them in a musical flow. It usually takes 3–4 hours of preparation before a single performance. Precision in instruments, beats, and DJ machines is vital, and experience plays a huge role — something Chaahat already possesses in abundance.

Additionally, she plays instruments like the guitar and darbuka with great finesse. Her singing abilities are also commendable. She is passionate about yoga, fitness, and listening to music. DJ Chaahat performs both in India and abroad. This work is very close to her heart, and she regularly performs at parties, clubs, hotels, weddings, and various other events.

Sharing one memorable moment, Chaahat recalls a time when she arrived early for an event in Indore. Since the arrangements were still underway, she started playing music in the hotel to pass time and for her own enjoyment. However, her spontaneous performance quickly attracted attention. A crowd gathered, and the hotel management, impressed by her talent, not only appreciated her but also paid her willingly. She describes it as a proud and unforgettable moment in her career.

 

Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering