Categories
Trending News

Manushi Chillar Graces The Painting Exhibition Of Ayaan, A 13 Year Old UNESCO Award Winning Artist Who Is Ongoing Battle With Duchenne Muscular Dystrophy (DMD).

In a heartwarming display of communal solidarity, the story of Ayaan, a 12-year-old prodigy from Gujarat, India, has touched hearts far and wide. Diagnosed with Duchenne Muscular Dystrophy (DMD) at the tender age of eight—a condition so rare it occurs in one in a million—Ayaan’s journey has been nothing short of inspirational. Despite the daunting odds, including the disease’s singular, globally approved treatment, Ayaan’s family, hailing from a modest middle-class background, faced an uphill battle in securing his medical care.

The treatment, Vitilipso, a precious vial procured from a UK-based company, has offered a beacon of hope. Through the relentless efforts of countless individuals and the overwhelming support of society across India, particularly from Gujarat, a fund of approximately two and a half to three crore rupees was raised. This remarkable feat has covered the first year of Ayaan’s treatment, showing significant improvement in his condition.

Parallel to his medical battle, Ayaan’s passion for art blossomed. His exceptional talent has not only earned him a UNESCO award but also the esteemed title of UNESCO Heritage Artist. Ayaan’s art, celebrated for its depth and beauty, reflects his profound love for history and a keen interest in global wars. His works have transcended borders, captivating audiences worldwide and spreading awareness about DMD.

In an effort to continue his treatment and celebrate his extraordinary talents, Ayaan’s parents have organized an art show in Bombay. This event is not just an exhibition of Ayaan’s artistry but a call to action, urging everyone to contribute to his ongoing treatment. It’s a plea for support, through press and digital platforms, inviting the community to donate and ensure Ayaan’s fight against DMD is one he does not face alone. Let us come together, for every small contribution paves the path for Ayaan’s brighter, healthier future.

 

Manushi Chillar Graces The Painting Exhibition Of Ayaan, A 13 Year Old UNESCO Award Winning Artist Who Is Ongoing Battle With Duchenne Muscular Dystrophy (DMD).

Categories
Trending News

विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

जयपुर (5 फरवरी 2024):** विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, राजस्थान के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए KIM 100 नामक एक नई दवा लॉन्च की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि यह दवा कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज आयुर्वेद के माध्यम से सम्भव बनाती है और बहुत प्रभावी है

उन्होंने कहा, “यह आयुर्वेदिक औषधि कैंसर में बहुत लाभकारी है। डॉ ओम प्रकाश चौधरी ने कहा राजस्थान के प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्यों और रिसर्च टीम के साथ कड़ी मेहनत के बाद इस दवा का निर्माण हुआ है। आज के दिन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में नारायण आयुर्वेद भी खड़ा है।”

KIM 100 दवा प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी है और इसमें कोई हानिकारक रसायन नहीं है। यह दवा कैंसर के सभी प्रकारों में प्रभावी है, खासकर स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, और पेट का कैंसर। यह दवा कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

नारायण आयुर्वेद कैंसर के मरीजों को सस्ती और प्रभावी दवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी KIM 100 दवा को सभी कैंसर मरीजों के लिए आयुर्वेद से जोड़ने के लिए काम कर रही है।

*विश्व कैंसर दिवस*

विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक करने और इस बीमारी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए मनाया जाता है

*नारायण आयुर्वेद*

नारायण आयुर्वेद राजस्थान का एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा निर्माता है। कंपनी 10 वर्षों से आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कर रही है। नारायण आयुर्वेद कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रभावी आयुर्वेदिक दवाएं प्रदान करती है।

https://www.instagram.com/p/C261N6YrEAU/

 

विश्व कैंसर दिवस 2024: नारायण आयुर्वेद ने कैंसर के इलाज के लिए लॉन्च की KIM 100 दवा

Categories
Trending News

क्रेसांडा: भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान!

क्रेसांडा रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड (पूर्व में क्रेसांडा सॉल्यूशंस लिमिटेड) द्वारा होटल मरीन प्लाजा के खूबसूरत अल्लामांडा टेरेस पर रात में शांत समुंदर के दृश्य के साथ एक शानदार रात थी, जिसमें लोकप्रिय गायक जाजिम शर्मा ने बेहतरीन गाने गाए।

क्रेसांडा को “शेयरधारकों, भागीदारों, निवेशकों और लाभार्थियों के बीच अविश्वसनीय विकास, मूल्य और क्षमता के साथ रेलवे सहायक सेवाएं और अग्रणी डिजिटल मीडिया सफलताओं की पेशकश करने वाली पहली और एकमात्र बीएसई-सूचीबद्ध उच्च प्रदर्शन वाली निजी कंपनी कहा जाता है।”

इस मिलन समारोह में शामिल होने वालों में प्रसिद्ध निर्देशक पद्मश्री मधुर भंडारकर, पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह और फायरब्रांड वकील और सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्चना त्यागी, अभिनेता आदित्य पंचोली, अर्जन बाजवा, अश्मित पटेल, मुकेश त्यागी और पितोबाश त्रिपाठी, निर्देशक साई कबीर, संगीत निर्देशक दिलीप सेन, विपुल रॉय, अभिनेत्री बृंदा पारेख, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस के पूर्व एमडी सिद्धार्थ रथ, शीर्ष होटल व्यवसायी विट्ठल कामत, अभिनेत्री कनिका गौतम, अभिनेत्री आरती नागपाल, गायिका जसविंदर नरूला, कुलदीप कुमार करीर, एनसीएलटी सदस्य, राम जजोदिया, सीपी शर्मा, सत्य प्रकाश, मुंबई मेट्रो के सलाहकार, शीर्ष उद्यमी सलिल चतुर्वेदी, जो राजन और अविजित नंदा, सुपर-शेफ वरुण इनामदार, प्रसिद्ध सूफी गायक फरहान साबरी, पूर्व एयर इंडिया निर्देशक अमोध शर्मा, शीर्ष राजनेता पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े, महेश तापसे और शमीम हावा आदि।

“इन्नोवेशन के प्रति 40 वर्षों से अधिक की प्रतिबद्धता के साथ, क्रेसांडा का लक्ष्य आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छूना और उद्योग के मील के पत्थर को पार करना है,” क्रेसांडा के उत्साही अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व शीर्ष रेलवे अधिकारी सी पी शर्मा ने कहा।

क्रेसांडा के गतिशील प्रबंध निदेशक अरुण त्यागी ने कहा, “एक संपूर्ण रेल मीडिया पावरहाउस के रूप में, हम इस तेज़ गति वाले बाज़ार में अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत करके रेलवे में मीडिया इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं।”

बढ़ते भारतीय बाजार में सौर और जलविद्युत के क्षेत्र में भविष्य की ऊर्जा प्रगति लाने के लिए क्रेसांडा ने क्रेसांडा रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना के साथ रिन्यू के लायक ऊर्जा क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति समान रूप से महसूस की है।

आप देखें कि क्रेसेंडा कैसे नए नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है।

क्रेसांडा: भारतीय रेलवे के लिए एक वरदान!

Categories
Uncategorized

निर्देशक विकास प्रजापत, ऎक्टर अमन कुमार के अल्बम “नमो नमो” का मोशन पोस्टर हुआ जारी

निर्देशक विकास प्रजापत  के म्युज़िक अल्बम “नमो नमो” का मोशन पोस्टर आउट कर दिया गया है जो जल्द ही रिलीज होगा। वीडियो में ऎक्टर अमन कुमार ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने की शूटिंग भव्य रूप से मुम्बई के मड आइलैंड में हुई है। इसके निर्माता शिवा सिंह व विकास प्रजापत हैं।

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी विकास प्रजापत को इस वीडियो के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

निर्देशक विकास प्रजापत का कहना है कि यह गीत नमो नमो काफी बड़े पैमाने पर शूट हुआ है जो लोगों को अवश्य पसन्द आएगा।

इस गाने का पोस्टर काफी अच्छा है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर है। इस सॉन्ग का कन्सेप्ट भी बहुत अलग है। निर्देशक विकास प्रजापत का मानना है कि सभी आर्टिस्टस और पूरी टीम ने बड़ी मेहनत से इसे बनाया है।

रेड लेपर्ड प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने इस म्युज़िक वीडियो के निर्माता शिवा सिंह व विकास प्रजापत हैं, निर्देशक विकास प्रजापत हैं। गायक राजदीप, संगीतकार टी, गीतकार विकास प्रजापत हैं। कोरियोग्राफर आकाश शेट्टी और कास्टिंग डायरेक्टर संदीप प्रजापत हैं। इसमें अमन कुमार, जीत राय दत्त, मानव परदेसी, वीरेन सिंह राजपूत ने अभिनय किया है। क्रिएटिव प्रोड्यूसर विशाल सक्सेना, एसोसिएट डायरेक्टर यूगेन डिसूजा, क्रिएटिव डायरेक्टर विकास प्रजापत, डीओपी गिफ्टी मेहरा,

एडिटर कोमल वर्मा, आर्ट डायरेक्टर रिफाकत अली हैं। मेकअप शैलेंद्र गुप्ता ने किया है. पोस्टर डिज़ाइनर प्रिंस क्रिएशन्स हैं और मेकिंग द लास्ट राइडर ने की है।

 

निर्देशक विकास प्रजापत, ऎक्टर अमन कुमार के अल्बम “नमो नमो” का मोशन पोस्टर हुआ जारी

Categories
Awards

श्रेया भारत सम्मान के साथ ही म्यूजिक एलबम ‘अयोध्या धाम’ 140 प्लेटफार्मों पर लांच*

नई दिल्ली 30 जनवरी। श्रेया फाउंडेशन एवं श्रेया एंटरटेनमेंट एण्ड प्रोडक्शंस द्वारा श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर आज  एक होटल में संगीत एलबम ‘अयोध्या धाम’ का लोकार्पण हुआ l प्राण प्रतिष्ठा, राम दर्शन, हनुमत भजन और देशभक्ति गीतों के इस एलबम को कंपनी ने आज एकसाथ 140 प्लेटफार्म पर लॉन्च किया l
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और प्रोड्यूसर हेमंत कुमार राय ने बताया कि हमारी कंपनी निरंतर प्रदेश के युवा गीत-संगीत और गायक-वादक कलाकारों को प्लेटफार्म देते हुये अलग अलग तरह के म्यूजिक एल्बम बना रही है। आज जबकि पूरा देश राममय है, हमारी संस्था ने अयोध्या धाम संगीत एलबम बनाकर के  पूरे विश्व को सौगात दी है l ये अनोखे गीतों का संग्रह सबके सामने है। कलाकारों की विविधता भरी प्रस्तुतियां लोगों को पसंद आ रही हैं। इससे हम उत्साहित हैं।
एलबम में पंछी जालौनवी के लिखे केआर  वाही के संगीतबद्ध किये राम दर्शन गाने को गोलू दी ने आवाज दी है।  विजुअल में अवधेश कुमार, जमील अहमद अमित सिंह ने काम किया है l पंछी  और धनेश्वर प्रसाद के लिखे हनुमान भजन को केआर वाही के संगीत में अभिषेक राजपूत ने गाया है, जबकि हरिंदर सिंह के लिखे प्राण प्रतिष्ठा गीत को गiया है विष्णु नारायण नेl
एलबम की को-प्रोड्यूसर संगीता राय ने बताया कि यह म्यूजिक एलबम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समर्पित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर ये अयोध्या धाम संगीत एलबम को लोकार्पित करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है l उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के उनको रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है l
इस अवसर पर अनेक महान विभूतियां उपस्थित नहीं फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, अली असगर, राहुल देव आदि उपस्थित रहे l
भारत सम्मान से सम्मानित में विभूतियां पद्मश्री डॉ रमेश गौतम, विमल चौधरी, डॉ विजय श्रीवास्तव, मऊ चटर्जी ,डॉक्टर रईस ,मिर्जा मेहताब बेग ,पूनम ढिल्लों ,अली असगर ,विजय पाटकर,  शब्बीर शेख, संदीप मरवा ,राजेश पांडे, गुरु मां, रणवीर गहलोत, जोगिंदर महाजन, जयप्रकाश शाह ,पीके बजाज, आदि है l
इस अवसर पर एल्बम की को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा जी ,विक्रम चक्रवर्ती जी, पी महेश जी ,  दी ततैया, अखिलेश  तिवारी ,बृजेश सिंह जी, राजेश सिंह जी ,अवधेश यादव जी, जमील अहमद ,विशाल सरोज ,रामशरण मिश्रा, गौरव यादव ,नामित सिंह  उपस्थित रहे l
इस अवसर पर भारत माता की जय, हनुमान भजन, प्राण प्रतिष्ठा ,राष्ट्रगान और आने वाली फिल्म अधूरा इश्क़ ,लालच प्यार एक धोखा , The Half Moon का ट्रेलर का प्रदर्शन भी किया गया तथा श्रेया आशियाना निम्न लोगों को प्राप्त हुआ राधेश्याम सिंह प्राची शर्मा और अंकित रावत

इस कार्यक्रम का प्रचार, प्रचार, विपणन और कलाकार प्रबंधन फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा किया गया।

   

श्रेया भारत सम्मान के साथ ही म्यूजिक एलबम ‘अयोध्या धाम’ 140 प्लेटफार्मों पर लांच*

 

Categories
Breaking News

टीम वे ( Teamway Marketing ) ने अनोखे तरीके से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, देशभर में कई जगहों पर लगभग दस लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी

इस वर्ष देशभर में 75वें गणतंत्र बड़े ही उत्साह से बनाया गया। जगह जगह कार्यक्रम व उम्दा समारोहों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में टीम वे ( Teamway Marketing ) ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हुए  बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया है। टीम वे ( Teamwa Marketing ) ने इस 26 जनवरी को देश के अलग अलग राज्यो में जरूरतमंदों के बीच लगभग 10,000,00 ( दस लाख रुपये) का आर्थिक मदद के रूप में वितरण किया है। दरअसल कुछ ही दिनों पहले टीम वे ( Teamway Marketing ) के एम.डी  वेंकटेश करसुले ने ये घोषणा की थी कि कंपनी के प्रॉफिट का कुछ अंश देश भर के जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया जाएगा। घोषणा के मुताबिक 26 जनवरी को देश भर में अलग अलग राज्यो में कंपनी के लीडर व अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद, संस्थाओं व लोगो के बीच उक्त राशि का वितरण किया गया।

कंपनी के एम.डी वेंकटेश करसुले ने जहाँ पुणे स्थित सामाजिक संस्था माईं बाल भवन (Mai Bal Bhavan) को आर्थिक मदद की, वहीं टीम वे मार्केटिंग ( Teamway Marketing ) के सीईओ देवजी कानागल द्वारा पटना स्थित सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री सुधा वर्गीज के संस्था नारी गुंजन को आर्थिक मदद की गई। मध्यप्रदेश स्थित मोही में भी विद्या प्रसार संस्थान वृद्धाश्रम में आर्थिक मदद व कार्यक्रम का आयोजन कर  वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इसके अलावे देशभर में अलग अलग संस्थाओं को लगभग दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दान स्वरूप दी गई। गौरतलब है देश मे ये पहलीबार है जब किसी एमएलएम सेक्टर की कंपनी ने समाजसेवा के भाव से इतना बड़ा व  बेहद अहम कदम उठाया है।

उक्त विषय पर टीम वे मार्केटिंग ( Teamway Marketing ) के एम डी वेंकटेश करसुले ने कहा कि हम देश सेवा की भावना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस वर्ष हमारी कंपनी द्वारा जो सहायता राशि देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद को दान में दिया गया वो अभी भले की छोटी से रकम है लेकिन भविष्य में हम बड़े तौर पर देशहित में एक बड़ी राशि सहायता के रूप में दान करेंगे।

कंपनी के सीईओ देवजी कानागल ने कहा कि टीम वे मार्केटिंग ने स्वस्थ और समृद्ध’ देश का सपना देखते हुए एक बेहतरीन प्लान लांच किया है। टीम वे ( TEAMWAY MARKETING) का मुख्य उद्देश्य हर किसी के लिए स्वास्थ्य और ‘वित्तीय स्वतंत्रता’ के माध्यम और लोगों को अधिक कमाई की ओर आकर्षित करके उनके बेहतर जीवन के लिए शिक्षित करना है।

मीडिया संपर्क – 9709058893

 

टीम वे ( Teamway Marketing ) ने अनोखे तरीके से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, देशभर में कई जगहों पर लगभग दस लाख रुपये की सहायता राशि दान में दी

Categories
Breaking News

CHEHRA – Face Of PANACHE A Musical Love Story, Where Fashion Met Fate. VK The Fashion Icon Uplifts An Ordinary Girl, By Transforming & Bringing Her Into The Spotlight As A Fashion Muse

Starring – VISHAL KAPOOR As VK & LAXMI BASNET.

Singer, Lyricist & Composer – RAHUL DEV, Producer – NIDHI KAPOOR, Co Producer – SANDEEP S JAIN, Director & Presentation – R Swami Films, Record Lable – Terracotta Studio, Costume – PANACHE RUNWAY, Artists – Swati Lanke, Ganesh Iyer & Vaibhav Chaphekar

Choreographer – Ajit Gade, Hair & Makeup – Antara’s Makeover & Team, Video By – MUSICVIDEO FACTORY, DOP – AZHAR SHAIKH, Mixed By – KANCHMAN BABBAR, Recorded – RYTHYM SOLUTIONS By SSAMEER, Mastered By – JAY FRANCO @ STERLING SOUND (NEW YORK), Music Arranged By – DHRUV SUFI, Acoustic Guitar – AYAZ UL HAROON, Bass – ABHISHEK MANGAL, Violin – KAILASH PATRA, Still Photographer – Shahbaz Mustafa Photography, Location – EAST INDIA HOUSE, UTTAN, Outdoor Billboard Partner – ART MEDIA.

CHEHRA – Face Of PANACHE A Musical Love Story, Where Fashion Met Fate. VK The Fashion Icon Uplifts An Ordinary Girl, By Transforming & Bringing Her Into The Spotlight As A Fashion Muse