Categories
Elections

एमएम यादव की जीत से वार्ड 63 के विकास का नया दौर शुरू होगा : नवाब मलिक

मुंबई : वार्ड 63 एम.एम. यादव को 45 वर्षों का राजनीतिक अनुभव है। वसोवी विधानसभा की जनता के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले यादव को जिस तरह से जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए विपक्ष हताश और परेशान नज़र आ रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) से वार्ड क्रमांक 63 में चुनाव लड़ रहे एम.एम. यादव के बहाराम बाग में खुशी स्कूल के पास फ्लाईओवर के नीचे स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने उपरोक्त बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि एम.एम. यादव बहुत लंबे समय तक राजनीति के माध्यम से जन सेवा में लगे रहे हैं। जब कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया तो हमारी पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान के साथ इन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चौथी बार यादव के साथ अन्याय किया है। नवाब मलिक ने कहा कि एम.एम. यादव ने पिछले चुनाव में अपने अकेले की ताकत के बल पर जिस व्यक्ति को कांग्रेस से विजय दिलाया, आज वही उनके सामने चुनाव लड़ रहा है।

नवाब मलिक ने विश्वास जताया कि 15 जनवरी को वसोवी विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने 92 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और पूरा विश्वास है कि 40 से अधिक सीटों पर हम विजय प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 63 का सर्वे बता रहा है कि यहां से हम भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यादव यहां के एक-एक व्यक्ति और एक-एक गली से परिचित हैं। उनकी जीत से इस वार्ड के विकास का नया दौर शुरू होगा।

इस अवसर पर जरीना खान, रवींद्र सिंह, इंद्रदेव शुक्ला, भरत यादव, जगन सिंह, लाल सिंह, हरिश्चंद्र यादव, बीरबल यादव, इकरार खान, फारुख भाई, फरदीन खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

एमएम यादव की जीत से वार्ड 63 के विकास का नया दौर शुरू होगा : नवाब मलिक

Categories
Elections

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) को मिल रहा है बहुत जोरदार जन समर्थन

मीरा–भायंदर : मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। यह चुनाव स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मतदाता इस बार पार्टी से अधिक उम्मीदवारों की कार्यशैली, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 2 से  उम्मीदवारों में प्रभाग 2 (अ) से श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) से श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) से श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर तथा प्रभाग 2 (ड) से श्री हुकुम योगेश्वर अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।

प्रभाग 2 (क) – श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर

श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर सदैव जनसेवा और समाजसेवा कार्य करते रहती हैं। जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को क्षेत्रवासियों ने खुले दिल से सराहा।

महिला को बीच वे काफी लोक प्रिय है और स्थानीय महिला उनके यहाँ अपनी समस्या का समाधान करने की हमेशा नूतन भरत सिंह ठाकुर पर भरोसा करती है

बीते वर्षों में लोकसहभाग से अनेक उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र को एक नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें जनता के बीच एक भरोसेमंद और कर्मठ जननेत्री के रूप में स्थापित किया है।

प्रभाग 2 (अ) – श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे

समाज सेवक के रूप में श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे  का काम सराहनिया है, वे हमेशा जन कल्याण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कई सामाजिक कार्यों के द्वारा जनता का सहयोग किया। जिसके कारण सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव के चलते क्षेत्र में उनकी एक संवेदनशील और कर्मठ जनप्रतिनिधि की छवि बनी है।

कोरोना काल के कठिन समय में श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे ने जनसेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने कोरोना महामारी के समय जरूरतमंद परिवारों तक राशन, दवाइयाँ और आवश्यक सामग्री पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। बीमार नागरिकों को अस्पताल तक पहुँचाने का इंतज़ाम किया और प्रशासन से समन्वय कर मदद दिलाने में वे लगातार जुटे रहे।

जनता का समर्थन शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के साथ

चारों उम्मीदवारों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करना है। सड़क, पानी, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर वे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार यह चुनाव व्यक्ति, परिश्रम और जनविश्वास का चुनाव है। चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 2 में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे)  को मिल रहा है बहुत जोरदार जन समर्थन

Categories
Elections

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026: प्रभार क्रमांक 18 (ब) शिवसेनेच्या अधिकृत उमेदवार (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, मीरा-भाईंदरच्या ची समाजसेविका आणि लोकनेत्या

मीरा-भाईंदर: जेव्हा नेतृत्व संवेदनशील, कष्टाळू आणि जनहितासाठी समर्पित असते तेव्हाच समाज बळकट होतो. अशाच एक शक्तिशाली व्यक्तिमत्त्व म्हणजे श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे, ज्यांनी त्यांची समाजसेवा केवळ शब्दांपुरती मर्यादित न ठेवता ती मीरा-भाईंदर परिसरात प्रत्यक्ष प्रत्यक्षात आणली आहे. त्या मीरा-भाईंदर महानगरपालिकेत नगरसेविका आणि महिला आणि बाल विकास समितीच्या अध्यक्षा म्हणून काम करतात. २०२६ च्या मीरा-भाईंदर महानगरपालिकेच्या निवडणुकीसाठी गुरुवार, १५ जानेवारी २०२६ रोजी मतदान होणार आहे. त्या मतदारसंघ क्रमांक १८ (ब) मधून शिवसेनेच्या (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) अधिकृत उमेदवार म्हणून निवडणूक लढवत आहेत. सामाजिक कार्यात सक्रिय असलेल्या आणि प्रदेशाच्या समस्यांबद्दल चांगल्या प्रकारे जाण असलेल्या उमेदवारांना पक्षाने संधी दिली आहे. शिवसेनेचे निवडणूक चिन्ह ‘मशाल’ आहे.

गेल्या अनेक वर्षांपासून, श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे शिक्षण, आरोग्य, स्वच्छता, महिला सक्षमीकरण, जलसंपदा, रस्ते आणि वाहतूक आणि अंमली पदार्थांचे व्यसनमुक्ती यासारख्या महत्त्वाच्या सार्वजनिक मुद्द्यांवर अथकपणे काम करत आहेत. गरीब आणि गरजू नागरिकांना सरकारी योजनांचा लाभ मिळवून देण्यासाठी त्यांनी असंख्य जनजागृती शिबिरे, आरोग्य तपासणी आणि मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित केले आहेत.

पाणी, रस्ते आणि नागरी समस्यांवर एक बुलंद आवाज –

सुजाता शिंदे यांनी शहरातील पाणी संकट, बेकायदेशीर पाणी कनेक्शन, जास्त पाणी शुल्क, रस्ते अपघात आणि वाहतूक कोंडी यासारख्या मुद्द्यांवर प्रशासनाला जोरदारपणे संबोधित केले आहे. त्यांनी वारंवार निदर्शने आणि निवेदनांद्वारे नागरिकांसाठी न्याय मागितला आहे.

“नागरी सुविधा ही उपकार नसून सार्वजनिक हक्क आहे” यावर त्यांचा ठाम विश्वास आहे.

महिला आणि तरुणांसाठी प्रेरणा –

महिला आणि बाल कल्याणातील त्यांचे योगदान विशेषतः उल्लेखनीय आहे. प्रशिक्षण, रोजगार मार्गदर्शन आणि सामाजिक सुरक्षेद्वारे महिलांना सक्षम बनवण्याच्या त्यांच्या प्रयत्नांचे मोठ्या प्रमाणात कौतुक झाले आहे. तरुणांमध्ये व्यसनमुक्ती आणि सामाजिक जबाबदारीला प्रोत्साहन देण्यातही त्यांचा सक्रिय सहभाग आहे.

जनतेचा विश्वास, सेवा ही त्यांची ओळख –

जनतेच्या विश्वासाने आणि पाठिंब्याने सुजाता रविकांत शिंदे यांचा राजकीय प्रवास अधिक बळकट झाला आहे. त्या लोकप्रतिनिधी होण्यापूर्वी स्वतःला लोकसेवक मानतात. त्यांची कार्यशैली पारदर्शक, संवेदनशील आणि परिणामाभिमुख राहिली आहे.

आज, जेव्हा या प्रदेशाला प्रामाणिक, लढाऊ आणि अनुभवी नेतृत्वाची आवश्यकता आहे, तेव्हा श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे जनतेच्या अपेक्षा पूर्ण करत असल्याचे दिसून येते. श्रीमती सुजाता रविकांत शिंदे यांना पाठिंबा द्या आणि प्रदेशाच्या सर्वांगीण विकासासाठी, मजबूत प्रशासनासाठी आणि जनहितासाठी अथक लढाईसाठी त्यांना मतदान करा. कारण सेवा, समर्पण आणि संघर्ष हे खऱ्या नेतृत्वाचे वैशिष्ट्य आहे.

निवडणूक प्रचार जोरात सुरू आहे आणि जनसंपर्क तीव्र झाला आहे, नागरिकांना शिवसेनेच्या (उद्धव ठाकरे) मशाल चिन्हाला मतदान करण्याचे आवाहन केले जात आहे.

मतदान १५ जानेवारी २०२६ रोजी सकाळी ७:३० ते सायंकाळी ५:३० वाजेपर्यंत होईल.

 

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026: प्रभार क्रमांक 18 (ब) शिवसेनेच्या अधिकृत उमेदवार (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, मीरा-भाईंदरच्या ची समाजसेविका आणि लोकनेत्या

 

Categories
Elections

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

मीरा–भायंदर: समाज तभी मजबूत होता है जब नेतृत्व संवेदनशील, कर्मठ और जनहित के प्रति समर्पित हो। ऐसी ही एक सशक्त पहचान हैं सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, जिन्होंने मीरा–भायंदर क्षेत्र में समाजसेवा को केवल शब्दों तक सीमित न रखते हुए उसे ज़मीनी स्तर पर साकार किया है। वह मीरा भाईंदर नगर पालिका में नगर सेविका और महिला बाल विकास समिति की सभापति पद का कार्यभार सम्हाल रही हैं। मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। इसी क्रम में प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में वह मैदान में उतर रहीं हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

पिछले कई वर्षों से सौ. सुजाता रविकांत शिंदे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जलसमस्या, सड़क व यातायात, नशामुक्ति जैसे जनहित के अहम मुद्दों पर निरंतर कार्य करती आ रही हैं। गरीब व जरूरतमंद नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्होंने अनेक जनजागरण शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए।

जल, सड़क और नागरिक समस्याओं पर मुखर आवाज

शहर में जल संकट, अवैध जल कनेक्शन, अतिरिक्त जल शुल्क, सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था जैसे मुद्दों पर सुजाता शिंदे ने प्रशासन के समक्ष मजबूती से आवाज उठाई। कई बार आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नागरिकों को न्याय दिलाने का प्रयास किया।

उनका स्पष्ट मानना है कि “नागरिक सुविधाएँ कोई उपकार नहीं, बल्कि जनता का अधिकार हैं।”

महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा

महिला एवं बालकल्याण के क्षेत्र में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण, रोजगार मार्गदर्शन और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई है। युवाओं को नशामुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देने के लिए भी वे लगातार सक्रिय रही हैं।

जनता का विश्वास, सेवा ही पहचान

सौ. सुजाता रविकांत शिंदे का राजनीतिक सफर जनता के विश्वास और समर्थन से मजबूत हुआ है। वे स्वयं को जनप्रतिनिधि से पहले जनसेवक मानती हैं। उनकी कार्यशैली पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुख रही है।

आज जब क्षेत्र को एक ईमानदार, जुझारू और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है, तब सौ. सुजाता रविकांत शिंदे जनता की उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र आती हैं। क्षेत्र के समग्र विकास, मजबूत प्रशासन और जनहित की निरंतर लड़ाई के लिए सौ. सुजाता रविकांत शिंदे को अपना समर्थन दें, उन्हें वोट दें। क्योंकि सेवा, समर्पण और संघर्ष ही सच्चे नेतृत्व की पहचान है।

चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

Categories
Elections

मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

मुंबई। वार्ड क्रमांक 110 में विकास और जनसेवा का पर्याय बन चुकीं जनता दल (सेक्युलर) की उम्मीदवार श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन ने बीते वर्षों में लोकसहभाग से अनेक उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र को एक नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें जनता के बीच एक भरोसेमंद और कर्मठ जननेत्री के रूप में स्थापित किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य

श्रीमती प्रियाताई सदानंदन ने शिक्षा को विकास की रीढ़ मानते हुए अनेक उल्लेखनीय पहल कीं। सेवानिवृत्त शिक्षकों और मुख्याध्यापकों के सम्मान समारोह, विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, मुफ्त कॉपी वितरण, अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसी योजनाओं से सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिला।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल प्रतियोगिताएं, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम तथा 10वीं–12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष सम्मान किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन गुणवान विद्यार्थियों को विशेष सहायता भी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं में मानवता की मिसाल

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी श्रीमती प्रियाताई का योगदान उल्लेखनीय रहा है। व्हिलेज़ रोड, तुलशेतपाड़ा और सोनापुर क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया गया।

कोरोना काल जैसे कठिन समय में उन्होंने लगभग 3000 लोगों को राशन और आवश्यक किट वितरित की, साथ ही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों का सम्मान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभाग

गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, बारिश में छाता वितरण, महिला दिवस एवं हल्दी-कुमकुम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया।

महाड़, सांगली और केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता, लोक संघर्ष आंदोलनों में सहभाग और किसान मोर्चों के लिए पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों ने उनकी सामाजिक संवेदनशीलता को उजागर किया।

सांस्कृतिक गतिविधियों को मिला बढ़ावा

क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने हेतु गणेशोत्सव, दहीहांडी, रमजान ईद, इफ्तार पार्टी, आयप्पा पूजा, आषाढ़ी एकादशी, शिवजयंती जैसे आयोजनों में सक्रिय सहभाग रहा।

पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव सजावट, रंगोली व किला निर्माण प्रतियोगिताओं तथा विजेताओं के सम्मान से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिला। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।

विकसित भांडुप के लिए वचनबद्ध नेतृत्व

अपने विकसित भांडुप के वचनपत्र में श्रीमती प्रियाताई सदानंदन ने स्वच्छता, सड़क व नाली सुधार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छ पानी, बिजली, सार्वजनिक परिवहन, खेल मैदान, नाट्यगृह, रोजगार के अवसर और सामाजिक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता दी है।

वे पारदर्शी शासन, जवाबदेही और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

जनता से अपील

श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन ने जनता से अपील की है कि वे विकास, सेवा और ईमानदार नेतृत्व के इस प्रयास को मजबूत करने के लिए उन्हें चुनाव चिन्ह क्रमांक 6 पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

” उम्मीदवार का नाम – प्रियाताई संजीव कुमार सदानंदन”

वार्ड 110 के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त कदम।

मुंबई  महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में  में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

Categories
Elections

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

मीरा–भाईंदर : मीरा–भाईंदर महानगरपालिकेच्या सन 2026 च्या निवडणुकीअंतर्गत गुरुवार, दिनांक 15 जानेवारी 2026 रोजी मतदान प्रक्रिया पार पडणार आहे. स्थानिक विकास, जनसेवा आणि जबाबदार नेतृत्वाच्या दृष्टीने ही निवडणूक अत्यंत महत्त्वाची मानली जात आहे. यंदा मतदार पक्षापेक्षा उमेदवारांची कार्यपद्धती, प्रामाणिकपणा आणि जनतेशी असलेला थेट संपर्क यांना अधिक प्राधान्य देताना दिसत आहेत.

या पार्श्वभूमीवर प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क आणि ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाचे अधिकृत उमेदवार निवडणूक रिंगणात उतरले आहेत. सामाजिक कार्यात सक्रिय राहिलेले आणि परिसरातील समस्या जाणणारे उमेदवार पक्षाने दिले असल्याचे सांगण्यात येत आहे. शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाचे अधिकृत निवडणूक चिन्ह ‘मशाल’ आहे.

प्रभाग क्रमांक 2 मधील उमेदवार पुढीलप्रमाणे आहेत -प्रभाग 2 (अ) : श्री. राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) : सौ. पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) : सौ. नूतन भरतसिंह ठाकूर, प्रभाग 2 (ड) : श्री. हुकुम योगेश्वर अग्रवाल

चारही उमेदवारांनी सांगितले की, त्यांचा उद्देश केवळ निवडणूक जिंकणे नसून परिसराचा सर्वांगीण विकास करणे हा आहे. रस्ते, पाणीपुरवठा, स्वच्छता, आरोग्य सेवा तसेच इतर नागरी सुविधांवर प्राधान्याने काम करण्याचे त्यांनी आश्वासन दिले आहे.

पक्षनेत्यांच्या मते, ही निवडणूक व्यक्तिमत्त्व, कष्ट आणि जनविश्वासाची आहे. निवडणुकीची तारीख जवळ येत असताना प्रभाग क्रमांक 2 मध्ये प्रचार जोरात सुरू असून, जनसंपर्क मोहिमेद्वारे नागरिकांना शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाच्या ‘मशाल’ चिन्हाला मतदान करण्याचे आवाहन करण्यात येत आहे.

मतदान दिनांक 15 जानेवारी 2026 रोजी सकाळी 7.30 ते सायंकाळी 5.30 वाजेपर्यंत होणार आहे.

 

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

Categories
Elections

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

मीरा–भायंदर : मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। यह चुनाव स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मतदाता इस बार पार्टी से अधिक उम्मीदवारों की कार्यशैली, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क और ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

वार्ड क्रमांक 2 से घोषित उम्मीदवारों में प्रभाग 2 (अ) से श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) से श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) से श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर तथा प्रभाग 2 (ड) से श्री हुकुम योगेश्वर अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।

चारों उम्मीदवारों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करना है। सड़क, पानी, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर वे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार यह चुनाव व्यक्ति, परिश्रम और जनविश्वास का चुनाव है। चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 2 में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

 

Categories
Elections

IFTDA (Indian Film And Television Director Association) ELECTIONS On 15th Dec. 2024

For Betterment Of IFTDA Vote For  Ashfaque Khopekar Group

दोस्तों

बुरे कर्मों का बुरा नतीजा यह कहावत नहीं हकीकत है। असिस्टेंट डायरेक्टर के हक़ की लड़ाई लड़ने 1959 में बनायी गयी असोसिएशन इफटडा आज वही काम छोड़कर  किसी डिक्टेटर का अड्डा बन चुकी है।  मानो न मानो यह हकीकत है कभी इफटडा ऑफिस आकर आजमालो। इफटडा मे अध्यक्ष अशोक पंडित के पर्सनल  और सोसायटी के‌ काम  हो रहे हैं  मेम्बर्स के लिए बनायी हुए लायब्रेरी में मेम्बर जा नहीं सकते। मनमानी तरीके से हमारी असोसिएशन का फंड का इस्तेमाल हो रहा है । मेम्बर्स की सारी सुविधाओं को खत्म कर दिया है।

दोस्तों इस मौके को हाथ से जाने जाने न दो इफटडा को मेम्बर्स की बनाना जरूरी है।डीक्टेटरशिप खत्म करनी जरूरी हैं।

मैं उम्मीद करता हु आप आप के अपने आशफाक खोपेकर ग्रुप को‌ इफटडा मेम्बर्स के इंसाफ की लड़ाई में  स्पोर्ट जरुर करोंगे

धन्यवाद

आशफाक खोपेकर

Cast your Prestigious  vote

on  15 Dec 2024

10am to 6 pm

Agenda:

* Impartial Medical Aid to all IFTDA Members

* Govt. Recognised Cine Workers Welfare Fund card for eligible Members

* Voicing for de-activated long standing members.

* Amendments of dictatorial clauses added in constitution.

* Helping unemployed Asst. Director & Director Members to get work.

 

IFTDA (Indian Film And Television Director Association) ELECTIONS On  15th Dec. 2024