Categories
Breaking News

महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज ने रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाई शोभा

रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल का ग्रैंड फिनाले 16 सितंबर, 2023 को द क्लब मुंबई में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज, अरोमा मैजिक की सीएमडी ब्लॉसम कोच्चर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। रिकवर्स मिस यूनिवर्सल 2023 के आयोजक संजीव कुमार और यूसुफ शाकिर भी वहां मौजूद थे। रिकवर्स एकेडमी के एमडी मिस्टर रिषभ गोसाईं भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सेलिब्रिटी ज्यूरी मेम्बर्स में सना सूरी, शिल्पी चुघ भी उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि में संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, योगेश लखानी, सिंगर राघव कपूर, सिंगर पूजा तिवारी सहित कई मेहमान मौजूद रहे।

इस शो की विनर मुम्बई की हनी सिंह, फर्स्ट रनरअप नियति पवार मुम्बई और सेकन्ड रनरअप नागपुर की स्पर्शिका घोषित की  गईं।

ग्रैंड फिनाले में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, ब्लॉसम कोचर ग्रुप, मैलोन फैशन वर्ल्ड का विशेष सपोर्ट प्राप्त रहा। फैशन मैगज़ीन पार्टनर फैशन हेराल्ड और रेडियो पार्टनर एफएम रेडियो 92.7 रहे।

शाहरुख खान के साथ सुभाष घई की फ़िल्म परदेस में अभिनय से सबका दिल जीत चुकी अदाकारा महिमा चौधरी ने इस शो के संदर्भ में स्टेज पर कहा कि संजीव कुमार ने यह बहुत अच्छा कार्य किया है। देश भर से लड़कियां इस शो में हिस्सा लेने आईं। उन्हें आपने इतना अच्छा प्लेटफार्म दिया। आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं। मिस यूनिवर्सल की पूरी टीम बधाई और शुभकामनाओं की हकदार है।

आयोजक ने आगे कहा कि हमारा सपना इस फैशन शो के द्वारा पूरा हो रहा है। मिस यूनिवर्सल 2023 के माध्यम से हम नई उभरती मॉडल्स को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स यहाँ काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।

शो थीम प्रोडक्शन और यूनिवर्सल एंटरप्राइजेज एंड फ़िल्म ने काफी भव्य रूप से “मिस यूनिवर्सल 2023” के ग्रैंड फिनाले का मुम्बई में आयोजन किया। मिस यूनिवर्सल 2023 के लिए देश भर में ऑडिशन हुए और यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी पेजेंट सिद्ध हुआ। इसमे बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े स्टार्स डिज़ाइनर, कोरियोग्राफर ज्यूरी मेम्बर रहे। विनर, फर्स्ट रनरअप और सेकन्ड रनरअप को बेहतरीन क्राउन, सर्टिफिकेट मिला। वहीं उन्हें सीरीज और म्युज़िक वीडियो में अभिनय का अवसर भी दिया जाएगा। इस शो की एंकरिंग सिमरन आहूजा ने की।

मिस्टर मेलोन इस शो के निर्देशक थे और उन्होंने इस ब्यूटी पेजेंट की कोरियोग्राफी भी की थी जबकि सिया एसोसिएट डायरेक्टर शोथीम प्रोडक्शन थीं और विद्या लाते ने पेजेंट का मैनेजमेंट किया।

मेकअप लंदन स्कूल ऑफ मेकअप और ब्लॉसम कोच्चर द्वारा किया गया। काजल अग्रवाल द्वारा काजल एटलियर्स और मूनलॉर्ड बाय सोनम पाहुजा डिजाइनर्स थे।

 

महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज ने रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाई शोभा

Categories
Breaking News

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले शुरू हुई भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग, देखे किसकी खुलती है किस्मत

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने हाल ही में अपनी नौ फिल्मों की घोषणा की थी। जिसमें से उन्होंने पहली फिल्म लॉटरी की मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की रमणीय लोकेशनों पर की जा रही है। फिल्म में आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और टीवी व बॉलीवुड अभिनेता अनिल रस्तोगी नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी के बारे में कुछ खास जानकारी निर्माता की ओर से नहीं दी गई है लेकिन फिल्म के नाम से ही ऐसा प्रतीति होता है कि ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और एक्शन का एक तगड़ा डोज लेकर आने वाली है।

इस फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर को करने कहा कि हमने भोजपुरी फिल्म लॉटरी का मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। फिल्म में आपको गांव की माटी की महक तो बुजुर्गों की सीख, तो वही युवा वर्ग का अपने लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा देखने को मिलेगा। मैं कहानी के बारे में तो कुछ ज्यादा नहीं कह सकता हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि ये फिल्म दर्शकों को एक संदेश जरूर देगी।

माही श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। इस फिल्म के जरिए मैं भोजपुरिया दर्शकों के साथ -साथ गैर भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हूं। ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। क्योंकि फिल्म का नाम ही लॉटरी है। इसलिए अब इस फिल्म में किसकी लॉटरी लगती है ये तो देखने वाली बात है। निर्माता रत्नाकर कुमार जी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

अनिल रस्तोगी ने कहा कि जब रत्नाकर कुमार जी ने मुझे इस फिल्म ऑफर दिया तो मैंने झट से हां कर दी क्योंकि एक अभिनेता के तौर पर ऐसी कहानियां हर रोज किसी अभिनेता के पास नहीं आती है। जो दर्शकों को हर एक इमोशन दिखा सके।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माणाधीन फिल्म लॉटरी के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, सह निर्देशक सतीश दुबे, राइटर धर्मेंद्र सिंह, म्यूजिक शाहिद खान, डीओपी समीर सय्यद, एक्शन इकबाल शेख हैं। वही फिल्म के अन्य कलाकारों में विनीत विशाल, सुकेश आनंद, ओमी कश्यप, रणविजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संध्या सिंह, पप्पू यादव, सीमा मोदी, योगेश, बृज भूषण, काजल त्रिपाठी, सोनू कुमार, मुकेश यादव, ज़ुबैर खान हैं।

https://www.instagram.com/p/CxSi7KZsRRP/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले शुरू हुई भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग, देखे किसकी खुलती है किस्मत

Categories
Breaking News

रेडियोथेरेपी के लिए विश्व की अत्याधुनिक मशीन Vital Beam Version – 3 अब पटना के सवेरा हॉस्पिटल में इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज हेतु शुरुआत की जा चुकी है

रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना कंकड़बाग स्थित सवेरा हॉस्पिटल पटना में रेडियोथेरेपी की अत्याधुनिक व सबसे उन्नत उपकरण linear accelerator vital beam version – 3 मशीन की शुरुआत रोगियों के उपचार के लिए किया जा चुका है। vital beam  version – 3 इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन है जिसका उपयोग जटिल से जटिल कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा। बिहार , उत्तरप्रदेश व झारखंड के मरीज अब यहाँ आ कर जटिलतम कैंसर का इलाज कम से कम दुष्प्रभाव के साथ करवा सकते हैं। इस मशीन के द्वारा 3DRT/imrt/igrt/rapid arc/sbrt/srs का इलाज भी सम्भव है।

अस्पताल परिसर में ही कार्यक्रम कर उक्त मशीन को मरीजो हेतु सौंपा गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पद्म श्री डॉ आर एन सिंह,आई एम ए अध्यक्ष डॉ शाहजानंद प्रसाद, डॉ प्रितांजली,राजद एम एल सी सह विस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह उपस्थित हुए।

उक्त मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ वी पी सिंह के कहा जटिल से जटिल कैंसर जिसका इलाज बहुत ही मुश्किल है वैसे कैंसर के लिए रेडियोथेरेपी बहुत सुरक्षित एवं कारगर तरीका है। इन सुविधाओं के लिए सूबे के मरीजों को मुम्बई,दिल्ली या विदेश की ओर जाना पड़ता था। लेकिन अब ये सारी सुविधाएं आपके अपने सवेरा अस्पताल में संभव है। डॉ वीपी सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा रेडिएशन से डरने की जरूरत नही है। इसके दुष्प्रभाव अस्थाई होते हैं जो इलाज खत्म होने पर धीरे धीरे स्वतः ही खत्म हो जाते हैं। सिकाई वाली जगह पर सिर्फ थोड़ी बहुत परेशानी होती है लेकिन वो भी दर्द रहित होती है। बिहार में सबसे कम दर या शायद भारत मे सबसे कम पैसों में इस मशीन के द्वारा हम कैंसर के इलाज के लिए तैयार हैं।

रेडिएशन वाली ये प्रक्रिया दो तरह से की जाती है। बाह्य (external beam radiotherapy) और अंतः (brekitherapy) रेडिएशन । इसमें मरीज के सिकाई वाली जगह पर जाली (orfit) बनाई जाती है फिर जाली के साथ c.t scan कर के DICORT के माध्यम से TPS (Treatment planning system) में ट्रांसफर किया जाता है जहाँ radiation oncologist एवं physiest मिल कर target volume पर प्लानिंग करते हैं फिर मरीज को ट्रीटमेंट रूम में मशीन द्वारा विकिरण किया जाता है। उक्त मौके पर डॉक्टर अमृता कुमारी,डॉ नीता इत्यादि ने भी अपने विचार रखें।

रेडियोथेरेपी के लिए विश्व की अत्याधुनिक मशीन  Vital Beam Version – 3 अब पटना के सवेरा हॉस्पिटल में इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज हेतु शुरुआत की जा चुकी है

Categories
Breaking News

#G20 Cheif Coordinator Meets Honourable Governor Of Maharastra

GOVERNOR APPRECIATED HARSHA VARDHAN SHRINGLA FOR GRAND SUCCEES AND PRAISING PM EFFORTS TO UNITE WORLD UNDER VASUDEVA KUTUMBHA.

Harsha vardhan Shringla chief coordinator of #G20 India is in town for G20 financial working group meeting in Mumbai.

All G20 countries delegates are for meeting, During his meeting he paid a courtesy visit to the honorable governor at Raj bhavan.

Highness governor Ramesh bais had well received and also launched the version Hindi version of book “Yeh Safar Nahi Aasan” by the hands of honorable Governor .

Also chief coordinator hand over a state symbol of “Chatrapathi Shivaji Maharaj idol ” to Governor.The decision was very interactive about G20 achievements of Prime minister in summit getting world under one roof “Vasudeva kutambha” and also how Maharastra was so helpful in G20 meetings !

During meeting other dignitaries were Srinivasan Narayanaswamy chief strategy officer monarch group, Pratipda dash head capital market SBM bank & Dr. Khalid shaikh MD of Sai Hospitals.

 

#G20 Cheif Coordinator Meets Honourable Governor Of Maharastra

Categories
Breaking News

Dr Piyali Roy – A Remarkable Journey From Dentistry To The Spotlight

In the bustling heart of Washington DC, Dr. Piyali Roy stands as a living testament to the power of passion, perseverance, and limitless potential.

With a career spanning 12 illustrious years as a Dental Surgeon, she has transcended professional boundaries, venturing into the worlds of acting, dance, and literature, authoring two published books.

The amazing voyage of Dr. Piyali Roy is a vivid illustration of Helen Keller’s wise maxim, “Life is an adventure or nothing at all.” Her relentless pursuit of excellence has garnered her a series of accolades, particularly in the realms of fashion and beauty.

From being crowned “Mrs. India Universal Petite Viewer’s Choice 2023” to achieving the title of “Mrs. Stunning” in the esteemed Mrs. India Inc pageant, and most recently, emerging victorious at “Mrs. Bharat Curvy DC 2023,”

Dr. Piyali Roy’s accolades continue to astonish and inspire.

Since its launch in 2017, the distinguished pageant Mrs. Bharat DC has served as an important platform for American women of Indian descent. It upholds inclusivity, welcoming women of various ages, heights, sizes, and marital statuses, staying true to its philosophy.

Dr. Piyali Roy, now crowned the queen of Mrs. Bharat DC, is poised to take her journey to the national stage as she competes in Mrs. Bharat Curvy USA 2023 this December, facing off against winners from various states across the country.

Originally hailing from the vibrant city of Kolkata, Dr. Piyali Roy is a graduate of New York University Dental College. Her dental practice, flourishing in the heart of Washington DC for over a decade, has served the diverse DMV population with unwavering dedication.

Beyond her professional achievements, Dr. Piyali Roy wears many hats.

She is a nurturing mother to two beautiful daughters, an avid globetrotter, a published author whose motivational works inspire others, an international fashion influencer, and a committed philanthropist. Her work with underserved children and cancer patients through UNA-UNICEF projects showcases her deep compassion and desire to make a difference.

Through her participation in Mrs. Bharat, Dr. Piyali Roy aims to amplify the voice of “Women Empowerment through Financial Freedom.” Her journey, aptly described as “Surgeries to Stilettos,” resonates with countless individuals who aspire to break barriers and explore the multifaceted facets of their identities.

Dr. Piyali Roy’s crowning moment at Mrs. Bharat DC was made even more special, as it was bestowed upon her by the illustrious Bollywood fashion designer, Rohit Verma, in the heart of Washington DC. Her unique story, characterized by resilience and unyielding determination, continues to captivate audiences on social media, where she shares her “Surgeries to Stilettos Journey.”

In an age where the pursuit of one’s dreams knows no bounds, Dr. Piyali Roy stands as a shining example of what can be achieved with unwavering dedication and an unquenchable thirst for new horizons.

Her remarkable journey from the dental chair to the spotlight serves as a beacon of inspiration, reminding us all that life is indeed an adventure to be embraced with open arms.

Byline: Ms. Sapna Shah

 

Dr Piyali Roy –  A Remarkable Journey From Dentistry To The Spotlight

Categories
Uncategorized

Beyond 10 Jump Street: 20 Must-See Movie Alternatives

When “21 Jump Street” hit the screens, Jonah Hill and Channing Tatum were at the pinnacle of their careers and widely recognized.

Despite Channing Tatum’s reputation for romantic films and, of course, “Magic Mike,” his fans were aware that he possessed some comedic talent that hadn’t been fully showcased.

Jonah Hill, on the other hand, was already known for his dry sense of humor that could make anyone crack a smile. So, when they were chosen to remake the classic TV show “21 Jump Street,” it was clear that the casting was spot on.

In the movie, Hill and Tatum portray a pair of underachieving cops who are sent back to a local high school to blend in and bust a synthetic drug ring. The mission seems straightforward – find the dealer and arrest the supplier – but, of course, things never go that smoothly for Schmidt and Jenko.

Buddy cop comedies or teen comedies have their unique charm – you either appreciate the humor or you don’t. The films listed below all feature incredible comedy duos that were the driving force behind their success.

10 movies like 21 jump street

1. “Superbad” (2007)

  • Co-written by Seth Rogen and Evan Goldberg, this film catapulted Michael Cera, Jonah Hill, and Christopher Mintz-Plasse to cult status. It follows two co-dependent high school seniors forced to deal with separation anxiety after their plan to host a wild party goes awry.

2. “American Pie” (1999)

  • Each generation has its defining high school experience movie, and for those born in the ’90s and 2000s, it’s “American Pie.” The plot is simple: four teenage boys make a pact to lose their virginity by prom night, leading to humorous and competitive situations.

3. “Hot Fuzz” (2007)

  • If you haven’t explored the Edgar Wright Cornetto Trilogy, you’re in for a treat. “Hot Fuzz” is the second installment, with Simon Pegg and Nick Frost returning as skilled London police officers. They’re transferred to a quiet village where they must deal with easygoing colleagues and a string of grisly murders.

4. “Pineapple Express” (2008)

  • Seth Rogen and Evan Goldberg reunited to create this classic stoner comedy. It follows a process server and his marijuana dealer as they go on the run from hitmen and a corrupt police officer after witnessing a murder.

5. “The Other Guys” (2010)

  • Buddy cop comedies were all the rage at one point, and the pairing of Will Ferrell and Mark Wahlberg worked unexpectedly well. They play two mismatched New York City detectives who seize an opportunity to become the city’s top cops, leading to hilarious mishaps.

6. “Ride Along” (2014)

  • Ice Cube’s impeccable comedic timing and Kevin Hart’s humor shine in this film. The two share great chemistry as a security guard trying to prove himself to his girlfriend’s police officer brother through a ride-along.

7. “Bad Boys” (1995)

  • Michael Bay’s action-packed “Bad Boys,” starring Will Smith and Martin Lawrence, was a blockbuster. Two hip detectives protect a murder witness while investigating a case of stolen heroin from their precinct’s evidence room.

8. “Lethal Weapon” (1987)

  • Buddy cop comedies in the ’80s had a distinct charm, and Danny Glover and Mel Gibson made “Lethal Weapon” a standout with their banter. The film’s fun-to-watch dynamic laid the foundation for future films in the genre.

9. “Beverly Hills Cop” (1984)

  • Eddie Murphy was a force to be reckoned with in the ’80s and ’90s. In “Beverly Hills Cop,” he portrays Axel Foley, a freewheeling Detroit cop navigating the culture shock of Beverly Hills while investigating a murder.

10. “Rush Hour” (1998)

  • Chris Tucker and Jackie Chan, both legends in their own right, deliver comedy gold when paired together. They play a loyal Hong Kong inspector and a brash L.A.P.D. detective teaming up to rescue the kidnapped daughter of the Chinese Consul while facing off against a dangerous crime lord.

Do you have any other recommendations for movies similar to “movies like 21 jump street“? Feel free to share them in the comments below.

Categories
Actress Breaking News

तान्या मिश्रा ने बॉलीवुड में ताज़ा हवा के झोंके की तरह दी दस्तक

बिहार के जिला गया की 23 वर्षीय सुंदर मॉडल-अभिनेत्री तान्या मिश्रा बॉलीवुड में राज करने के लिए आई हैं। कम से कम उनके ईमानदार प्रयास तो इसी दिशा में इशारा करते हैं। तान्या के दो म्यूजिक वीडियो एल्बम नखारो
तू और मेरा हो जाएगा लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ गए।
पूर्व IWAA मिस इंडिया फाइनलिस्ट (5वें स्थान पर), तान्या ने कुछ अच्छे विज्ञापन भी किए हैं जिनमें शामिल हैं
हिंदुस्तान पेट्रोलियम. यहाँ तान्या से लिए गए इंटरव्यू के अंश प्रस्तुत हैं, जिनका कहना है कि कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस से उनकी बातचीत चल रही है। “मैं जल्द ही इस बारे में घोषणा करूंगी।” वह मुस्कुराते हुए कहती हैं।

प्रश्न- हमें अपने शुरुआती दिनों के बारे में कुछ बताएं। क्या आपको बचपन से ही अभिनय में रुचि थी?
जवाब- अभिनेत्री बनना मेरा बचपन का सपना था। दरअसल, जब मैं 5 साल की थी तब से मैं स्कूल के नाटकों और नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हूं। मैं एक अभिनेत्री बनने की अपनी इच्छा के बारे में दूसरों को बता रही थी लेकिन मुझे पढ़ने की सलाह दी गई।

प्र.-आप मुंबई कैसे आईं?
जवाब – ओह! यह एक दिलचस्प कहानी है. मेरा परिवार चाहता था कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनूं और मैंने कोर्स किया..लेकिन इस दौरान मैं मुंबई आने के लिए गुंजाइश तलाश रही थी जो अंततः मुझे मिल गई और मैं मुंबई आ गई। अब मैं यहां मुंबई में हूं और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

प्र.- बिहार से मुंबई तक का सफर कैसा रहा?
जवाब- यात्रा पूरी तरह से बढ़िया और आसान नहीं रही. उतार-चढ़ाव भी रहे हैं। लेकिन यहाँ अच्छे लोग भी है जिन्होंने मेरा अच्छा और सही मार्गदर्शन किया।
जैसा कि कहावत है, जहां चाह वहां राह। चीज़ें मेरे लिए अच्छी हो रही हैं और मैं एक सफल और मशहूर अभिनेत्री बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।

प्रश्न- मुकाबले से उबरने के लिए आपकी क्या रणनीति है क्योंकि फिल्म जगत में बहुत सारे नए कलाकार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जवाब- जब मैं मुंबई आई थी तो मेरे पास ऐसी कोई रणनीति नहीं थी, न ही मैं अन्य नए लोगों से डरती हूं। मैं बस पूरी ईमानदारी से मेहनत करती हूं। मैं साहसी और आत्मविश्वासी हूं. मुझे खुद पर विश्वास है और मुझमें सफल होने की इच्छाशक्ति है। हर किसी की अपनी यात्रा और किस्मत होती है।

प्र.- बॉलीवुड में आपका आदर्श कौन है और क्यों?
जवाब- प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत। दोनों की पृष्ठभूमि गैर-फिल्मी है और दोनों ने अद्भुत सफलता हासिल की है। एक दिन मैं भी उनकी तरह पहचान बनाना चाहती हूं।

प्र.- आपके शौक क्या हैं? आप अपने आप को कैसे रिलैक्स देती हैं?
जवाब- मुझे डांस करना और नए लोगों से मिलना पसंद है। मैं योग करती हूं और सुबह-सुबह मेडिटेशन करती हूं। मैं पूजा भी करती हूं जिससे मेरा मन शांत रहता है।

    

तान्या मिश्रा ने बॉलीवुड में ताज़ा हवा के झोंके की तरह दी दस्तक

Categories
Actress

तान्या मिश्रा ने बॉलीवुड में ताज़ा हवा के झोंके की तरह दी दस्तक

बिहार के जिला गया की 23 वर्षीय सुंदर मॉडल-अभिनेत्री तान्या मिश्रा बॉलीवुड में राज करने के लिए आई हैं। कम से कम उनके ईमानदार प्रयास तो इसी दिशा में इशारा करते हैं। तान्या के दो म्यूजिक वीडियो एल्बम नखारो
तू और मेरा हो जाएगा लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ गए।
पूर्व IWAA मिस इंडिया फाइनलिस्ट (5वें स्थान पर), तान्या ने कुछ अच्छे विज्ञापन भी किए हैं जिनमें शामिल हैं
हिंदुस्तान पेट्रोलियम. यहाँ तान्या से लिए गए इंटरव्यू के अंश प्रस्तुत हैं, जिनका कहना है कि कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस से उनकी बातचीत चल रही है। “मैं जल्द ही इस बारे में घोषणा करूंगी।” वह मुस्कुराते हुए कहती हैं।

प्रश्न- हमें अपने शुरुआती दिनों के बारे में कुछ बताएं। क्या आपको बचपन से ही अभिनय में रुचि थी?
जवाब- अभिनेत्री बनना मेरा बचपन का सपना था। दरअसल, जब मैं 5 साल की थी तब से मैं स्कूल के नाटकों और नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हूं। मैं एक अभिनेत्री बनने की अपनी इच्छा के बारे में दूसरों को बता रही थी लेकिन मुझे पढ़ने की सलाह दी गई।

प्र.-आप मुंबई कैसे आईं?
जवाब – ओह! यह एक दिलचस्प कहानी है. मेरा परिवार चाहता था कि मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनूं और मैंने कोर्स किया..लेकिन इस दौरान मैं मुंबई आने के लिए गुंजाइश तलाश रही थी जो अंततः मुझे मिल गई और मैं मुंबई आ गई। अब मैं यहां मुंबई में हूं और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

प्र.- बिहार से मुंबई तक का सफर कैसा रहा?
जवाब- यात्रा पूरी तरह से बढ़िया और आसान नहीं रही. उतार-चढ़ाव भी रहे हैं। लेकिन यहाँ अच्छे लोग भी है जिन्होंने मेरा अच्छा और सही मार्गदर्शन किया।
जैसा कि कहावत है, जहां चाह वहां राह। चीज़ें मेरे लिए अच्छी हो रही हैं और मैं एक सफल और मशहूर अभिनेत्री बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।

प्रश्न- मुकाबले से उबरने के लिए आपकी क्या रणनीति है क्योंकि फिल्म जगत में बहुत सारे नए कलाकार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
जवाब- जब मैं मुंबई आई थी तो मेरे पास ऐसी कोई रणनीति नहीं थी, न ही मैं अन्य नए लोगों से डरती हूं। मैं बस पूरी ईमानदारी से मेहनत करती हूं। मैं साहसी और आत्मविश्वासी हूं. मुझे खुद पर विश्वास है और मुझमें सफल होने की इच्छाशक्ति है। हर किसी की अपनी यात्रा और किस्मत होती है।

प्र.- बॉलीवुड में आपका आदर्श कौन है और क्यों?
जवाब- प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत। दोनों की पृष्ठभूमि गैर-फिल्मी है और दोनों ने अद्भुत सफलता हासिल की है। एक दिन मैं भी उनकी तरह पहचान बनाना चाहती हूं।

प्र.- आपके शौक क्या हैं? आप अपने आप को कैसे रिलैक्स देती हैं?
जवाब- मुझे डांस करना और नए लोगों से मिलना पसंद है। मैं योग करती हूं और सुबह-सुबह मेडिटेशन करती हूं। मैं पूजा भी करती हूं जिससे मेरा मन शांत रहता है।

 

तान्या मिश्रा ने बॉलीवुड में ताज़ा हवा के झोंके की तरह दी दस्तक

Categories
Actress

Tanyaa Mishra Exudes Breath Of Fresh Air In Bollywood

Tanyaa Mishra. Does the name ring a bell? Well,the pretty 23-years old model-actress from Gaya in Bihar is here to reign in Bollywood marquee. Atleast her  sincere efforts indicate in that direction. Tanyaa’s two music video albums Nakharo
tu and Mera ho jayega climbed well in the popularity chart.
A former IWAA Miss India finalist (in 5th position), Tanyaa has also done some  good ads including that of
Hindustan Petroleum. Let’s talk to Tanyaa who confides that she has meaningful talks going on with some big production houses (“I’ll announce the results soon,” she says smilingly) in her own words:
QUESTION- Give us some details about your early days. Were you interested in acting from your childhood?
ANSWER- It was my childhood dream to be an actress. Infact,I have been participating in school plays and dance competitions when I was 5 years old. I was telling others  about my desire to ve an actress but was advised to study.

Q.- How did you come to Mumbai?
ANS- Ohh! That’s an interesting story. My family wanted me to be a Chartered Accountant and I did pursue the course..But during all this time I was looking for a scope to come to Mumbai which I eventually got and shifted to Mumbai. Now here I’m in Mumbai determined to make my distinct mark in Bollywood.

Q.- How has been the journey from Bihar to Mumbai?
ANS- Well, the journey hasn’t been all purple and fine linen..There have been ups and downs. But there good people also who guided me well and right.
As they say, where there’s a will there’s a way. Things are looking up for me and I’m working hard to be a successful and famous  actress.

Q.- What’s your strategy to overcome the competion as there are lots of newcomers trying their luck in the film industry.
ANS- I didn’t have a strategy as such when I came to Mumbai, nor do I get scared of other newcomers. I simply work hard with all sincerity. I’m bold and confident. I believe in myself and I have the will to succeed. Everybody has his or her journey and destiny.

Q.- Who’s your idol in Bollywood and why?
ANS- Priyanka Chopra and Kangana Ranaut. Both have non-film background and Both have achieved amazing success. One day I want to be recognised like them.

Q.- What are your hobbies? How do you relax yourself?
ANS- I love dancing and meeting new people. I do yoga and early in morning I do meditation. I also worship which keeps my mind relaxed and calm.

 

Tanyaa Mishra Exudes Breath Of Fresh Air In Bollywood

 

Categories
celebrity News

70 देशों ने डॉ. संदीप मारवाह को अपने कल्चरल एम्बेसडर के रूप में नॉमिनेट किया !

वास्तविक सम्मान और पहचान यूं ही नहीं मिलती। काम के प्रति समर्पण, जुनून और आपने जो प्रयास किया है उसे हासिल करने का उत्साह एक दिन में नहीं आता है।
कला और संस्कृति के प्रति उनके अटूट समर्पण और असीम जुनून के एक उल्लेखनीय प्रमाण में, शीर्ष एंटरप्रेन्योर और शिक्षाविद् डॉ. संदीप मारवाह को एक अनोखे सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिसका दावा दुनिया में बहुत कम लोग कर सकते हैं। एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के सत्तर देशों ने डॉ. मारवाह को अपने सांस्कृतिक राजदूत के रूप में नामित करके उनके प्रति अपना विश्वास और प्रशंसा बढ़ाई है।
डॉ. मारवाह का मिशन यह है कि इन देशों और भारत के बीच कला और संस्कृति की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देना और आगे बढ़ाना, सीमाओं से परे समझ और प्रशंसा का एक पुल बनाना।
एक अग्रणी दूरदर्शी,
डॉ. मारवाह दूरदर्शी नेतृत्व और रचनात्मक कारोबार के एक प्रेरक उदाहरण के रूप में खड़े हैं। दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते फिल्म केंद्र, नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक के रूप में, उनकी विरासत 16 संपन्न स्टूडियो और 350 चैनलों में अंकित है जो 162 देशों में प्रसारित होते हैं। यह उल्लेखनीय इको सिस्टम तीन शिफ्टों में लगभग 17,000 मीडिया पेशेवरों को रोजगार देता है, और इसका प्रभाव आश्चर्यजनक रूप से 150,000 व्यक्तियों तक फैला हुआ है जो इस सिनेमाई चमत्कार की बदौलत अपनी रोजी रोटी कमाते हैं।
मारवाह स्टूडियो, उनके शानदार मुकुट का एक और रत्न, 50 से अधिक चैनलों के लिए आश्चर्यजनक 4,500 टेलीविजन कार्यक्रमों से जुड़ा रहा है और नौ विविध भाषाओं में 125 फीचर फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, स्टूडियो ने 5,000 ट्रेनिंग फिल्मों, 3300 शॉर्ट फिल्मों का योगदान दिया है और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैनलों के लिए कार्य किया है।
फिल्म और मीडिया में अग्रणी शिक्षा
डॉ. मारवाह की अदम्य भावना ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी) की स्थापना की, जो भारत का पहला निजी फिल्म स्कूल और देश में अपनी तरह का चौथा स्कूल था। 75 विभिन्न पाठ्यक्रमों में 145 देशों के 30,000 पेशेवरों को तैयार करने की गौरवपूर्ण विरासत के साथ, एएएफटी ने अब रायपुर में फिल्म, टेलीविजन और मीडिया यूनिवर्सिटी की शुरुआत की है।
डॉ. मारवाह ने एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के 69 देशों की सरकारों का आभार जताया है जिन्होंने उन पर भरोसा किया है। वह 7,500 शानदार कार्यक्रमों को याद करते हैं, जिसमें 156 देशों के आश्चर्यजनक रूप से 30 लाख लोगों ने भाग लिया था, यह सब मारवाह स्टूडियो की एकजुट भावना से संभव हुआ था। यह संस्थान अब भारत की समृद्ध कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत और उभरते मीडिया और मनोरंजन उद्योग की बेहतरीन खिड़की बन गया है।
इन 69 कल्चरल एम्बेस्डरशिप के माध्यम से, सांस्कृतिक आदान-प्रदान की एक सुंदर कड़ी उभरी है, जो इन देशों को भारत के दिल के करीब लाती है। इस उद्देश्य के प्रति डॉ. मारवाह की प्रतिबद्धता ने उन्हें दुनिया भर में यात्रा करने और इन विविध देशों के साथ भारत के संबंधों के बारे में जागरूकता और समझ फैलाने के लिए प्रेरित किया है।
डॉ. मारवाह इन 70 देशों के राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, राज्यपालों, मंत्रियों, राजदूतों और उच्चायुक्तों की सराहना करते हैं। साथ में, उन्होंने 69 अनूठे फ़ोरम का ताना-बाना बुना है, जिनमें से प्रत्येक फोरम संस्कृति, एकता और कूटनीति की शक्ति का प्रमाण है।
इन देशों के समूह में अफगानिस्तान, अर्मेनिया, अजरबैजान, बोस्निया, बहामास, बेलारूस, ब्राजील, बुल्गारिया, कंबोडिया, चिली, चीन, कोमोरोस, साइप्रस, चेक गणराज्य, क्यूबा, मिस्र, फिजी, गैबॉन, गाम्बिया, जॉर्जिया, जर्मनी, घाना, ग्वाटेमाला, ग्वाणा, हंगरी, आइसलैंड, ईरान, इराक, आयरलैंड, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, इज़राइल, लेबनान, लेसोथो, मालदीव, मलेशिया, मंगोलिया, मोंटेनेग्रो, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, नाइजीरिया, पनामा, पापुआ न्यू गिनी, पलाऊ, पराग्वे, पेरू, पोलैंड, रियासत मोंटे डी एग्रेला, रोमानिया, रूस, रवांडा, सेनेगल, सर्बिया, स्लोवाक, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, सूडान, ताजिकिस्तान, तूनीशिया, तुर्कमेनिस्तान, त्रिनिदाद एंड टोबैको, उज्बेकिस्तान, उरुग्वे, वेनेज़ुएला, वियतनाम, वेल्स, दक्षिण कोरिया , डीपीआर कोरिया, मॉरीशस शामिल हैं। यह लिस्ट उस वैश्विक पहचान की प्रतीक है जिसे डॉ. मारवाह ने हासिल किया है, जिससे एक सच्चे वैश्विक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में उनकी भूमिका मजबूत हुई है।
डॉ. मारवाह की असाधारण यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करती है, हमें याद दिलाती है कि कला, संस्कृति और मीडिया शक्तिशाली पुल हैं जो देशों को जोड़ सकते हैं और दुनिया भर में दोस्ती और समझ के स्थायी बंधन को बढ़ावा दे सकते हैं।

70 देशों ने डॉ. संदीप मारवाह को अपने कल्चरल एम्बेसडर के रूप में नॉमिनेट किया !