लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त मुंबई के एसआर स्टूडियो में संपन्न किया गया है। इस फिल्म का संगीतमय भव्य मुहूर्त पर पॉपुलर सिंगर खुशबू राज मधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड करके किया गया, जोकि बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म के सभी गीत के बोल एवं संगीत बेहतरीन बनाये जा रहे हैं, जिसे हर कोई संगीतप्रेमी बड़े चाव से देख व सुन सकता है। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक एवं फिल्म के प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित रहे, साथ ही इस मौके पर कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आए हुए सभी अतिथियों ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की अपार सफलता की कामना की। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता निर्देशक ने आए हुए सभी अतिथियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही फिल्म ‘माई के दुलारी’ की शूटिंग आगामी 15 सितंबर से उत्तर प्रदेश के आगरा एवं आसपास के क्षेत्रों व गाँवों में की जाएगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश प्रधान सक्सेना, हेमा प्रधान सक्सेना हैं। को-प्रोड्यूसर वरुण ओझा हैं। लेखक व निर्देशक धीरेंद्र अग्रवाल हैं। संवाद संजय महतो ने लिखा है। डीओपी अभिषेक सिंह, संगीतकार साजन मिश्रा, राहुल यादव, गीतकार शेखर मधुर, देव आनंद, यादव नीरज हैं। डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर सुयोग आर रिजाल, आर्ट डायरेक्टर शैलेन्द्र चौरसिया हैं। प्रोडक्शन रोहित चौहान कर रहे हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार लाडो मधेशिया, शालू सिंह, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, अयाज खान आदि हैं।
गौरतलब है कि स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। भव्य पैमाने पर बनने जा रही महान पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलारी’ में केंद्रीय भूमिका में करोड़ो दिलों की धड़कन सिंगर एक्टर लाडो मधेशिया हैं और उनकी नायिका शालू सिंह हैं। बता दूँ कि निर्माणाधीन इस फिल्म के लेखक निर्देशक धीरेंद्र अग्रवाल ने इसके पहले बाबू जी के चाही दुल्हनिया का निर्देशन किया था, जिसमें लाडो मधेशिया और नायिका शालू सिंह की जोड़ी नजर आएगी। डायरेक्टर, हीरो और हिरोइन की यह तिकड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
राकेश प्रधान सक्सेना, हेमा प्रधान सक्सेना की फिल्म ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न
आज युवाओं में बेरोजगारी को लेकर बड़ी चिंता है और मजबूरीवश उन्हें देश छोड़कर विदेशों में नौकरी के लिए जाना जाता है। इसी ज्वलंत विषय पर निर्माता थतीकोंडा आनंदम बाला कृष्ण ने एक तेलगु फ़िल्म “विश्वक” बनाई है जो ज़ी5 पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है।
नए नए विचार रखने वाला एक ग्रेजुएट युवा विश्वक अपना एक व्यवसाय शुरू करना चाहता है और अपने गांव में ही बसना चाहता है। हालांकि, उसके पिता और निवेशक उसे विदेश शिफ्ट होने की सलाह देते हैं। ऐसी सिचुएशन में वह नवजवान क्या करता है? यह फ़िल्म इसी बारे में है।
फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि विश्वक एक मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का है। उसके माता-पिता उसे समाज में अपनी प्रतिष्ठा के लिए और बेहतर काम करने के लिए विदेश भेजना चाहते हैं। लड़का विदेश नहीं जाना चाहता क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के द्वारा उसे ताने सुनने को मिले हैं कि आर्थिक तंगी के कारण वह विदेश जाने वाला है। लेकिन आखिरकार वह अपने माता-पिता के दबाव के कारण विदेश जाने का फैसला करता है।
एक दिन, विदाई पार्टी में उसका एक दोस्त रघु उसे प्रेरित करता है कि दूसरे देशों में काम करने से बेहतर होगा कि वह भारत में ही बस जाए और उसी निवेश करने के पैसे के साथ भारत मे कुछ शुरू करे। विश्वक अपनी राय बदल लेता है और भारत में ही रहना चाहता है. विश्वा के पिता
उसके फैसले को स्वीकार नहीं करते लेकिन वह अपने पिता को चुनौती देता है कि वह भारत में अपना काम साबित कर के दिखाएगा। वह एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित करता है और निवेशकों को ढूंढना शुरू करता है। अब आगे क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।
यह जबरदस्त तेलगु फ़िल्म विश्वक ज़ी5 पर उपलब्ध है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
लिंकhttps://www.zee5.com/movies/details/vishwak/0-0-1z5368132
बता दें कि गोल्डन डक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी तेलगु फ़िल्म विश्वक के निर्देशक वेणु मुल्कला, डीओपी प्रदीप देव, संगीतकार सत्या सागर पोलम, एडिटर के विश्वनाथ हैं। यह फ़िल्म युवाओं से जुड़ी कई समस्याओं को दर्शाती है जैसे बेरोजगारी, बेकारी, तनाव, संघर्ष, डिप्रेशन इत्यादि। इस फ़िल्म में एक बेहतरीन सन्देश यह है कि कैसे हम बेरोजगारी और विदेश में नौकरी करने की परेशानियों का समाधान निकाल सकते हैं।
बेरोजगारी की समस्या पर एक बेहतरीन तेलगु फ़िल्म है “विश्वक”, Zee5 पर ज़रूर देखें
Note: As per the latest survey, the Marathi film industry is experiencing a significant boost in business and popularity. The increased demand and success of Marathi films have prompted production houses to explore new opportunities. One such production house, SS Creation, has taken an ambitious step by deciding to produce films in both Telugu and Marathi languages simultaneously.
In a recent announcement, SS Creation revealed its upcoming projects: two Marathi films titled “ROPE” and “GOA DIARIES.” These two movies will be helmed back to back by the talented director Surya, who has already made a name for himself in the industry.
The producers of SS Creations are SAINAGARAJ and SRUJANA
Director Surya’s creative journey has been diverse and impressive. He began with short films, which garnered attention and recognition in various film festivals. His foray into music albums and advertising films further showcased his versatility and talent. Most notably, Surya received widespread acclaim for his recent venture, a commercial Marathi film titled “TI MAJHI PREM KATHA.”
With a proven track record and a vision to contribute to both the Telugu and Marathi film industries, SS Creation’s decision to collaborate with Director Surya on these two Marathi films seems promising. As the audience eagerly awaits the release of “ROPE” and “GOA DIARIES,” expectations are high for compelling storytelling, exceptional performances, and engaging cinematic experiences.
As the Marathi film industry continues to flourish, such initiatives by production houses and directors will undoubtedly contribute to its growth and success in the contemporary entertainment landscape.
SS Creation Revealed Its Upcoming Projects Two Marathi Films Titled ROPE And GOA DIARIES
विश्व स्तर पर भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात को बढ़ावा देने वाली अपेक्स ट्रेड बॉडी जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेईपीसी) ने दुनिया के अग्रणी देशों को बेहतरीन भारतीय आभूषणों की झलक दिखाने के लिए ‘इंडिया इवनिंग’ का आयोजन किया।
आभूषणों की चमक से झिलमिलाती इस संध्या में भाग लेने के लिए दुनिया भर के कई देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित राजदूतों, उच्चायुक्तों और कारोबारी बिरादरी को आमंत्रित किया गया। माननीय केंद्रीय विदेश एवं शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। दुनिया भर के ६० से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनयिकों के अलावा उपस्थित होने वाले प्रमुख लोगों में जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह; जीजेईपीसी के वाइस चेयरमैन श्री किरीट भंसाली और जीजेईपीसी में प्रमोशन और मार्केटिंग के संयोजक श्री मिलन चोकशी के नाम प्रमुख हैं।
इस रंगारंग भव्य आयोजन की अहमियत उस समय और बढ़ गई, जब जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह ने भारत की डायमंड, जैम और ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जीजेईपीसी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (मिस इंडिया वर्ल्ड 2017, अभिनेत्री, युवा आइकन) के नाम का एलान किया। जीजेईपीसी को नोडल एजेंसी बनाकर भारत सरकार ने रत्न और आभूषण व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से हीरे, रत्न और आभूषण व्यवसाय में ५००० वर्षों की हस्तनिर्मित बेहतरीन डिजाइनों का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्कृष्ट और अनूठी कृतियों के प्रदर्शन की सुविधा के लिए भी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
इंडिया इवनिंग का मुख्य आकर्षण फैशन शो था, जिसमें मानुषी छिल्लर शोस्टॉपर थीं। माननीय केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत का विदेश मंत्रालय जीजेईपीसी के साथ मिलकर काम कर रहा है और उभरते बाजारों में कारोबार के नए समीकरण की खोज में सहायता प्रदान कर रहा है। अफ्रीका और मध्य-लैटिन अमेरिका जैसे अप्रयुक्त बाजारों का पता लगाने के लिए मैं जीजेईपीसी को प्रोत्साहित करता हूं। इसके अलावा, जीजेईपीसी ने दुबई में इंडिया ज्वेलरी एक्सपोज़िशन सेंटर (आईजेईएक्स) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जो एक ऐसा शानदार प्रदर्शनी मंच है, जहां पूरे साल आयोजन किए जाते हैं। सम्मानित राजदूतों के समर्थन और सहयोग से अन्य देशों में भी इसी तरह के मॉडल की खोज की जा सकती है। यह सामूहिक साझेदारी नए अवसरों, नवीन विचारों और स्थायी गठबंधनों का वादा करती है।’’
जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर सुश्री मानुषी छिल्लर ने इस अवसर पर कहा, ‘‘रत्नों और आभूषणों की दुनिया में उत्कृष्टता की पहचान कायम करने वाली संस्था जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर बनकर मुझे बहुत खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है। भारत की समृद्ध विरासत और अद्वितीय शिल्प कौशल ने सदियों से दुनिया को हैरान किया है। जीजेईपीसी ब्रांड एंबेसडर के रूप में, मैं हमारे आभूषण उद्योग की अविश्वसनीय प्रतिभा को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए तैयार हूं। आभूषण हमारी विरासत, संस्कृति और भावनाओं का प्रतिबिंब हैं, ये लोगों को जोड़ते हैं और स्थायी यादें बनाते हैं। मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं हमारी ज्वैलरी इंडस्ट्री की कलात्मकता, रचनात्मकता, डिज़ाइन उत्कृष्टता और नवीनता को बढ़ावा दे सकूं, क्योंकि इनकी बदौलत ही हमारी इंडस्ट्री ने दुनियाभर में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है।’’
—मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे
जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भारत की डायमंड, जैम और ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए
बॉलीवुड में एक ऐसी कलाकार आयी, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अद्वितीय कला के दम पर अपनी पहचान बनाई। पूनम झावर को ‘ओ माय गॉड’ फेम अभिनेत्री के रूप में पहचाना जा रहा है क्योंकि अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाई थी। तो वहीं सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी के साथ उन्होंने मशहूर गाने ‘ना कजरे की धार’ में अप्रतिम सौंदर्य का जादू बिखेरा।
अब तक कुंवारी अभिनेत्री व फिल्म निर्मात्री पूनम झावर को अतुल राष्ट्रीय पुरस्कार और अब्दुल कलाम पुरस्कार जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुका है।
पूनम झावर ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जहां उन्होंने कई ऐड फिल्म और कैटलॉग में अपनी मौजूदगी बनाई। लेकिन उनकी प्रतिभा और सुंदरता ने बॉलीवुड के फिल्मकारों की नजर खींची, और उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में उभारा। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘मोहरा’ में अभिनय की शुरुआत की, जहां उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ अपनी जोड़ी बनाई। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार, रवीना टंडन, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया। इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में पहचान दिया।
एक एड शूट करते हुए उन पर ‘मोहरा’ के निर्माता की नजर पड़ी और उनका चयन किया गया।
‘मोहरा’ के अलावा, पूनम झावर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। वहां उन्होंने ममूटी जैसे कलाकारों के साथ कई सफल फिल्मों में अभिनय किया।
बॉलीवुड में पूनम झावर ने ‘आंच’ जैसी फिल्म के निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। यह फिल्म उत्तरप्रदेश के माहौल पर आधारित थी और राज्य सरकार से सब्सिडी भी मिली। उनकी इस फिल्म में नाना पाटेकर, परेश रावल और आयशा जुल्का जैसे सफल कलाकारों ने काम किया है। ‘आंच’ को क्रिटिक्स की अच्छी समीक्षा मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा व्यापार किया, खासकर उत्तर भारत में इसे अधिक पसंद किया गया।
साथ ही पूनम एक और हिंदी फिल्म ‘रोड टू संगम’ की लाइन प्रोड्यूसर रहीं हैं जिसका निर्देशन अमित राय ने किया था एवं फिल्म में परेश रावल और ओम पुरी ने अभिनय किया था।
पूनम ने कई म्यूजिक अलबम में भी काम किया और मराठी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। ‘सन्दरची माया’ मराठी फिल्म का निर्माण भी उन्होंने किया है।
इसके अलावा, पूनम झावर ने गायिका के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने ‘आंच’ फिल्म के गाने ‘सुन मेरी रानी’ में नाना पाटेकर के साथ अपनी मीठी आवाज की प्रस्तुति दी। पूनम ने अन्य दो संगीतमय फिल्मों ‘दीवाना हूं मैं तेरा’ और ‘द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट’ में अभिनय किया है।
वर्तमान में, पूनम झावर एक उद्यमी के रूप में इवेंट प्रबंधन उद्योग में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं। उनकी कंपनी, ड्रीम कैचर, मुंबई में ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ और ‘ड्रीम कैचर फिल्म अवॉर्ड्स नाइट’ जैसी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इन आयोजनों में लगभग सभी बड़े सितारे उपस्थित होते हैं।
इसके अलावा, उनकी कंपनी का नया उद्यम है ‘ओ माय देवता’, जहां वे फैशन और भक्ति का एक अद्वितीय संयोजन पेश करेंगी। इसके तहत, पूनम नए भक्तिमय फैशन और भक्ति संगीत की शुरुआत करेंगी।
पूनम झावर की कला, फिल्म निर्माण कौशल और उद्यमी भावना ने उन्हें उच्च प्रशंसा और सम्मान का हकदार बनाया है। आगामी परियोजनाओं में पूनम अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रशंसकों के दिलों पर एक बार फिर राज करने वाली हैं।
इंस्टाग्राम :
https://www.instagram.com/poonamjhawer/?hl=en
कई फिल्म और म्यूजिक अलबम में जलवा बिखेरने आ रही हैं कुँवारी अभिनेत्री पूनम झावर